Lazy Loading क्या है ? WordPress के लिए 5 Best Lazy Load Plugins

Lazy Loading क्या है – What is Lazy Loading In Hindi

Lazy Loading में आपकी वेबसाइट की इमेज लोड तभी होगी जब यूजर Pages की इमेजेज को देखना चाहेगा या आपके Page को स्क्रॉल-डाउन करेगा। Lazy Loading की एक और विशेषता ये है आपकी इमेज को एक साथ लोड करने के बजाय lazy load plugin केवल उन्ही Images को लोड करती है जो यूजर के स्क्रीन पर दिखाई देती है।

जब कोई यूजर वेबसाइट पेज को स्क्रॉल डाउन करता है तब आपकी वेबसाइट इमेज लोड होती है।

यदि आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में कोई lazy load plugin इनस्टॉल करते है तो यह आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को इम्प्रूव करता है Lazy loading image वेबसाइट Loading Speed को काफी बढ़ा देता है और साथ ही Bandwidth भी बचाते है।

WordPress Website में इमेज Lazy Load Featue Enable करने का क्या फायदा है

जब भी कोई वेबसाइट आप लोड करते है इमेज लोड होने में अधिक समय लेती हैं। यदि आप अपने Website में बहुत सारे Images का उपयोग करते हैं, तो ये आपके पेज लोड टाइम को बढ़ा देता है।

Lazy loading आपकी साइट को फ़ास्ट करती है और Bandwidth को बचाती है।

WordPress Website Best Lazy Load Plugin

WordPress के लिए Best Lazy Load Plugin को लिस्टेड किया है आप किसी का भी उपयोग करके अपनी वेबसाइट में Lazy Loading का लाभ ले सकते है।

Jetpack’ Lazy Loading

यदि आप अपनी WordPress Site पर पहले से ही Jetpack प्लगइन का उपयोग कर रहे है, तो आपको अलग से lazy loading plugin इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Jetpack’ Lazy Loading Enable करने के लिए आपको

Jetpack >> Settings >> Performance पर क्लिक करना होगा

और “Performance & speed” सेक्शन में “Enable Lazy Loading for images” आप्शन को Enable करना होगा।

a3 Lazy Load Plugin 

a3 Lazy Load को उपयोग करना बहुत आसान है और ये एक बहुत ही पॉपुलर Plugin है जो आपके साईट के page load speed को बेहतर करने में मदद करता है।

इसमें image lazy loading के साथ iFrame और video lazy load फीचर भी शामिल है।  इसमें और भी कई सारी सेटिंग्स और customizations मौजूद है जिन्हें आप अपने ब्लॉग जरूरत के अनुसार उपयोग में ले सकते है सकते है।

Lazy Load by WP Rocket

Lazy Load by WP Rocket एक बहुत ही lightweight प्लगइन है। यह प्लगइन Lazy Loading आपके images, iframes और videos पर Apply होती हैं। HTTP requests को कम करके site load time को improve करती है।

इसको कॉन्फ़िगर करने के लिए Settings >> LazyLoad पर क्लिक करें और सभी आप्शन को चेक करें।

Leave a Comment