बेस्ट ब्लॉग्गिंग वर्डप्रेस थीम लिस्ट

दोस्तों अगर आप best Blogging Theme In Hindi थीम सर्च कर रहे है और सिंपल दिखने वाला ब्लॉग बनाना चाह रहे है तो आप एक दम सही जगह पर आये है यहाँ पर आपको एक से बढ़कर एक सिंपल ब्लॉग्गिंग थीम की लिस्ट मिलेगी । यहाँ पर लिस्टेड सभी थीम टेस्टेड और मैंने खुद अपनी अलग अलग वेबसाइट पर उसे की है इसलिए उनकी क्वालिटी एक दम उच्च क्वालिटी की है ।

यहाँ हमने बेस्ट सिंपल ब्लॉग्गिंग थीम Best Blogging Theme Hindi प्रोवाइड करने की कोशिश की है ज्यादातर लोग Simple Blogging Theme थीम अपने साइट पर उपयोग करना चाहते है लेकिन वो लोग search नहीं कर पाते है इस Micro Niche Blogging Theme थीम का उपयोग करके आप माइक्रो निश ब्लॉग जैसे – सरकारी नौकरी, रिजल्ट, GK, Quotes, शायरी अदि से सम्बंधित निश होतो इन सभी निश के लिए ये थीम बेस्ट है ।

बेस्ट ब्लॉग्गिंग फ्री वर्डप्रेस थीम डाउनलोड – Free Best Blogging Theme Download

1. Blogus WordPress Theme –

ब्लॉगस एक तेज़, साफ़, आधुनिक दिखने वाली वर्डप्रेस थीम है इसक उपयोग आप लोग समाचार पत्रिका, मैगज़ीन में भी कर सकते है । Blogus theme in hindi थीम पूरी तरह से विजेटीकृत है, इसलिए उपयोगकर्ता उपयोग में आसान विजेट का उपयोग करके सामग्री का प्रबंधन कर सकते हैं।

यह थीम आज के टाइम की बहुत ही पॉपुलर वर्डप्रेस थीम है 20000 से ज्यादा लोगो ने इस थीम का उपयोग करके अपनी ब्लॉग्गिंग वेबसाइट को बनाया है और उनकी वेबसाइट ने बहुत ही अच्छी रैंकिंग को पाने में सफल रही है । यह थीम बहुत सारे फीचर के साथ आती है जो की एक ब्लॉगर के लिए जरूरी है ।


ब्लॉगस समाचार, समाचार पत्र, पत्रिका, प्रकाशक, ब्लॉग, संपादक, ऑनलाइन और गेमिंग पत्रिकाएं, न्यूज़पोर्टल, व्यक्तिगत ब्लॉग, समाचार पत्र, प्रकाशन या समीक्षा साइट और किसी भी क्रिएटिव वेबसाइट के लिए अच्छी है। ब्लॉगस SEO फ्रेंडली, WPML, गुटेनबर्ग, अनुवाद और RTL के लिए तैयार है।

ब्लॉगस ब्लॉग्गिंग थीम की प्रमुख विशेषताएं निम्न है –

  • इस थीम पूरी तरह से कस्टोमिज़ाबले है
  • AMP रेडी थीम है
  • यह थीम प्री बिल्ड डेमो के साथ आती है
  • इस थीम का उपयोग करके आप सिंगल क्लिक में अपनी वेबसाइट रेडी कर सकते है
  • इस थीम सर्च इंजन फ्रेंडली है
  • यह पूरी तरह से responsive theme है और मोबाइल फ़ोन में बहुत ही सुन्दर दिखती है
  • यह थीम बहुत ही lightweight व fast है

2. Blogier WordPress Theme –

ब्लॉगियर थीम विशेष रूप से ब्लॉगर को ध्यान में रखकर बनाया गया है इसकी लोडिंग स्पीड बहुत तेज है , इसको आधुनिक तरीके से डिज़ाइन किया गया है । blogier theme in hindi यह थीम देखने में बहुत ही सुन्दर दिखती है और ब्लोग्गेर्स की हर एक रेक्विरेमेंट को पूरी करती है । यह थीम पूरी तरह से विजेटीकृत है, इसलिए उपयोगकर्ता उपयोग में आसान विजेट का उपयोग करके सामग्री का प्रबंधन कर सकते हैं। ब्लॉगियर गतिशील समाचार, समाचार पत्र, पत्रिका, प्रकाशक, ब्लॉग, संपादक, ऑनलाइन और गेमिंग पत्रिकाएं, न्यूज़पोर्टल, व्यक्तिगत ब्लॉग, समाचार पत्र, प्रकाशन या समीक्षा साइट और किसी भी रचनात्मक वेबसाइट के लिए उपयुक्त है। ब्लॉगर SEO फ्रेंडली, WPML, गुटेनबर्ग, अनुवाद और RTL के लिए तैयार है।

