बेस्ट फ्री ट्रेवल वर्डप्रेस थीम्स 2024

दोस्तों अगर आप बेस्ट टूर और ट्रेवल थीम Best Free Tour and Travel WordPress Theme 2024 In Hindi सर्च कर रहे है तो आज हम आपके लिए Best Free Tour and Travel WordPress Theme In Hindi वेबसाइट की लिस्ट लेकर आये है यहाँ हमने एक से बढ़कर बेहतरीन थीम का चयन किया है जो की फीचर और ऑप्शन रिच थीम है जिनका उपयोग करके आप एक आधुनिक ट्रेवल वेबसाइट बना सकते है। अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जा सकते है। साथ ही आप अपने ब्लॉग के माध्यम से ट्रेवल टिप्स एंड ट्रिक भी शेयर कर सकते है।

दोस्तों आशा करता हूँ ये थीम आपकी आवश्यकताओं की पूर्ती करेगी और थीम आपको पसंद आएगी और आप इनका उपयोग करके अपनी वेबसाइट जल्दी ही बना कर ट्रेवल टूर थीम लाइव कर देंगे।

बेस्ट फ्री ट्रेवल वर्डप्रेस थीम्स लिस्ट 2024

1. Bosa Travelers Blog

बोसा ट्रैवलर्स ब्लॉग ट्रैवल Bosa Travelers Blog ब्लॉगर्स के लिए बहुत बढ़िया फ्री वर्डप्रेस थीम है यह एक सर्व सुविधा युक्त फ़ास्ट एंड लाइटवेट वर्डप्रेस थीम है। यह थीम बोसा थीम की चाइल्ड थीम है । थीम एक शानदार लेआउट और आँखों को राहत देने वाले डार्क कलर स्कीम के साथ आती है।

यह ट्रेवल थीम कई सारे हेडर और फ़ूटर लेआउट, अनगिनत रंग, Google फ़ॉन्ट, एक ऑफ-कैनवास विजेट मेनू, एक प्राथमिक हेडर, डिफ़ॉल्ट विजेट, सोशल मीडिया शेयरिंग और बहुत कुछ प्रदान करता है।

थीम अत्यधिक कस्टोमिज़ाबले है क्योंकि यह गुटेनबर्ग का समर्थन करती है और लोकप्रिय एलिमेंटर पेज बिल्डर प्लगइन के साथ संगत है। यह ट्रेवल थीम WooCommerce के साथ भी कम्पेटिबल है, इसका उपयोग करके आप आसानी से एक ईकॉमर्स स्टोर अपनी वेबसाइट के साथ बना सकते है और ट्रेवल रिलेटेड उत्पादों को ऑनलाइन बेचना शुरू कर सकते हैं।

इसमें विभिन्न सेक्शंस के माध्यम से आपकी यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए एक अच्छा होमपेज है, जैसे इमेजेज के साथ एक स्लाइडर, विशेष रुप से प्रदर्शित पोस्ट, हाइलाइट किए गए पोस्ट, नवीनतम पोस्ट और बहुत कुछ। यह विज्ञापनों के लिए भी स्थान प्रदान करता है जो आपको विज्ञापनों के माध्यम से कमाई करने में मदद करता है।

यह ट्रेवल थीम सो सपोर्टेड , प्रूडेंटः रेस्पॉन्सिव , ट्रांसलेशन रेडी है, और सर्च इंजन पर उच्च रैंक प्राप्त करने में सक्षम है है।

मुख्या के फीचर Bosa Travelers Blog Theme निम्न लिखित है

  • पूर्ण रूप से SEO optimized ऑप्टीमाइज़्ड है
  • मोबाइल फ्रेंडली और Responsive Layout है
  • होम पेज पर बढ़िया स्लाइडर है जो की स्लाइड शो करता है
  • सुन्दर मैगज़ीन होम पेज है जिसमे अलग अलग सेक्शन है
  • अलग अलग पोस्ट लेआउट दीये गए है
  • HTML5 and CSS3 बेस्ड थीम है
  • क्रॉस ब्राउज़र सपोर्ट है
  • ट्रांसलेशन रेडी है

2.Poseidon

Poseidon एक सुन्दर elegant designed वर्डप्रेस थीम है। इसके वर्डप्रेस में कुल 10000 से ज्यादा एक्टिव इंस्टालेशन है। जो इसकी पॉपुलैरिटी बताती है। इसका होम पेज बहुत ही बढ़िया है जिसमे अलग अलग सेक्शन दिए गए है आप अपने कंटेंट को बढ़िया तरीके से दिखा सकते है। इसमें एक Full-screen के साथ slideshow भी दिया गया है जो इसकी ब्यूटी को बढ़ा देता है । यह simple & clean typography के साथ blog, Travel Blog और Magazine site के लिए सबसे बढ़िया थीम है ।

