वर्डप्रेस ब्लॉग का होमपेज कैसे चेंज करे

जब भी आप पहली बार कोई थीम इनस्टॉल करते है तो Default रूप से wordpress blog के homepage पर आपके recent blog posts दिखाई देते हैं इससे आपके visiotor को आपके homepage पर latest posts पढ़ने को मिल जाते है ।

लेकिन यदि आप अपनें wordpress blog के homepage से recent posts को हटाना चाहते हैं और कोई Custome Page या आपने कोई कस्टम होम पेज बनाया है जिसमे अलग अलग केटेगरी की लेटेस्ट पोस्ट है और सब्सक्राइब का फॉर्म है जो विजिटर को आपकी वेबसाइट ओपन करने के बाद दिखाई दे । तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक Page Create or custom home page create बनाना पड़ेगा और फिर उसको होम पेज पर कॉन्फ़िगर करना पड़ेगा।

यदि आप अपनें blog को और अट्रैक्टिव बनाना चाहते है तो आपको अपने होम पेज पर ध्यान देना चाहिए । कस्टम होम पेज बनाकर आप आपने ब्लॉग का डिज़ाइन इम्प्रूव कर सकते है ।


वर्डप्रेस ब्लॉग का होमपेज कैसे सेटिंग करें – WordPress Blog Homepage Setting

सबसे पहले अपनें wordpress blog के homepage के लिए page create कीजिये, इसके लिए आप page builders या फिर block editor का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आजकल वर्डप्रेस में बहुत से page Bulider है जिनका उपयोग करके आप पेज बना सकते है जैसे Elementor यदि आप चाहें तो custom homepage create करनें के लिए elementor का इस्तेमाल कर सकते हैं ये उपयोग करने में काफी आसान है बस आपको ड्रैग एंड ड्राप करना है।

लेकिन यदि आप किसी page builder का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो block editor आपके लिए सबसे best है या आप Custom Coding करके भी Page बना सकते है।

WordPress blog के लिए एक custom home page kaise बनायें


सबसे पहले आप normal एक page create करे फिर आप चाहें तो इसके लिए block editor का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसे अपने होम पेज के लिए डिज़ाइन कर सकते है, यदि आप wordpress classic editor के द्वारा homepage page create करते हैं तो आप ज्यादा अच्छा page नहीं बना पाएंगे इसलिए block editor का उपयोग करे इसमें कई बिल्ट इन डिज़ाइन मिल जायेंगे ।

page builder का उपयोग करके pages create कर सकते हैं या आप उसमे बने बनाये design को इम्पोर्ट भी कर सकते है आपको बस एक पेज क्रिएट करना है और उसे अपने homepage के रूप में design करना है।

इस Custom Home Page को block editor द्वारा अट्रैक्टिव बनाये और publish कर दें।

वर्डप्रेस ब्लॉग का होमपेज कैसे चेंज करे – How To Change WordPress Blog Homepage

सबसे पहले अपने वर्डप्रेस में एडमिन लॉगिन करे डैशबोर्ड में जाए और appearance पर click करके customize पर click करें आपको homepage setting का option पर जाए और उस पर click करें ।

Appearance >> Cutomize >> Hompage Setting


A static page select करें और Homepage drop down list में click करके उस page को select कीजिये जिसे आपनें अपने blog के homapege के लिए design किया है।

Home Page Select करने के बाद publish button पर click करें आपके wordpress blog का homepage change हो जायेगा।

वर्डप्रेस होमपेज आप वर्डप्रेस सेटिंग रीडिंग से भी सेट कर सकते है अपने wordpress blog Dashboard में जाएँ और setting पर click करके reading पर click करें

wordpress Dashboard >> Settings > Reading

Reading Setting

Homepage को dropdown menu पर click करें और अपनें उस page को select करें जिसे आपनें homepage के लिए design किया है। और उसके बाद page को scroll करें और save changes button पर click करें और अब आप Blog Open करके देख सकते हैं आपके wordpress blog का homepage change हो चुका है।

इन वर्डप्रेस पोस्ट को भी पढ़े–

How To Change WordPress Blog Homepage करना बहुत ही आसान है यदि आपको homepage या कस्टम होमपेज को change करने या बनाने में कोई परेशानी आ रही है तो कमेंट करके आप उसका सलूशन प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment