बेस्ट इमेज ऑप्टिमाइजर प्लगइन लिस्ट

दोस्तों हमारी वेबसाइट में सबसे ज्यादा हैवी चीज इमेज ही होती है और वो आजकल बहुत ज्यादा उपयोग में लायी जाती है जो लोड होने में ज्यादा टाइम लेती है और इससे वेबसाइट की स्पीड पर डायरेक्ट असर पड़ता है और वेबसाइट की लोडिंग स्पीड घट जाती है इसलिए हमे इमेज ऑप्टिमाइजेशन करना आवश्यक है जिससे वो जल्दी से लोड हो |

दोस्तों आज हम यहाँ पर बेस्ट इमेज ऑप्टिमाइजेशन करने वाली प्लगइन की डिटेल्स प्रोवाइड करेंगे तो दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़े –

Image Optimizer क्यों जरूरी है

गूगल में उच्च सर्च रैंकिंग प्राप्त करने के लिए वेबसाइट की लोडिंग स्पीड एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट फैक्टर होता है अगर आप अपनी वेबसाइट की अच्छी रैंकिंग गूगल में चाहते है तो आपकी वेबसाइट की इमेज कंप्रेस होनी चाहिए जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड अपने आप बढ़ जायगी और आप गूगल में अच्छी रैंकिंग प्राप्त कर सकते है |

वेबसाइट में Use होने वाले मुख्य इमेज फॉर्मेट –

JPG, PNG, SVG ये तीनो सबसे ज्यादा पॉपुलर इमेज फॉर्मेट है जो आजकल वर्डप्रेस में बहुतायत में उसे किये जाते है

JPG – Joint Picture Group ज्यादातर high-fidelity की फोटोज और ग्राफ़िक्स जो ट्रांसपरेंट नहीं होते है उनमे उसे की जाती है |

PNG – Portable Network Graphics ज्यादातर लोगो और आइकॉन में ये फॉर्मेट उसे किया जाता है क्योकि ये इमेज फाइल ट्रांसपेरेंट होती है और फॉर्मेट को हम ज्यादा कंप्रेस कर सकते है

Best Image Optimizer Plugins –

1.reSmush.it

reSmush एक best image optimizer plugin है जो अपलोड की गयी image size को ऑटोमेटिकली कम करता है। 

  • reSmush बहुत ज्यादा 5MB तक का इमेजेज की साइज को कंप्रेस करता है । इसमें हमारी Images की क्वालिटी भी कम नहीं होती है और साइज कम हो जाता है ।
  • आप इस प्लगइन के द्वारा JPG, PNG, GIF का 5mb तक का साइज कम कर सकते है और इससे Image Resize कर सकते है ।
  • reSmush Plugin आपको bulk operation भी प्रदान करता है जो Single clicks के साथ आपकी सभी इमेज को ऑप्टिमाइज़ करता है।
  • reSmush में image optimization level भी मौजूद है।
  • reSmush आपकी पुरानी uploaded images को भी compress करता है।
  • यह किसी भी image को compression प्रोसेस से exclude करने का फीचर भी प्रदान करता हैं। 

2.Smush By WPMU Dev

Smush एक फ्री वॉर्डप्रेस इमेज कंप्रेशन टूल है यह फ्री और प्रो दोनों वेर्सिओनो में आता है प्रो वर्शन में आपको और एडवांस फीचर मिल जाते है | आप दोनों में से कोई भी उसे कर सकते है | आप इसमें आप अपनी इमेजस का साइज़ कम कर सकते है. एसके लिए आपका इंटरनेट कनेक्षन फास्ट होना चाहिए | और ये JPEG और PNG फाइल्स को सपोर्ट करता है| Smush प्लुगीन को आप अपनी वॉर्डप्रेसस साइट पर उपलोआड कर के अपनी इमेजस को कॉमप्रेस कर सकते है|

3. EWWW Image Optimizer

WP Smush की तरह EWWW Image Optimizer भी बहुत पोपुलर प्लगइन है। यह प्लगइन अपलोड की गयी नयी images को ऑटोमेटिकली ऑप्टिमाइज़ करता है। साथ ही आपकी पुरानी Images को भी ऑप्टिमाइज़ करता है। आप Compression level भी सेलेक्ट कर सकते है।

यह फ्री और प्रीमियम दोनों वर्शन में उपलब्ध है। EWWW Image Optimizer प्लगइन द्वारा आप अपनी अपलोड की गयी images की format भी convert कर सकते है।

4. Compress JPEG & PNG imagesTinyPNG

TinyPNG एक बहुत बढ़िया टूल है TinyPNG मे आपकी इमेज की क्वालिटी 1% भी कम नही होती है, और साइज़ भी कम हो जाता है. TinyPNG की प्लुगीन को आप इनस्टॉल कर सकते है, या फिर आप इसकी वेबसाइट पर जाकर डाइरेक्ट इमेजस को कॉमप्रेस कर सकते है, आप इसमे एक साथ 20 फोटोस को कॉमप्रेस कर सकते है, सेम टाइम मे, और अगर ये आपको अची अलगे तो आप इसको प्रो वर्षन भी ले सकते है|

5. Imagify


Imagify भी Tinypng के जैसा वेब-बेस्ड इमेज कंप्रेसर है| इमेजिफाई इमेज को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए सबसे एडवांस टूल है। अब आप सीधे वर्डप्रेस में इस का उपयोग कर सकते हैं। यह प्लगइन इमेजेज की साइज को कम करता है और इससे इमेज क्वालिटी पर भी कोई असर नहीं पड़ता है इस प्लगइन से आपकी इमेजस जैसे ही अपलोड करते ही आपकी साइट मे कम साइज़ की हो जाएगी । ये एक बहुत अच्छी वर्डप्रेस इमेज कंप्रेशन प्लुगीन है इसके ३ लाख से भी ज्यादा एक्टिव इनस्टॉल है |

6. ShortPixel Image Optimizer


ShortPixel एकअच्छा lightweight image optimizer plugin है, इस प्लगइन द्वारा इमेजस का साइज़ कम करने के लिए आपको सबसे पहले API Key लेना होगा, इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा तत्पश्चात आपके ईमेल पर ये API के भेजी जाएगी । API के मिलने के बाद आप अपनी इमेजस को इसमे कॉमप्रेस कर सकते है। इसके Free Version आप 100 इमेजस तक को कॉमप्रेस कर सकते है, वो भी 1-Month के लिए, अगर आपको और ज्यादा इमेजस को कॉमप्रेस करना हो तो फिर आपको इसका Premium Version लेना होगा।

ShortPixel ढेर सारे और भी अड्वान्स फीचर्स के साथ आता है जो आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है। ShortPixel एक ही क्लिक के साथ आपकी सभी पुरानी images और PDF documents को कॉम्प्रेस कर सकता है।

इन्हे भी पढ़े –

बेस्ट वर्डप्रेस ऐंटी स्पैम प्लगइन लिस्ट

5 बेस्ट रिलेटेड पोस्ट प्लगइन लिस्ट

Autoptimize Plugin क्या है और इसको कैसे कॉन्फ़िगर करते है

बेस्ट वर्डप्रेस बैकअप प्लगइन हिंदी

बेस्ट फ्री वर्डप्रेस स्लाइडर प्लगइन लिस्ट

Leave a Comment