मुख्या के फीचर Poseidon Travel Theme निम्न लिखित है

  • पूर्ण रूप से SEO optimized ऑप्टीमाइज़्ड है
  • मोबाइल फ्रेंडली और Responsive Layout है
  • होम पेज पर बढ़िया स्लाइडर है जो की स्लाइड शो करता है
  • सुन्दर मैगज़ीन होम पेज है जिसमे अलग अलग सेक्शन है
  • पावरफुल थीम ऑप्शन
  • कस्टम हैडर इमेज ऑप्शन है
  • Optimized Code
  • अलग अलग पोस्ट लेआउट दीये गए है
  • HTML5 and CSS3 बेस्ड थीम है
  • क्रॉस ब्राउज़र सपोर्ट है
  • ट्रांसलेशन रेडी है

3.Travel Master

Travel Master एक बहुत ही बढ़िया वर्डप्रेस थीम है इसका उपयोग ट्रैवल एजेंसियों, टूर ऑपरेटरों और ट्रेवल से रिलेटेड वेबसाइट बनाने के लिए बनाया गया है । इसके अलावा, टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंटों के लिए भी बढ़िया है जो टूर पैकेज, छुट्टियों, लम्बी यात्रा और शिविर, शहर के पर्यटन, क्रूज पैकेज आदि बुकिंग करते है और लम्बे टूर को ओर्गनइजे करते है उन सभी के लिए ये बढ़िया थीम है ।

यह थीम पावरफुल एडमिन पैनल के साथ आती है और फीचर रिच वर्डप्रेस थीम में से एक है। आप कस्टमाइज़र टूल से साइट को आसानी से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। आप कुछ भी जोड़ या हटा सकते हैं, style, लोगो को बदल सकते हैं । इस थीम को इंस्टालेशन और कॉन्फ़िगर करने के लिए आपको किसी भी टेक्निकल नॉलेज के जरूरत नहीं है।

Key Features of Travel Eye Theme

  • SEO -Friendly
  • Responsive Layout
  • Pre-made Home page
  • Optimized Code
  • HTML5 and CSS3
  • Cross-browser Support
  • Translation Ready

4.Travel Eye

Travel Eye एक फ्री प्रोफेशनल ट्रेवल वर्डप्रेस थीम है। इस थीम को विशेष तौर पर ट्रेवल एजेंसीज, होटल्स, टूर ऑपरेटर्स और टूर्स और ट्रेवल से रिलेटेड वेबसाइट। यह थीम पेज बिल्डर साइट ओरिजिन बेस्ड है। इसके लिए आप ड्रैग एंड ड्राप फीचर का उपयोग करके कस्टमाइज कर सकते है। यह थीम को आप पूरी तरह से कस्टमाइज कर सकते है जैसा आप चाहते है वैसा ही आप इसको कस्टमाइज कर सकते है। यह थीम होम पेज के प्रे बिल्ड लेआउट के साथ आती है। साथ ही साथ आप इस थीम में कुछ एडवांस फीचर है जिससे आप अपने भविष्य के टूर और ट्रेवल एक लिए बुकिंग भी कर सकते है।

Key Features of Travel Eye Theme

  • SEO optimized
  • Responsive Layout
  • Pre-made Home page
  • Compatible With Sit Origin Page Builder
  • Optimized Code
  • Different Post Layouts
  • HTML5 and CSS3
  • Cross-browser Support
  • Translation Ready

5.Travel Diaries

Travel Diaries एक आधुनिक बहुत आसानी से उपयोग की जाने वाली वर्डप्रेस थीम है। यहाँ थीम पूर्ण रूप से ट्रेवल ब्लॉगर के लिए है और ट्रेवल से रिलेटेड वेबसाइट के लिए बेस्ट थीम है। यह थीम पूर्णतः रेस्पॉन्सिव है यह थीम सभी तरह के देवीकेस जैसे मोबाइल, पैड, लैपटॉप और सभी तरह के स्क्रीन साइज में पर्फेक्ट्ली वर्क करती है। ट्रेवल दिअगरिएस थीम प्रे-मेड होम पेज टेम्पलेट के साथ आती है जो की कई सारे सेक्शन जैसे सब्क्रिप्शन फॉर्म सेक्शन, रीसेंट पोस्ट, मोस्ट पॉपुलर आर्टिकल्स, ट्रेवल गाइड फीचर सेक्शन , Call To Action Button (CTA) समायोजन बहुत ही सुन्दर तरीके से किया गया है। यह थीम ४ कस्टम विद्गेट्स के साथ आती है। यह थीम एक अमेजिंग फीचर के साथ आता है जो आपको दूसरी थीम में नहीं मिलेगा जैसे नंबर ऑफ़ कन्ट्रीज विजिटेड, लास्ट ट्रिप , नेक्स्ट ट्रिप की आप डिटेल अपने विजिटर के साथ शेयर कर सकते है।

Key Features of Travel Diaries Theme

  • SEO optimized
  • Fully Responsive Theme
  • Pre-made Home page Layout
  • Optimized Code
  • Different Post Layouts
  • HTML5 and CSS3
  • Cross-browser Support
  • Translation Ready

