WordPress 5.5 Update क्या है ? वर्डप्रेस 5.5 में नए फीचर क्या है ?

दोस्तों काफी दिनों से जिसका इंतज़ार था वर्डप्रेस का नया अपडेट वर्डप्रेस 5.5 आ गया है वर्डप्रेस ने अपने आधिकारिक WordPress version का नया अपडेट wordpress 5.5 को 11 अगस्त 2020 को release कर दिया है | यह वर्डप्रेस का मेजर रिलीज़ है यह अपने Speed, Search और सिक्योरिटी tagline के साथ आया है । WordPress ने अपने इन तीनो आस्पेक्ट Speed search और security में काफी सुधार किया है इस अपडेट में वर्डप्रेस ने काफी नए फीचर ऐड किये है जैसे Lazy Load Images, अपने ब्लॉक एडिटर में भी अमूल चूल परिवर्तन किया है और वर्डप्रेस ने अपने सेक्शन को भी बटन्स के नए लुक एंड फील के साथ लांच किया है इस लेख में आपको वर्डप्रेस द्वारा किये गए ने WordPress 5.5 क्या है और उसमे कौन से नए फीचर लाये गए है की जानकारी मिल जाएगी |

WordPress 5.5 Update में के Block Editor के लुक और फील में परिवर्तन :-

वर्डप्रेस में ब्लॉक एडिटर एक पोस्ट एडिटर ही होता है जहा आप अपनी पोस्ट को ड्राफ्ट और पब्लिश करते है साथ ही पोस्ट में उपयोग में आने वाले अलग अलग कम्पोनेट जैसे इमेजेज बटन आदि को लेकर ऐड करते है या पोस्ट मॉडिफाई करते है वर्डप्रेस ने अपने ब्लॉक एडिटर को पहले से और अधिक जीवंत और सुन्दर बना दिया है बहुत कुछ Elementor Page Builder की तरह हो गया है। आप इसका और अधिक अच्छे से उपयोग करे उसके लिए इसमें चंगेस किया गया है | इसको और अधिक User Friendly बनाया गया है

Integrated Block Directory and Block Plugin

वर्डप्रेस 5.5 में इंटीग्रेटेड ब्लॉक डायरेक्टरी के साथ आता है अगर आप कोई ऐसा ब्लॉक आप जोड़ना चाहते हैं जो आपकी साइट पर उपलब्ध नही है तो स्लेटेड, एंड-यूजर्स एडिटर से सीधे ब्लॉक्स को खोज, इंस्टॉल और इंस्टॉल कर पाएंगे आपको ब्लॉक डायरेक्टरी से automatically suggestion मिल जाते हैं और आप उसको इनस्टॉल कर सकते है। इस Block Directory implementation में आपको third party ब्लॉक्स भी मिल पाएंगे और आप उन्हें भी कर पाएंगे |

Block Editor UI में परिवर्तन किया गया है

‘नया ब्लॉक जोड़ें ‘बटन (+) अब अधिक attractive बनाया गया है और काले रंग के background वाले बटन की तरह दिखता है।

ब्लॉक एडिटर में Images एडिट करने की सुविधा

वर्डप्रेस 5.5 अपने यूजर को ब्लॉक एडिटर में images को एडिट करने की सुविधा प्रदान करता है । आप Images की लंबाई, चौड़ाई, Aspect Rasio, Crop एडजस्ट कर सकते हैं बिना पोस्ट एडिटर को छोड़े।

आप अभी भी अपनी मीडिया लाइब्रेरी में Basic इमेज एडिटिंग कर सकते हैं। हालाँकि, इनलाइन Image Editor अब नए उपयोगकर्ताओं को आसानी से Built-in-Editing विकल्पों को खोजने में मदद करेगा।

Introducing Block Patterns – ब्लॉक पैटर्न

ब्लॉक एडिटर में पहले से ही Reusable ब्लॉक और ग्रुप थे जो उपयोगकर्ताओं को सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले ब्लॉक को बचाने और उनका पुन: उपयोग करने की अनुमति देते थे।

block pattern

WordPress 5.5 Update एक नया फीचर जोड़ता है जिसे ब्लॉक पैटर्न कहा जाता है। ये आमतौर पर पूर्व-कॉन्फ़िगर सेटिंग्स के साथ उपयोग किए जाने वाले ब्लॉक हैं जिन्हें आप तुरंत जोड़ सकते हैं।

