बेस्ट वर्डप्रेस ऐंटी स्पैम प्लगइन लिस्ट

आप एक वर्डप्रेस वेबसाइट ओनर है तो आपने अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर होने वाली स्पैमिंग से परेशान है और उसको फिक्स करने के लिए आप  Best WordPress Antispam Plugins की ढूढ़ रहे है? Antispam plugin आपके blog या website पर bots द्वारा किये comment को block करता है। हमने इस आर्टिकल में आपके लिए पॉपुलर उपयोगी Best WordPress Plugin की लिस्ट तैयार की है जिसके उपयोग द्वारा आप इस WordPress Spamming इशू से छुटकारा पा सकते है

Spam क्या होता है

स्पैम अनवांटेड कमेंट और ईमेल होते है जो ऑटोमेटिकली किस बोट्स द्वारा भेजे जाते है आपके इनबॉक्स और वर्डप्रेस कमेंट में आते है जिनके ऊपर कोई रोक टोक नहीं होती है उससे स्पैमिंग कहते है | वैसे तो इंटरनेट पर हर जगह स्पैम होता है जैसे वर्डप्रेस कमेंट ईमेल और फेसबुक, व्हाट्सप्प आदि। लेकिन इन दो प्लेटफार्म में spam बोहोत ज्यादा होता है और खासतौर पर e-mail में। इंटनेट पर अध्ययन से पता चला कि हर रोज कम से कम 100 अरब spam mail भेजी जाती है।

Spam Comments आपकी WordPress hosting पर unnecessary space लेते है जिससे आपकी database की size बढ़ जाती है और यह आपके website loading speed को प्रभावित करती है | Loading Speed Slow भी हो सकती है |

Best WordPress Antispam Plugins

1. Akismet Anti-Spam

akismet Antispam Plugin WordPress Plugin directory में सबसे popular plugin है। इस प्लगइन को वर्डप्रेस की पेरेंट कंपनी  Automattic द्वारा developed किया गया है। Akismet WordPress plugin ब्लॉग पर spam comments और pingback को रोकता है। यह Spam Comment को रोकने के लिए best anti spam plugin है। क्यूंकि यह प्रत्येक घंटे 7 लाख spam comments को ब्लाक करता है। ये सबसे पॉपुलर और उपयोगी प्लगइन है जो ज्यादातर वेबसाइट द्वारा उपयोग में लाया जाता है

2.Antispam Bee

Antispam Bee एक free WordPress plugin है जिसे आप personal and commercial use के लिए उपयोग कर सकते है। Antispam Bee आपकी WordPress blog या website पर spam comments and trackbacks को प्रभावी ढंग से ब्लॉक करता है। Antispam Bee plugin में तो आपको किसी तरह के रजिस्ट्रेशन और API Key की जरूरत नहीं है। गुडबाय को अपने WordPress ब्लॉग या वेबसाइट पर स्पैम टिप्पणी करने के लिए कहें। Antispam Bee बिना किसी कैप्चा के और बिना किसी थर्ड पार्टी को व्यक्तिगत जानकारी भेजे बिना ब्लॉक करता है। यह नि: शुल्क, विज्ञापन-मुक्त और 100% GDPR अनुरूप है।

3.WordPress Zero Spam

यह एक plug and play WordPress Antispam Plugin है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की Settings की जरूरत नहीं पडती है। बस इसे अपने site में install और activate करें और इसका इसका उपयोग करे । WordPress Zero Spam plugin बिना किसी configuration or setup के आपके site पर spam comments और registration को automatically block करता है।

4.Spam protection, AntiSpam, FireWall by CleanTalk

CleanTalk एक cloud-based service है जो 14 day trial service provide करता है, इसके बाद आपको Premium Service के लिए $8 per year fees देनी होगी । इसमें बहुत सारे सारे उपयोगी features है। इसकी मदद से आप comments, registration, contact form, WooCommerce orders, newsletters, आदि Spam monitor कर सकते है। यह Spam evaluate के लिए Akismet की तरह cloud-based service का उपयोग करता है, Clean Talk में आप अपनी खुद की blacklists बना सकते हैं।

इन्हे भी पढ़े –

बेस्ट इमेज ऑप्टिमाइजर प्लगइन लिस्ट

5 बेस्ट रिलेटेड पोस्ट प्लगइन लिस्ट

Autoptimize Plugin क्या है और इसको कैसे कॉन्फ़िगर करते है

बेस्ट वर्डप्रेस बैकअप प्लगइन हिंदी

बेस्ट फ्री वर्डप्रेस स्लाइडर प्लगइन लिस्ट

ये  Best WordPress Antispam Plugins है जो आपके blog को spam free करने में मदद कर सकती है। दोस्तों जो सबसे पॉपुलर Plugin है वो है Akismet Anti-Spam आप इसका उपयोग कर सकते है |

1 thought on “बेस्ट वर्डप्रेस ऐंटी स्पैम प्लगइन लिस्ट”

Leave a Comment