6.Blossom Travel

ब्लॉसम टॉवेल थीम Blossom Trave Theme एक सुन्दर elegant designed वर्डप्रेस थीम है। इसका होम पेज बहुत ही बढ़िया है जिसमे अलग अलग सेक्शन दिए गए है जिसमे आप अपने कंटेंट और सर्विसेज अच्छे से दर्शा सकते है । इसमें एक Full-screen के साथ slideshow भी दिया गया है।

यह थीम एक यूजर फ्रेंडली थीम है। इसको मैनेज करने के लिए आप को कोडन का नॉलेज होना जरूरी नहीं है। कोई भी यूजर इसको मैनेज कर सकता है पावरफुल एडमिन पैनल के साथ आती है और फीचर रिच वर्डप्रेस थीम में से एक है। आप कस्टमाइज़र से साइट को आसानी से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। इस थीम को इंस्टालेशन और कॉन्फ़िगर करना बहुत ही आसान है । आप कुछ ही मिनट और कुछ क्लिक में अपनी ट्रेवल वेबसाइट तैयार कर सकते है।

Key Features of Blossom Travel Theme

  • SEO optimized
  • Fully Responsive Theme
  • Pre-made Home page Layout
  • Optimized Code
  • Different Post Layouts
  • HTML5 and CSS3
  • Cross-browser Support
  • Translation Ready

7. Travelify theme

अगर आप ट्रवेलेर है आपने बहुत सारे टूरिस्ट प्लेस और सिटीज को देखा है और आप अपने अनुभव को लोगो के साथ वेबसाइट बना कर शेयर करना चाहते है तो तो Travelify WordPress Theme आपके लिए सबसे बेस्ट ट्रवेलेर वद्प्रेस्स थीम है यह एक फ्री वर्डप्रेस थीम है यहाँ Travelify theme जो की बहुत सारे फीचर और ऑप्शन के साथ आती है आपको WordPress पर Free में available हो जायेगा |

Travelify theme में आपको कुछ Premium ऑप्शन मिलेंगे जो को आप जब परचेस करेनेगे तब ही एक्टिवटे होंगे इसका उपयोग करके आप अपने वेबसाइट के डिज़ाइन में समय समय पर change करके अपने theme को और ज्यादा एडवांस्ड और उपयोगी बना सकते है Travelify theme के जरिये आपके Users भी आपके अनुभव को अच्छे से Experience कर पायेंगे |

Travelify theme एक पूरी तरह से responsive, modern है Travelify theme में आप कस्टोमिज़ेर का उपयोग करके background image को अपने हिसाब से customize कर सकते है Travelify theme में आपको Social media icons भी मिलते है जैसे Twitter, Pinterest, Facebook आदि| Travelify theme आपके Content को value देता है | इस तरह ट्रवेलीफी बहुत ही बढ़िया थीम है |

8. Embark Premium Theme

एम्बार्क ट्रेवल वर्डप्रेस थीम आपकी ट्रेवल वेबसाइट साइट के लिए एक आधुनिक नेक्स्ट जनरेशन और फीचर-पैक थीम है।

एम्बार्क ट्रेवल थीम प्रे डिज़ाइन लिए तीन डेमो के साथ आता है, जो कई ट्रेवल डेस्टिनेशन के अनुरूप बनाए गए हैं। आप लाइव, फ्रंटएंड, ड्रैग-एंड-ड्रॉप पेज बिल्डर का उपयोग करके अपना स्वयं का स्पेशल यूनिक लेआउट भी बना सकते हैं (और डेमो टेम्पलेट्स को कस्टमाइज कर सकते हैं)। इसके अलावा, एक पूरी साइट डिज़ाइन करने में आपकी सहायता के लिए 20 से अधिक पेज टेम्पलेट हैं और 40 से अधिक विजेट हैं जिनका उपयोग आप अपने पृष्ठों पर अतिरिक्त उपयोगी सामग्री पेश करने के लिए कर सकते हैं।

यह बहुत ही बढ़िया फ़ास्ट स्पीड थीम है आपके द्वारा दिखाए जाने वाली विभिन्न प्लेस की इमेजेज को प्रदर्शित करने में सहायता के लिए एम्बार्क मास्टर स्लाइडर प्रो प्लगइन के साथ आता है। बॉक्स से बाहर सुरक्षित पेपैल एकीकरण के साथ एक शक्तिशाली फॉर्म बिल्डर भी शामिल है।

एम्बार्क में ढेर सारी सुविधाएँ मौजूद हैं। एक टूर या ट्रैवल वेबसाइट के लिए, जरूरी है और एक बढ़िया थीम आवश्यक है – और एम्बार्क वह और बहुत कुछ प्रदान करता है।

इन्हे भी पढ़े –

यह एक ट्रेवल एंड टूर्स की बहुत ही पॉपुलर और Useful है। Best Travel and Tour Theme 2024 थीम का कलेक्शन दिया गया है। जिस से आप भी अपनी मोर्डर्न ट्रेवल टूर की वेबसाइट बना सकते है। अगर आपको ये लिस्ट पसंद आयी है तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

1 thought on “बेस्ट फ्री ट्रेवल वर्डप्रेस थीम्स 2024”

Leave a Comment