वर्डप्रेस वेबसाइट ब्लॉग की थीम को कैसे चेक करें

किसी भी WordPress site की theme को कैसे check करे? अर्थात WordPress website wordpress की कौन सी theme Use कर रही है इसके बारे में कैसे पता लगाएँ?

अगर आप किसी wordpress website को विजिट करते है और आपको उसकी Theme काफी अच्छी लगती है और आप भी वो theme अपने wordpress Blog website में Use करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस Theme के बारे मे जानना होगा की वो Theme कौन सी है क्या नाम है और कहा पर मिलती है ।

अब ये सब आप Site Owner से पूछेंगे तो हो सकता है वो ना बताये और इसमें टाइम लगेगा आप उसे मेल करेंगे और पता नहीं कब उसका जवाब आएगा | कई site owner अपनी Theme की details को Hide भी कर देते हैं ताकि कोई detect ना कर सके। ऐसा वो Security या वो नहीं चाहते है की कोई भी उनके जैसी अच्छी साइट बना पाए |

WordPress Site की Theme को कैसे Check करें – How To Check WordPress Site Theme

किसी भी wordpress site की theme को check करने के 3 methods होते है ।

कई site owner अपनी Theme की details को Hide भी कर देते हैं ताकि कोई detect ना कर सके। ऐसा वो Security या वो नहीं चाहते है की कोई भी उनके जैसी अच्छी साइट बना पाए | परन्तु अधिकतर Websie Owner ऐसा नहीं करते है |

मैं यहाँ पर आपको ऐसी महत्त्वपूर्ण विधियां Tricks बताने जा रहा हूँ अगर Website Owner Theme Details Hide हाईड भी कर दे तो भी आप ये आसानी से जान सकते है की वो कौनसी थीम Installed है |

1. Source Code के द्वारा WordPress Theme Check Kare

वर्डप्रेस के सोर्स को देखकर के हम वर्डप्रेस थीम का पता लगा सकते है |

सबसे पहले आपको जिस WordPress website की theme check करना है वो open करे।

Right Click करके View page Source पर जाये

Right Click >> View Page Source >> Search Wp-content and Themes

Search and Find करके भी आप WordPress Site Blog पर Installed WordPress Theme का पता लगा सकते है

2. Online WordPress Theme Detector से Check करें

किसी भी WP website की theme check करने के लिए कई online theme detector available हैं उसमे सबसे पॉपुलर और best useful tool है – http://www.wpthemedetector.com/

Wpthemedetector की मदद से आप किसी भी wordpress site की theme देख सकते हैं।

आपको सिर्फ उस website का URL insert करना है और Theme name & details आपके सामने होगी।

3. Browser Inspect tools का Use करके Detect करें

Online Theme Detector tools कभी-कभी theme को detect नहीं कर पाते। ऐसी परिस्थिति में आप Browser Inspect tools का Use कर सकते है

सबसे पहले आपको जिस WordPress website की theme check करना है वो open करे।

Website जब open हो जाए तो उस पर Right-click करें और Inspect पर क्लिक करें। or F12 Key प्रेस करे Browser Inspect Tool ओपन हो जायेगा

अब Inspect tools में आपको Source पर क्लिक करना है।

Inspect Tools >> Source >> Wp-Content >> Themes Folder

Source में आपको Wp-content folder पर क्लिक करना है और open करना है।

WP-content में Themes Folder पर क्लिक करें, Themes folder में आप उस website की theme name को देख सकते हैं।

Theme name जानने के बाद Theme Name को Google पर search करे और Theme provider site पर visit कर वो theme buy or download कर सकते है |

दोस्तों आप सभी उपरोक्त विधियों Tricks के द्वारा आप किसी भी WordPress Website Blog की थीम चेक कर सकते है |

कुछ website होती हैं जो अपनी Theme details को Security कारणो से पूरी तरह से Hide करके रखती है लेकिन अधिकतर websites ऐसा नहीं करती।

उपरोक्त विधि ट्रिक्स के द्वारा आप किसी भी वर्डप्रेस वेबसाइट की थीम आसानी से चेक कर सकते है और अपनी वेबसाइट को उसके जैसी थीम उसे करके वैसा ही सुन्दर बना सकते है |

दोस्तों अगर दी गयी ट्रिक्स Use करने में दिक्कत आ रही हो तो कमेंट करे मैं आपकी प्रॉब्लम का समाधान करूँगा वेबसाइट पर को विजिट करने और आर्टिकल पड़ने के लिए थैंक्स |

2 thoughts on “वर्डप्रेस वेबसाइट ब्लॉग की थीम को कैसे चेक करें”

  1. Thanks for Best WordPress Blog and posting knowledgeable infomation. एक पॉपुलर और मुफ्त ओपन सोर्स content management system (CMS) है जिसका उपयोग Website बनाने और संचालन के लिए किया जाता है। यह एक सुव्यवस्थित तकनीकी समाधान है जो उपयोगकर्ताओं को बिना किसी पूर्वज्ञता के वेबसाइट बनाने में मदद करता है। WordPress का कामकाज सरल है। जब आप इसे install करते हैं, तो आपको Website बनाने के लिए एक अनूठी डैशबोर्ड मिलता है जिसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट को customize कर सकते हैं। यह डैशबोर्ड आपको technicality के बिना अपनी साइट की व्यवस्था करने की सुविधा देता है, जैसे कि नए पोस्ट या पृष्ठ जोड़ना, image upload करना, और Link बनाना।

    Reply

Leave a Comment