बेस्ट फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म 2024

दोस्तों अगर आप नए नए है और अभी पढाई कर रहे है आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है आपके पास पैसे भी नहीं है लेकिन आप ब्लॉगिंग फील्ड में आना चाहते है और आप Free Blogging Platform की तलाश में है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है यहाँ हम आपको ऐसे Free Blogging Platform की लिस्ट प्रोवाइड करेंगे जहाँ से आप अपने ब्लॉग्गिंग करियर की शुरआत फ्री में कर सकते है बिना किसी पैसे के खर्च के और वह से आप अपने ब्लॉग के लिए adsense account भी aprove भी करा सकते है तो चलिए दोस्तों शुरू करते है |

दोस्तों हम यहाँ पर ऐसे प्लेटफार्म की जानकारी दे रहे है तो फ्री तो है ही लेकिन वो बिगिनर्स के लिए बेस्ट है इनके निम्नलिखित फीचर है –

  • इनको मैनेज करने में आपको बिलकुल भी समस्या नहीं आएगी क्योंकी उनको Manage करने के लिए आपको किसी विशेष coding के ज्ञान के लिए आवश्यक नहीं है क्यों की ये Easy To Use है |
  • इसमें आप जो मार्केट ट्रेंड चल रहे है उनके अनुसार से सोशल लिंक और advance फीचर ऐड कर सकते है |
  • अगर आप भविष्य में किसी और प्लेटफार्म में स्विच करते है तो इसका माइग्रेशन एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म में बिलकुल आसान है

अगर आप इन प्लेटफार्म से पैसे कमाने के लिए adsense account approve करना चाहते है तो वो आसान से approve हो जायेगा |

1 – Blogger.com

Blogger Platform

बिगिनर्स में जो सबसे ज्यादा फ्री पॉपुलर प्लेटफार्म है वो है ब्लोग्गेर.कॉम है | Blogger.com प्लेटफार्म को गूगल कंपनी द्वारा बनाया गया है यह पूरी तरह से फ्री प्लेटफार्म है | Blogger.com पर आप सभी तरह की वेबसाइट बना सकती है और ये नए ब्लॉगर के लिए अच्छा प्लेटफार्म है जिससे आप अपनी टेक्निकल नॉलेज को स्ट्रॉग कर सकते हो |

इसमें ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास एक Email Id होना चाहिए अगर नहीं है तो आप gmail.com में जाकर बना सकते है और इस प्लेटफार्म का उसे करके अपने ब्लॉग को शुरू कर सकते है यह बिलकुल फ्री है |

Blogger प्लेटफार्म के फीचर्स

  • गूगल द्वारा प्रोवाइड इस प्लेटफार्म पर कोई शुल्का नहीं लगता है ये बिलकुल फ्री है इससे आप जीवन भर फ्री में उसे कर सकते है |
  • आप अपने एक Email Id द्वारा अपना ब्लॉग्गिंग करियर शुरू कर सकते है
  • अलग से Webhosting होस्टिंग और डोमेन नाम का खर्चा नहीं लगता है
  • इसमें आप आसानी से Adsense Account Approve करा सकते है
  • Blogger Platform beginners के लिए अच्छा लर्निंग प्लेटफार्म है

Blogger प्लेटफार्म के लिमिटेशन

  • Blogger.comपर हम जो भी साइट बनाते है है उस समय हमे सबडोमेन मिलता है For Example- mysitename.blogspot.com
  • आपका अपने ब्लॉग में फुल कण्ट्रोल नहीं होगा
  • इसमें लिमिटेड स्टोरेज दिया जाता है
  • इसमें आप ज्यादा customization नहीं सकते है

