वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए बेस्ट एजुकेशन थीम

दोस्तों क्या आप अपने कॉलेज और इंस्टिट्यूट education website के लिए Best Education Theme In Hindi, Best Education WordPress Theme, WordPress education theme or LMS Theme सर्च कर रहे है?

यहाँ पर हमने Best Education WordPress Themes or LMS (Learning Management System) को लिस्टेड किया है जो आपके Education, Online Learning Platform sites के लिये उपयोगी साबित होगी है। क्योंकी इन वेबसाइट में कुछ विशेष फीचर जैसे स्लाइडर, फीचर सेक्शन, सर्विस सेक्शन, डेली न्यूज़ इत्यादि दिए गए है जिसमे आप अपने स्कूल कॉलेज की इनफार्मेशन आकर्षक तरीके से दर्शाया गया है।

इन वेबसाइट को विशेष रूप से स्कूल, कॉलेज और Online Learning Platform को ध्यान में रखकर बनायीं है जिनका उपयोग करके schools, colleges, Kindergarten, daycare, Universities, private tutors, online training, Online Learning कोचिंग इंस्टिट्यूट और Education related किसी भी प्रकार के वेबसाइट के लिए उपयोग कर सकते है।

Learning Management System(LMS ) Theme क्या होता है

Learning Management System Theme एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म होता है जहा पर ऑनलाइन लर्निंग को मैनेज किया जाता है। इस सिस्टम में अलग अलग टाइप के स्टूडेंट के हिसाब से अलग अलग कोर्स को मैनेज किया जाता है। इसमें ऑनलाइन क्विज और सर्टिफिकेशन की सुविधा भी प्रदान करता है। इसमें ई-कॉमर्स वेबसाइट भी होती है जिसे स्टूंडेंट आसानी से कोर्स खरीद सके और पेमेंट कर सके।

बेस्ट एजुकेशन वर्डप्रेस थीम – Best Education WordPress Themes in Hindi

1.Academica Pro

यह एक मल्टीपर्पज़ थीम है Academica Pro 3.0 स्कूल, कॉलेज , ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म, कोचिंग, कॉर्पोरेट और NGO के लिए एक परफेक्ट थीम है । इस थीम का उपयोग बिज़नेस या कॉर्पोरेट के लिए भी बना सकते है।

यह थीम एक इमेज स्लाइडर के साथ आती है जहा पार आप पाने कोर्सेज और जो भी फैसिलिटी प्रोवाइड की जा रही है उसका इमेज स्लाइडर कर सकते है जिसे ज्यादा ज्यादा विजिटर आकर्षित होंगे। इसमें दिए गए ब्लॉग और मैगज़ीन थीम की तरह कंटेंट का रिप्रजेंटेशन इसको और अधिक बेहतर बनता है। इसमें दिए गए लेफ्ट और राइट साइडबार जहा पर आप ज्यादा से ज्यादा कंटेंट और इनफार्मेशन शेयर कर सकते है।

इस थीम के मुख्या फीचर निम्न है –

  • थीम ऑप्शन पैनल जिसके द्वारा आप थीम को मैनेज कर सकते है इससे आप कई सारे फीचर को इनेबल और डिसएबल कर सकते है।
  • यह थीम ४ पेज लेआउट के साथ आती है।
  • यह थीम विसुअल कस्टोमिज़ेर के साथ आती है।
  • यह थीम वो कॉमर्स सपोर्ट के साथ आती है।

2.Eduma | Education WordPress Theme

ऐडुमा थीम एक पॉपुलर प्रीमियम थीम है एजुकेशन थीम है। यह थीम एजुकेशन वेबसाइट के लिए बेस्ट है।
इस थीम को मुख्यतः educational web, LMS, Training Center, Courses Hub, College, Academy, University, School, Kindergarten के लिए बनाया गया है । इस थीम के साथ कई सारे ऑनलाइन लाइन लर्निंग ऑप्शन के साथ आते है जो की इस थीम को बहुत ही अलग बनाते है। यह थीम Elementor थीम है जिसके कारण आप इसको आसानी से कस्टमाइज कर सकते है। यह एक लाइट वेट और फ़ास्ट थीम है। या थीम इजी तो उसे और यूजर फ्रिन्ड्ली थीम है। इस थीम को कोई नया यूजर भी आसानी से मैनेज कर सकता है। इस थीम को मैनेज करने के लिए आपको coding के नॉलेज की जरूरत भी नहीं है।

3.WPLMS Learning Management System


WPLMS Learning Management System लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम वर्डप्रेस थीम है। इस थीम के द्वारा आप आसानी से School, MOOC, अकादमी, आदि website आसानी से बना सकते है । WPLMS थीम सभी प्रकार की Educational Training Centers, Corporate trainings, Coaching centers, Course tutors, College, Academy, University, School and MOOC वेबसाइट के लिए बहुत ही उपयुक्त और उपयोगी थीम है । WPLMS की मदद से आप Udemy.com, Coursera.com के जैसा अपनी भी एक eLearning academy बना सकते है। यह एक बहुत ही flexible और Customizable WordPress theme है।

4. Masterstudy – Education WordPress Theme

Masterstudy – Education WordPress थीम एक complete लर्निंग सिस्टम है। Education WordPress theme एलेमेंटर के साथ कपीटाब्ले है जिससे आप इसको आसानी से कस्टमाइज कर सकते है। Masterstudy थीम के द्वारा आप एक ही जगह से सभी फीचर और आस्पेक्ट को कण्ट्रोल कर सकते है। इस थीम को customize और manage करना बहुत ही आसान है।

5. Coaching WordPress Theme

Coaching WordPress themeवक्ताओं, आकाओं, प्रशिक्षकों, चिकित्सक, और प्रशिक्षण, प्रशिक्षकों के लिए एक आश्चर्यजनक, flexible और multipurpose WP theme है। यह थीम speakers, mentors, trainers, therapists, and training, coaches परफेक्ट थीम है । कोचिंग थीम बहुत ही सुंदर और अट्रैक्टिव डिज़ाइन के साथ आती है जो की आपकी वेबसाइट के विजिटर को कभी ना भूलने वाला एक्सप्रिएंस प्रदान करता है जिसे की विजिटर बार बार आपकी वेबसाइट पर आता है।

इन्हे भी पढ़े –

Leave a Comment