वर्डप्रेस में प्लगइन कैसे इनस्टॉल करे

दोस्तों, WordPress में प्लगइन एक Piece of code or small application or addon or स्माल प्रोग्राम होता है | आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट में Extra functionality को add करने के काम आता यही | मान लो यदि आपको अपनी साइट में कांटेक्ट फॉर्म है add करना चाहते हो तो आप Contact Form 7 Plugin का उपयोग कर सकते हो | अगर आपको Seo Feature add करना चाहते हो तो आप yoast plugin  का उपयोग कर सकते हो|

WordPress Plugin Directory

WordPress.org की प्लगइन डायरेक्टरी में हर प्रकार के Plugin Available अवेलेबल है जहा से आप Plugin सर्च एंड सेलेक्ट करके इनस्टॉल कर सकते है |यहाँ पर आपको सभी प्लगइन एक साथ एक जगह पर अवेलेबल है यह दुनिया की सबसे बड़ी वर्डप्रेस प्लगइन कलेक्शन है | वर्डप्रेस प्लगइन डायरेक्टरी प्लगइन के कोड और क्वालिटी को मेन्टेन करते है | यहाँ से आपको अच्छी एरर फ्री क्वालिटी प्लगइन मिलती है |

Plugin दो वर्शन में आते है Free Version Plugin and Paid Version Plugin आप दोनों में से कोई भी आप कोई भी वर्शन सेलेक्ट करके उसे कर सकते है

Free WordPress Plugin :

फ्री वर्शन में लिमिटेड फीचर होते है | यह फ्री ऑफ़ कॉस्ट होता है | WordPress plugin directory में सारे फ्री प्लगइन फ्री ऑफ़ कॉस्ट होते है | यहाँ सारे प्लगइन की कोड क्वालिटी चेक की जाती है और उच्च कोड क्वालिटी वाले प्लगइन ही को डायरेक्टरी में जगह मिलती है | आपको वर्डप्रेस डायरेक्टरी के ही प्लगइन उसे करना चाहिए |

Paid WordPress Plugin :

पेड वर्शन प्लगइन पेड होता है यूजर को इस प्लगइन को उसे करने के लिए इसको Buy करना पड़ता है | इसकी कॉस्ट प्लगइन डेवलपर deside करते है | यह फुल वर्शन प्लगइन होता है | आपको इसके सारे फीचर अवेलेबल होते है | इसके डेवलपर किसका फुल सपोर्ट भी प्रोवाइड करते है | जहा पर आप इसके Plugin configuration setting और Plugin conflict issue के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है और कोई प्रॉब्लम आने पर Solution भी प्राप्त करते है | टाइम टाइम पर आप Plugin के अपडेट भी प्रोवाइड करते है |

आप अपनी Website की requirement के हिसाब से आप Plugin सेलेक्ट कर सेलेक्ट कर इनस्टॉल कर सकते है | और बाद में आसानी से हटा भी सकते है
WordPress.org की  प्लगइन डायरेक्टरी के अलावा आप थर्ड पार्टी प्लगइन भी इनस्टॉल कर सकते है|

WordPress में प्लगइन इनस्टॉल करना बहुत आसान है | WordPress में प्लगइन Following तरीके से इनस्टॉल कर सकते है

  1. WordPress  Dashboard से Plugin को search एंड सेलेक्ट करके install करना
  2. Plugin .zip folder को WordPress में upload करके install करना।
  3. FTP के द्वारा Plugin install करना
  4. Cpanel के द्वारा प्लगइन इनस्टॉल करना

WordPress Dashboard के द्वारा प्लगइन कैसे इनस्टॉल करे – How To Install WordPress Plugin

यदि आप WordPress plugin repository Ke plugin directory से plugin को search करना चाहते हैं, आप simply plugin का नाम जाने और dashboard से एक search करें और plugin को install करें।

अपने WordPress dashboard में login कीजिये।

WordPress Dashboard >> Plugins > Add New


जो आप plugin install करना चाहते हों, उसके लिए search कीजिये।
Install now पर click कीजिये।

Plugin को activate कीजिये और उसकी settings को configure कीजिये।

मुझे आशा है की मेरे इस आर्टिकल से आपको प्लगइन के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी | आप आपने वेबसाइट में अच्छी अच्छी प्लगइन इनस्टॉल करके उसके फीचर बढ़ाये और उसको अधिक यूजर फ्रिन्ड्ली बनाये |

इन वर्डप्रेस पोस्ट को भी पढ़े – 

कृपया अपने मूल्यवान comment और Suggestion comment  बॉक्स में लिखे | इससे मुझे अपनी वेबसाइट और आर्टिकल इम्प्रूव करने में सहायता मिलेगी |

Leave a Comment