गूगल पीयूपल कार्ड्स क्या है इसको कैसे गूगल सर्च में ऐड करे ?

गूगल पीयूपल कार्ड्स क्या है – दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है की आप गूगल सर्च में आप अपना नाम लिखे और आपकी फोटो गूगल सर्च में आपकी सारी डिटेल्स के साथ वर्चुअल कार्ड के रूप में आ जाये और यूजर उस प्रोफाइल को देख कर सारी जानकारी देख सकता है और आपसे कांटेक्ट कर सकता है । गूगल ने ये सब कर दिखाया है उसने अपनी नयी सुविधा पीपल कार्ड्स के द्वारा आप इसे कर सकते है।

गूगल हमेशा अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए काम करता रहता है इस बार गूगल एक नया फीचर नया people cards लेकर आये है । गूगल ने इंडिया के लिए ‘people cards’ सर्विस की शुरुआत की है। इस फीचर के आने से गूगल सर्च में यूजर्स को वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बनाने की सुविधा मिलेगी। वर्चुअल विजिटिंग कार्ड People Card के जरिए यूजर गूगल सर्च में अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया हैंडल और दूसरी जानकारी शेयर कर सकेंगे। पीपल कार्ड्स के द्वारा यूजर गूगल सर्च में अपनी पहचान भी बना सकते है।

गूगल पीयूपल कार्ड्स कैसे गूगल सर्च में ऐड करे

गूगल पर पीपल कार्ड्स प्रोफाइल बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल डिवाइस पर अपने Google ईमेल अकाउंट में लॉग इन करना होगा। इसके अलावा, यह फीचर अभी केवल अंग्रेजी में उपलब्ध है । गूगल की इस नयी सुविधा का उद्देश्य लाखों यूजर्स, इन्फ़्लूयन्सर्स, एंटरप्रेन्योर, एम्प्लॉई, फ्रीलांसर को ऐसा प्लेटफॉर्म देना है, जिससे पर वो खुद की पहचान बना सकें साथ ही लोगों तक पहुंच सकें भारत भर के यूजर्स अंग्रेजी में, अपने मोबाइल फोन पर People Card बना सकते है।

People Card बनाना बिलकुल आसान है इसके लिए यूजर के पास अपना गूगल अकाउंट होना जरूरी है इसके बाद आपको ‘add me to search’ सर्च करना है. ऐसा करने के बाद आपको ‘add yourself to google search’ का ऑप्शन मिलेगा |

इस मेसेज add yourself to google search पर टैप करें | टैप करने के बाद गूगल आपसे आपका फोन नंबर मांगेगा | नंबर को 6 अंकों वाले कोड से वेरिफाइ करना होगा जो एंटर किए गए मोबाइल नंबर पर आएगा | इसके बाद गूगल आपको एक फॉर्म देगा | इसमें आपको पब्लिक प्रोफाइल बनाने के लिए जरूरी जानकारियां देनी होंगी| यहां आपको अपने काम, पढ़ाई के अलावा और भी कई डीटेल एंटर करने की सुविधा मिल जाती है|

गूगल इस सर्विस के जरिए वह पब्लिक तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।  people card का गलत इस्तेमाल न हो इसके लिए कंपनी ने एक अकाउंट के लिए एक ही people card बनाने की सुविधा दी है।

दोस्तों अगर आप खुद को गूगल सर्च में लिस्ट करना चाहते है और अपने नाम को ब्रांड के रूप में प्रचारित और प्रसारित करना चाहते है तो आपको गूगल People cards का लाभ उठाना चाहिए और जल्द से जल्द अपना गूगल पीपल कार्ड बनाना चाहिए।

Leave a Comment