इस ब्लॉग्गिंग थीम की प्रमुख विशेषताएं निम्न है –

  • इस थीम पूरी तरह से कस्टोमिज़ाबले है
  • इस थीम सर्च इंजन फ्रेंडली है
  • इस ब्लॉग्गिंग थीम में कई प्रकार की टाइपोग्राफी प्रदान की गई है
  • यह पूरी तरह से responsive theme है और मोबाइल फ़ोन में बहुत ही सुन्दर दिखती है
  • यह थीम बहुत ही lightweight व fast है

3. Blogmate WordPress Theme –

BlogMate, एक बहुत ही सुन्दर थीम है जो की ब्लोग्गेर्स की लिए सबसे अच्छी ब्लॉग्गिंग थीम में से एक है । यह Bloglo का एक चाइल्ड थीम है, इस थीम की मुख्या आकर्षण इसका एनिमेटेड बैकग्राउंड पैटर्न है और यह एक बॉक्स डिज़ाइन में आता है। यह हॉरिजॉन्टल ब्लॉग लिस्ट के साथ आता है , यह रंगों और टाइपोग्राफी के लिए बहुत सारे ऑप्शन प्रदान करता है। यह थीम लाइट वेट और फ़ास्ट है ।

BlogMate प्रे डिज़ाइन के साथ आती है और आप इसके प्रे डिज़ाइन डेमो को सिंगल क्लिक के साथ इनस्टॉल कर सकते है इसके साथ ही यह न्यूज़ पेपर, समाचार पत्रिका, के लिए भी बेस्ट वर्डप्रेस थीम है। यह थीम व्यक्तिगत और बहु-लेखक ब्लॉगर्स के लिए बिल्कुल सही, यह समाचार, पत्रिकाओं, ब्लॉग और क्रिएटिव साइटों के लिए बहुत ही बढ़िया है । SEOअनुकूल, WPML, गुटेनबर्ग, WooCommerce और RTL तैयार, यह विभिन्न सामग्री प्रकाशकों और ऑनलाइन पत्रिकाओं के लिए उपयुक्त है।

Blogmat ब्लॉग्गिंग थीम की प्रमुख विशेषताएं निम्न है –

  • इस थीम गुटेनबर्ग प्लगइन के कम्पेटिबल है
  • यह थीम सर्च इंजन फ्रेंडली और आपकी वेबसाइट को उच्च रैंक प्रदान करने के सक्षम है
  • इस थीम हॉरिजॉन्टल ब्लॉग्गिंग लिस्ट शैली में बानी है
  • यह पूरी तरह से responsive theme है और अन्य डिवाइस बहुत ही सुन्दर दिखती है
  • यह थीम बहुत ही lightweight व fast है

4. Bloglo Blogging Theme –

ब्लॉगलो एक बहुत ही सुन्दर डिज़ाइन के साथ आता है । यह थीम बहुत सारे प्रे डिज़ाइन डेमो के साथ आता है जिसे आप सिंगल क्लिक में इम्पोर्ट कर सकते है ।यह थीम एक लाइट वेट फ़ास्ट, मध्यम और पूरी तरह से कस्टोमिज़ाबले ब्लॉग है इस थीम का उपयोग आप ब्लॉग्गिंग और न्यूज़ वेबसाइट बनाने में आ सकता है । यह थीम बहुत सरे विकल्पों के साथ अपनी साइट के रंग और टाइपोग्राफी को पूरी तरह से कस्टमाइज कर सकते है । ब्लॉगलो को स्पेशली , समाचार पत्र, पत्रिका, ब्लॉग, प्रकाशक, प्रकाशन, संपादक, ऑनलाइन और गेमिंग पत्रिकाएं, व्यक्तिगत ब्लॉग, समाचार पोर्टल या समीक्षा साइट और किसी भी रचनात्मक साइट के लिए बनाया गया है। ब्लॉगलो SEO अनुकूल, WPML, गुटेनबर्ग, WooCommerce, अनुवाद और RTL के लिए तैयार है।