WordPress 5.5 Update में Auto अपडेट वर्डप्रेस थीम और प्लगइन्स सुविधा-

WordPress 5.5 Update में वर्डप्रेस प्लगइन्स और थीम के लिए आटोमेटिक अपडेट सुविधा पेश की है अब आप सिर्फ प्लगइन्स और थीम्स पेज पर जाकर और किसी भी WordPress प्लगइन और थीम्स के लिए ऑटो-अपडेट सक्रिय कर सकते हैं जिससे जब भी नया अपडेट आएगा तो वो अपने आप उपदे हो जायेगा जो भी प्लगइन थीम्स आपने अपनी साइट पर इनस्टॉल किया है।

Lazy Load Image फीचर को वर्डप्रेस 5.5 में ऐड किया गया है


WordPress 5.5 अपडेट अब आपकी वेबसाइट पर Images को Lazy लोड करता है। इससे आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड फ़ास्ट होती है अब आपको इसके लिए अलग से कोई प्लगइन install करने की जरूरत नहीं है इसका मतलब है कि यह केवल उन Images को लोड करेगा जो स्क्रीन पर उपयोगकर्ता को दिखाई दे रही हैं और अन्य Images को लोड लोड नहीं करेगा जबतक आप उनको देखने के लिए स्क्रॉल डाउन न करे हैं।

अब वर्डप्रेस Image Tag के लिए “Loading” Attribute जोड़कर सभी साइट्स के लिए डिफ़ॉल्ट फीचर Add कर देगा। यह विशेषता सभी आधुनिक वेब ब्राउज़रों (सफारी को छोड़कर) द्वारा समर्थित है।

वर्डप्रेस में डिफ़ॉल्ट XML साइटमैप

वर्डप्रेस 5.5 अपडेट अब ऑटोमैटिकली रूप से आपकी वेबसाइट के लिए एक XML साइटमैप पब्लिश करेगा । वर्डप्रेस में आप example.com/wp-sitemap.xml पर जाकर देख सकते है। अगर आपने Yoast प्लगइन इनस्टॉल करा है तो वो इस wordpress sitemap को रेडिरेक्ट कर देगा Yoast XML साइटमैप पर | Sitemap एक xml फ़ाइल है जो XML प्रारूप में आपकी वेबसाइट की सभी सामग्री को सूचीबद्ध करती है। यह Google जैसे खोज इंजन को आपकी सामग्री को आसानी से खोजने और इंडेक्स करने में मदद करता है।

Hood Change In WordPress 5.5 Update

Get_custom_logo () या the_custom_logo () का उपयोग करके वर्डप्रेस थीम होमपेज प्रदर्शित होने पर होमपेज पर लिंक नहीं जोड़ेगी।

थीम डेवलपर्स अब टेम्प्लेट फ़ाइलों के बीच arguments पास करना होगा।

डेवलपर्स अब कस्टम टैक्सोनॉमीज़ के लिए डिफ़ॉल्ट शर्तों को परिभाषित कर सकते हैं।

WordPress 5.5 Update में External Library जैसे phpMailer, SimplePie, Twemoji को शामिल किया गया हैं। डेवलपर किसी विशेष थीम या प्लगइन को डिसएबल, इनेबल करके कंट्रोल कर सकता है।

डैशिकॉन को भी कुछ समय मे अपडेट किया जाएगा और इसमें 65 नए आइकन शामिल होंगे।

WordPress 5.5 Update PHP Compatibility Issue को अच्छे से स्कैन करने की सुविधा देगा।

इन्हे भी पढ़े –

वर्डप्रेस 5.9 अपडेट – WordPress Latest Update 5.9 Feature List

दोस्तों आशा करता हु कि इस Post से आपको WordPress 5.5 के सभी नए फीचर के बारे में जानकारी मिल गयी होगी । दोस्तों Lazy Load Images और ब्लॉक एडिटर परिवर्तनों से हमारी ब्लॉग्गिंग बहुत ही आसान और सुविधा पूर्ण होगी। दोस्तों अगर आपने अपना WordPress 5.5 अपडेट नहीं किया है तो अपने WordPress website के डैशबोर्ड में जाकर अपडेट कर ले |

Leave a Comment