2 – WordPress.org

वर्डप्रेस दुनिया का सबसे पॉपुलर और तेजी से बढ़ता हुआ प्लेटफार्म है वर्डप्रेस में दुनिया की 34% वेबसाइट wordpress.org में बानी है वर्डप्रेस का उपयोग आप सभी प्रकार की वेबसाइट बनाने के लिए कर सकते है ब्लॉग से लेकर Ecommerce वेबसाइट वर्डप्रेस में बनायीं जाती है Ecommerce के लिए इसका Woocommerce प्लगइन काफी पॉपुलर है | वर्डप्रेस ब्लॉग से आप आसानी से पैसे कमा सकते है |

वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स CMS है लेकिन इसमें वेबसाइट बनाने के लिए आपको अलग से Webhosting होस्टिंग और Domain Name डोमेन नाम लेना पड़ेगा|

अगर आपके पास होस्टिंग और डोमेन नाम लेने के लिए पैसे है तो WordPress.org बेस्ट प्लेटफार्म है ब्लॉग्गिंग करियर स्टार्ट करने के लिए

WordPress के फीचर्स

  • WordPress ब्लॉग बनाते समय आपको कोडिंग ज्ञान की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं पडती है। 
  • वर्डप्रेस CMS बिलकुल फ्री है इसको डाउनलोड करे और अपने होस्टिंग पर सिंगल क्लिक द्वारा इनस्टॉल कर सकते है |
  • आपका अपने ब्लॉग पर Full Control होता है और आप जितना चाहे जैसा चाहे वैसा Customization कर सकते है ।
  • वर्डप्रेस रिपॉजिटरी में 45000 से अधिक सारे प्लगइन है जिससे आप अपने ब्लॉग में नए नए फीचर ऐड कर सकते है
  • WordPress में हज़ारो free और premium themes उपलब्ध हैं जो आपके ब्लॉग को Beautiful और professional बनाती हैं।
  • अगर आपके ब्लॉग में कोई Error आता है तो आप फोरम और WordPress Developer की मदद से आसानी से ठीक कर सकते हैं। 
  • WordPress लर्न करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे ट्यूटोरियल उपलब्ध हैं।

WordPress के लिमिटेशन

  • WordPress पोपुलर होने के कारण हैकर इसे हैक करने की कोशिश करते रहते है । अतः आपको Security पर ध्यान देना पड़ेगा ।
  • WordPress सीखने को सीखने की जरूरत पड़ती है अगर आप WordPress में एडवांस Development वर्क करते है

3 –  WordPress.com

WordPress.com Platform

WordPress.com भी Beginners बढ़िया प्लेटफार्म है के लिए इसमें आप ब्लॉग्गिं आसानी से शुरू कर सकते है क्योकि होस्टिंग की आवश्यकता नहीं पडती है | आपकी वेबसाइट mydomainname.wordpress.com पर ही होस्ट होती है । इसमें आप मिंटो में रजिस्ट्रेशन करके ब्लॉग्गिंग सटार्ट कर सकते है । इसका basic version limited features के साथ मुफ़्त है इसमें भी कई सारी फ्री थीम उपलब्ध है । यदि आप wordpress.com के advanced features का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको WordPress.comका प्रीमियम प्लान प्लान लेना चाहिए ।

WordPress के फीचर्स

  • इसमें इंस्टालेशन की आवश्यकता नहीं पड़ती है बिल्ट इन डैशबोर्ड रहता है जहा से आप Predefine Theme लेकर इससे सेटअप कर सकते है ।
  • इसमें आप एक कस्टम डोमेन जोड़ सकते हैं।
  • Easy To use है।
  • WordPress.com में Blog Hosting और subdomain के साथ आता है।

WordPress.com लिमिटेशन

  • इसमें बहुत कम प्लगइन उपलब्ध हैं।
  • इसके प्रीमियम प्लान बहुत अधिक महंगे है।
  • यदि आप WordPress.com terms of service का उल्लंघन करते हैं तो WordPress.com आपके Account को suspend  कर सकता है।

इन्हे भी पढ़े –

WordPress vs Blogger कौन बढ़िया और क्यों

WordPress.com Vs WordPress.org कौन बहेतर और क्यों

Leave a Comment