Bloglo ब्लॉग्गिंग थीम की प्रमुख विशेषताएं निम्न है –

  • इस थीम गुटेनबर्ग प्लगइन के कम्पेटिबल है
  • यह थीम सर्च इंजन फ्रेंडली और आपकी वेबसाइट को उच्च रैंक प्रदान करने के सक्षम है
  • इस थीम हॉरिजॉन्टल ब्लॉग्गिंग लिस्ट शैली में बानी है
  • यह पूरी तरह से responsive theme है और अन्य डिवाइस बहुत ही सुन्दर दिखती है
  • यह थीम बहुत ही lightweight व fast है

5. Blogvi WordPress Theme –

ब्लॉगवी एक विशेष कलरफुल रंग थीम है इसमें कंटेंट बॉक्स के साथ ही साइडबार भी दिया हुआ है । ब्लॉगलो की एक चाइल्ड थीम है। यह थीम एक हॉरिजॉन्टल ब्लॉग सूची शैली प्रदर्शित करती है जो की देखने में बहुत सुन्दर लगता है इसको यूजर अपने पसंद के रंग और टाइपोग्राफी कस्टोमिजाशं विकल्प प्रदान करती है। ब्लॉगवी हल्का, मध्यम और अनुकूलन योग्य समाचार पत्रिका वर्डप्रेस थीम है। यह ब्लॉगर और बहु-लेखक ब्लॉगर्स और सामग्री प्रकाशकों के लिए आदर्श है। ब्लॉगवी गतिशील समाचार, समाचार पत्र, पत्रिका, ब्लॉग, प्रकाशक, प्रकाशन, संपादक, ऑनलाइन और गेमिंग पत्रिकाएं, व्यक्तिगत ब्लॉग, समाचार पोर्टल या समीक्षा साइट और किसी भी रचनात्मक साइट के लिए उपयुक्त है। Blogvi SEO फ्रेंडली, WPML, गुटेनबर्ग, WooCommerce, अनुवाद और RTL के लिए तैयार है।

Blogvi ब्लॉग्गिंग थीम की प्रमुख विशेषताएं निम्न है –

  • इस थीम गुटेनबर्ग प्लगइन के कम्पेटिबल है
  • यह थीम सर्च इंजन फ्रेंडली और आपकी वेबसाइट को उच्च रैंक प्रदान करने के सक्षम है
  • इस थीम हॉरिजॉन्टल ब्लॉग्गिंग लिस्ट शैली में बानी है
  • यह पूरी तरह से responsive theme है और अन्य डिवाइस बहुत ही सुन्दर दिखती है
  • यह थीम बहुत ही lightweight व fast है

6. Iconic One WordPress Theme

जैसा की आप देख सकते है इस थीम का डिज़ाइन देखने में बहुत ही सिंपल है । इसकी Simple Design ही इस थीम Loading speed Fast बनती है। इस थीम को 20,000 से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है ।

  • इस थीम में आपको केवल बैकग्राउंड कलर और बैक ग्राउंड इमेज चेंज करने का ऑप्शन मिलता है
  • इस थीम आप अपने सोशल मीडिया पेजेज को ऐड कर सकते है
  • इस थीम की टाइपोग्राफी बहुत ही सुन्दर और आकर्षित है
  • यह एक बेस्ट responsive theme है
  • यह थीम बहुत ही lightweight व fast है
  • इस थीम के सभी फीचर इनेबल करने के लिए आपको इसका Pro Version खरीदना पड़ेगा।

7. Amphibious WordPress Theme

Amphibious WordPress Theme

यह वर्डप्रेस थीम एक एलेगेंट मैगज़ीन, व्यक्तिगत, ब्लॉग वर्डप्रेस थीम है। एम्फीबियस के पास हर किसी निष् के लिए उपयुक्त एक साफ, आधुनिक और रचनात्मक डिजाइन है जो जीवन शैली, फैशन, सौंदर्य, मनोरंजन या यात्रा के बारे में अपनी कहानियों या अनुभव को साझा करना चाहता है। एम्फीबियस में आपकी सामग्री को खोजने के लिए पाठकों के लिए एक आसान पठनीयता के साथ सामग्री केंद्रित डिज़ाइन है। एम्फीबियस थीम को किसी भी भाषा में अनुवाद किया जा सख्त है ये थीम ट्रांसलेशन रेडी थीम है, आरटीएल तैयार, सभी लेटेस्ट प्लगइन को सपोर्ट करती है।

