वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करे हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी

क्या आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते है ? या अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं ? क्या आप वर्डप्रेस क्या है ये जानना चाहते है ? वर्डप्रेस कैसे इन्टॉल करते है ? वर्डप्रेस थीम कैसे इन्टॉल करते है ? हम आपको बताएंगे कि ब्लॉगिंग के लिए कैसे वर्डप्रेस का उपयोग करके ब्लॉग बना सकते है कैसे वर्डप्रेस इनस्टॉल किया जाता है WordPress Installation in Hindi की संपूर्ण जानकारी यहाँ मिलेगी आप अंत तक बने रहे।

वर्डप्रेस क्या है What Is WordPress In Hindi

वर्डप्रेस एक CMS Content management System Hai जो की बिलकुल फ्री है | इस प्रकार ये ओपन सोर्स वेबसाइट बनाने वाला CMS है, WordPress को PHP प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लिखा गया है |

WordPress को Matt Mullenweg ने बनाया था और इसे 27 May 2003 में ओपन सोर्स CMS के रूप में लॉन्च कर दिया गया था | वर्डप्रेस की पैरेंट कंपनी Automattic.com है जो WordPress.org और WordPress.com दोनों का Managment देखती है |

WordPress की एक Premium Services सर्विस है जो WordPress.com पर उपलब्ध है यह एक पेड सर्विसेज है जिसमे आप Monthlyऔर Yearly प्लान सेलेक्ट करके इसकी Paid सर्विसेज का पैदा उठा सकते है इसमें आपको Live Support लाइव सपोर्ट प्रोवाइड किया जाता है

इसको उपयोग करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको कुछ भी Programming Language का नॉलेज की जरूरत नहीं है |  WordPress का उपयोग करके आप Single Click में आप बढ़िया से बढ़िया वेबसाइट बना सकते है वर्ल्ड में कुल 35% वेबसाइट वर्डप्रेस CMS द्वारा बनायीं जाती है और इसकी Populariy दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है | वर्डप्रेस की रेपोसटोरी WordPress.org में हज़ारो थीम और प्लगइन है जिनका उपयोग करके आप सुन्दर से सुन्दर वेबसाइट बना सकते है |

वर्डप्रेस में वेबसाइट ही क्यों बनाये – Benefits Of WordPress

 WordPress Par Website Banane Ke निम्नलिखित लाभ है

Easy To Use Single Click Installation WordPress – इसको इनस्टॉल करना बहुत इस आसान है लगभग आप सिंगल क्लिक और ५ मिनट में वेबसाइट बना कर रेडी कर सकते है

No Coding No Programming language Knowledge Required Fully GUI Based Sysmte – WordPress एक Self-contained CMS है। इसका Use करने के लिए Html Editing Software Learn करने की जरुरत नहीं होती है।आप इसमें नया पेज Page Create कर सकते है, Blog Post Create कर सकते है, Image Upload कर सकते है, Image Gallary बना सकते है PDF Documents Upload कर सकते है यह सब आप बिना प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के नॉलेज के कर सकते है ।

Seo Friendly Website Get Hight Ranking In Google Search -आप अपनी WordPress पर बनी Website Seo Friendly होती है है। Seo Ke के लिए आप प्लगइन इनस्टॉल करके कर सकते है |

Lates Trendy Beautifull Free Theme Design  – WordPress हजारों Themes के साथ आता है जिसमें बहुत सी Free होती है। इन्हें आप अपने अनुसार Customize और Personalize भी कर सकते है।

Free Plugin For Your Website – वर्डप्रेस में कई सारे प्लगइन फ्री में मिल जाते है जो आपकी वेबसाइट की Funcationality को बढ़ाते है जैसे फॉर्म प्लगइन , कांटेक्ट फॉर्म प्लगइन , इमेज गल्लारी प्लगइन

Stable And Innovative – वर्डप्रेस की एक कोर टीम है जो WordPress Latest Technology के साथ Update करते रहते है | Latest Trends और Users की Need के अनुसार भी यह Update किया जाता है है। नए और Exciting Features भी इसमें Regularly Add करते रहते है । करंट में वर्डप्रेस ने ब्लॉक एडिटर Introduce किया है |

WordPress Follow Hight Security Norms – वर्डप्रेस हाई सिक्योरिटी नॉर्म्स को फॉलो करता है इसलिए इसको हैक करना आसान नहीं है इसमें वेबसाइट बनाना बहुत ही सुरक्षित है क्यों की वर्डप्रेस High Security norm Follow करता है | अच्छे से आपकी वेबसाइट की सुरक्षा का ध्यान रखता है | इसकी रिपॉजिटरी में जितने भी प्लगइन और थीम्स है वो सिक्योरिटी चेक करने के बाद ही अपलोड की जाती है |

वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करे – How To Install WordPress 

अगर  Aap  Instant   Website  बनाना  चाहते  है और आपको वेबसाइट बनाने की  Program जैसे HTML PHP Css Jquery ect  टेक्निकल जानकारी नहीं है  तो तो  Wordpress एक  बहुत  ही  उपयोगी  टूल  है और इसको इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है  इसके  द्वारा   आप  वेबसाइट  सिंगल Click  में  बना  सकते  है  | और आपको WordPress Use करने के लिए Web Development की टेक्निकल जानकारी होना जरूरी नहीं यही कई प्रमुख Hosting कंपनियां WordPress और Joomla, Drupal जैसे अन्य CMS प्रणाली के लिए Quick Installation Service सर्विस प्रोवाइड करते है जो की  Single Click installation होता हैं |

WordPress Intallation Step-1

सर्व प्रथम  WordPress installation की प्रक्रिया शुरू करने के लिए पहले आपको  wordpress.org से WordPress Latest Version Package Files डाउनलोड करने की जरूरत है |

एक बार जब आप पर latest WordPress version के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे तो installation package files आपकी Hard Disk में save हो जाएगा |

WordPress Intallation Step-2

अब, आपको अपने web server में extracted files और folders को upload करने की जरूरत है | Installation files को upload करने के लिए सबसे आसान तरीका FTP के माध्यम से है |

एक बार डाउनलोड पूरा होने के बाद extract file को अपने web hosting account पर अपलोड करें | ये आप FTP का उपयोग कर client Application जैसे Filezilla के माध्यम से file upload कर सकते हैं |

cPanel के माध्यम से भी आप WordPress Package file upload कर सकते हैं

इसके लिए आपको  cPanel -> File Manager -> Upload file(s).  में जाकर फाइल्स अपलोड करे 

यदि आप यह WordPress स्थापना अपनी मुख्य वेबसाइट के लिए करना चाहते हैं, तो आपको files को अपने Cpanel Account के public_html folder में रखना चाहिए |

लेकिन, यदि आप WordPress अपनी Website किसी Folder के अंदर चलना चाहते है या किसी Sub Folder में चलना चाहते है तो आप एक Sub folder बना सकते हैं (i.e public_html / blog) .

WordPress Intallation Step-3

अब आपको अपने Hosting Cpanel अकाउंट में एक Database और एक Database User बनाना है और इस Database User को पूर्ण अनुमति के साथ यह Database  assign करना है |
एक बार जब आप अपना database और डेटाबेस user बना ले तो यह सुनिश्चित करें की आपने Database Name, Database Username और password अभी बनाया है | Database Name Aur Database Username Aur password ko Note Karke Rakhle jab hum wordpress intall karenge to iski information feed karne ke jaroorat padegi

WordPress Intallation Step- 4

आप आपको अपनी वेबसाइट को installation process के साथ navigate करने की जरुरत है |यदि आपने public_html directory में WordPress Package upload कर दिया है तो  आपको अपने पसंदीदा Browser में http://yourdomain.com में जाने की आवश्यकता है | आपको सबसे पहले एक संदेश दिखेगा जिसमे आपको एक सन्देश होगा कि आपके पास wp-config.php file नहीं है और इसे आपको बनाने की जरूरत है | बस आगे बढ़ने के लिए आपको Create a Configuration File बटन पर क्लिक करना होगा |

इस पेज पर आप एक संदेश देखेंगे, जिसमें installation के लिए आवश्यक जानकारी आपसे पूछी गयी हैं | जानकारी के बाद बस Let’s go बटन पर क्लिक करें |

अपने नव निर्मित MySQL Database के लिए Details दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें |

WordPress अब जांच करेगा अगर आपकी Settings सही हैं | यदि आपने सभी आवश्यक जानकारी दर्ज किया है, तो आप एक confirmation स्क्रीन देखेंगे | बस आगे बढ़ने के लिए आपको Run the Install बटन पर क्लिक करना होगा

अगले screen पर आपको अपने administrative username और अपनी नई site के title के बारे में जानकारी दर्ज करनी होगी | इसके अलावा, आप Setting कर सकते हैं कि आप अपनी site के index के लिए search engine चाहते हैं या नहीं | एक बार जानकारी भरने के बाद Install WordPress बटन पर क्लिक करें |

How To Install WordPress On Localhost

इसे भी पढ़े – 

इसके साथ ही आपका WordPress Installation Process पूरा होता है इसके बाद आप अपनी WordPress Installed Site  पैर Theme और Plugin Configure  करके अपनी वेबसाइट को Interactive and attractive बना सकते है |

Leave a Comment