यह थीम लाइट वेट और फ़ास्ट लोडिंग थीम है। वर्डप्रेस रिपॉजिटरी में इस थीम के 8000 से भी ज्यादा एक्टिव इनस्टॉल है

8. Fairy WordPress Theme

Fairy WordPress Theme

फेयरी एक फ्री और न्यूनतम वर्डप्रेस ब्लॉग थीम है। यह एक Gutenberg तैयार वर्डप्रेस थीम है और वर्डप्रेस के सभी ब्लॉक और पैटर्न के साथ संगत है। यह theme विशेष रूप से Traveling Blog, Food Blog, Technology Blog और Fashion Blog के लिए उपयोगी थीम है । यह theme उपयोग करने में light weight fast और easy to use है। इस थीम का उपयोग विशेष रूप से आप समाचार और पत्रिका साइटों के लिए भी कर सकते हैं।

इस Fairy WordPress थीम के निम्न लिखित फीचर है

  • फेयरी थीम का डिज़ाइन बहुत ही सिंपल और सुन्दर है । इस थीम को 3,000 से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है ।
  • यह थीम कस्टमाइज़र सेटिंग्स के आधार पर विकसित की गई है। आप कस्टमाइज़र में किए गए लाइव परिवर्तनों को देख सकते हैं।
  • फेयरी भी लेखक, विशेष रुप से पोस्ट और सामाजिक माउस के लिए जोड़ा कस्टम विगेट्स के साथ आता है।
  • इसमें टॉप लेवल मेन्यू, सोशल आइकन, स्लाइडर, प्रमोशनल बैनर, साइडबार ऑप्शन, मेलचिम्प सब्सक्रिप्शन और कई अन्य फीचर्स हैं।

9. Schema Lite WordPress Theme

Schema Lite WordPress Theme


यह simple व बेस्ट वर्डप्रेस थीम है. यह थीम mythemeshop द्वारा बनाया गया है वैसे तो mythemeshop की बहुत सारी थीम है. और सारी थीम एक से बढ़कर एक फीचर के साथ आती है. schema lite पहले नंबर पर आती है. इसी थीम का आप प्रीमियम वर्शन भी इस्तेमाल कर सकते है.

बात करे अगर इस फ्री थीम के कुछ खास फीचर्स की

यह एक simple व अच्छी डिजाईन वाली एक फ़ास्ट लोडिंग थीम है.
यह खास SEO को ध्यान में रखकर बनायीं हुई जिससे आपकी साइट को रैंक होने में काफी मदद मिलती है.
इस थीम में आपको बेस्ट widgets, social icons etc आप लगा सकते हो.
इस थीम को कस्टमाइज करना भी बहुत आसान है.

10. VT Blogging

VT Blogging WordPress Theme

यह एक सिंपल ब्लॉग्गिंग थीम है इस थीम को आपको ज्यादा कस्टमाइज नहीं करना पड़ता है। यह थीम बहुत ही बेसिक व सिंपल डिजाईन के साथ आती है। इस थीम को 2000 से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है यह थीम Light Weight और बहुत ही कम साइज की है

  • एक मोबाइल फ्रेंडली Responsive व SEO ऑप्टिमाइज़ एक फास्ट थीम है
  • यह थीम फुल्ली कस्टोमिज़ाबले है इस थीम को कस्टमाइज करने में ज्यादा समय नहीं लगता
  • इसमें आप logo, unlimeted colors, author box आदि का उपयोग आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकते हो

इन्हे भी पढ़े –

तो दोस्तों यही सबकुछ था best wordpress theme for hindi blog के लिए जिसमे मैंने अलग अलग वेबसाइट के लिए अलग अलग थीम बताई है यहाँ पर बताई गयी सारी responsive व SEO फ्रेंडली थीम है यहाँ बताई गयी साड़ी थीम्स को मैं अपने अलग अलग ब्लॉग में उपयोग में ला चूका हूँ। आप अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार कोई भी थीम का सिलेक्शन करके उपयोग कर सकते है सभी थीम एक से बढ़कर एक है।

Leave a Comment