वर्डप्रेस में Theme कैसे Install करे

दोस्तो, आपने तो अपना वेबसाइट/ब्लॉग WordPress पर बना लिया होगा  पर अभी तक अपने एक अच्छा सा WordPress Theme Install नही किया है |  Wordpress हमे पहले से ही Default Theme Activate कर के देता है पर वो इतना बढ़िया और आकर्षक नही रहता है के उसे हम अपने ब्लॉग/ वेबसाइट मे उसे activeate कर सके और उससे अपनी वेबसाइट/ब्लॉग बना सके |  तो हम इस पोस्ट मे जानेंगे के WordPress मे थीम्स को कैसे इनस्टॉल करते है |

अगर आप WordPress पर न्यू यूज़र है और अभी कुछ दिन पहले ही WordPress वेबसाइट/ब्लॉग डेवेलप की है ओर ब्लॉग्गिंग/वेबसाइट  स्टार्ट किया है तो आप को परेशान होने की ज़रूरत नही है |  आज Main आप को 3- टीन तरीका बताऊंगा जिससे आप अपने WordPress ब्लॉग/वेबसाइट के थीम्स Theme को बदल (चेंज) कर के इनस्टॉल कर सकते है | आप को इसके लिए कोई कोडिंग वग़ैरह करने की ज़रूरत नही पड़ेगी जैसे ( Html, Css PHP,  mysql , other coding etc)

WordPress Theme वर्डप्रेस थीम क्या होती है –

वॉर्डप्रेसस ब्लॉग/वेबसाइट को डिज़ाइन ओर मॅनेज करना बहुत आसान हो गया है क्यूकी इनके फ्री/प्रीमियम थीम्स ओर प्लुगीन आपको आसानी से मिल जाते है | आप अपने ब्लॉग के हिसाब से थीम्स को सेलेक्ट कर सकते है की मुझे मेरी वेबसाइट/ब्लॉग को किस टाइप ओर कौन सी केटेगरी का थीम्स चाहिए जैसे ब्लॉग्गिंग, न्यूज़,  टेक, गेम्स, हेल्थ  आदि |
ये तय कर लेने के बाद आपको ये ध्यान रखना होगा की आप का थीम ज़्यादा लोडिंग टाइम ना ले ओर देखने मे भी अच्छी लगती हो और जो आपको फीचर चाहिए वो सभी इसमें उपलबध हो |  हमारे ब्लॉग पर विज़िटर आते है तो सब से पहले वो हमारे वेबसाइट का डिज़ाइन देखते है अगर हमारे ब्लॉग का डिज़ाइन बढ़िया सुन्दर आकर्षक रहता है तो विज़िटर दोबारा आते है ओर विज़िटर को अच्छा इंप्रेशन देना बहुत ज़रूरी है ये सब हम थीम्स के मदद से कर सकते है |

WordPress Theme Directory मे से Selected Theme कैसे इनस्टॉल करे:

ये Method बहुत आसान है जिससे वॉर्डप्रेसस थीम को इनस्टॉल किया जाता है |  आपको Appearance >> Themes >> Add New  >> Theme Directory Per Aa jate ahi  Jaha Se Direct theme select karke activate kar sakte hai aur  agar aap theme search karke install karna chahte hai to Search Baar के Function से आप आसानी से search karke डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है | Wordpress theme directory mein बेस्ट थीम को कैसे ढूंढना है आप नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |

Step 1:- सबसे पहले आप अपने WordPress Admin Panel मे Login हो ज़ाये उसके बाद Dashboard मे आप को Left Side Baar मे Appearance का Option मिलेगा  Appearance Mein Themes Menu  पर क्लिक करे Appearance >> Themes, पर क्लिक करने के बाद आप अपने थीम्स Section मे पहुँच जाएँगे | यहा पर पहले से वॉर्डप्रेसस के तरफ से 3 थीम्स Pre Install  रहता है अगर आप को इन तीनो मे से कोई पसंद आए तो उसे भी आक्टीवेट कर Apne Blog / Website Per Configure kar सकते है. इनमे से कोई नही चाहये तो टॉप मे Add New का Option होगा Add New बटन पर क्लिक करे.

वॉर्डप्रेसस थीम्स कैसे सर्च करे  –

Step 2: – Add new आड न्यू पर क्लिक करने के बाद अब आप WordPress फ्री थीम्स Section मे पहुँच गये है यहा आप को बहुत सारी फ्री Themes मिलेंगी इसमे से जो आपको पसंद आए तो  Install Button पर क्लिक करके इनस्टॉल कर सकते है, या इसमे से कोई पसंद नही आया है तो उसके के लिए आपको Top Right Side मे सर्च बार मिलेगा उसमे अपने थीम का नाम सर्च कर के Install कर सकते है |

WordPress Theme Feature Filter थीम्स फीचर फिल्टर से कैसे इनस्टॉल करे-

Step 3: अगर आप को इसका नामे सर्च करने मे प्रॉब्लम्स हो रही है ओर ये भी नही मालूम है के किस का क्या नाम है | तो उसका भी आसान तरीका है आप फिल्टर कर के अपने ब्लॉग के हिसाब से इससे ढूंड सकते है | उसके लिए आप को Menu Baar मे Feature Filter का Option है उसपर क्लिक करे ओर अपना केटेगरी लिस्ट Select कर के Apply Filters बटन पे क्लिक करे ओर अपने पसंद का थीम्स पसंद करके इनस्टॉल कर सकते है |

WordPress Theme को कैसे आक्टीवेट करे –

Step 4: आपने दोनो तरीका जान लिया इनस्टॉल करने का जब आप अपने थीम्स को सेलेक्ट करके इनस्टॉल करेंगे उसके बाद आप सामने इनस्टॉल्ड का मेसेज अजाएगा उससे अभी Activate कर सकते है या बाद मे भी बस आप को Activate बटन पर क्लिक करना है |

Activate करलेने के बाद आपके ब्लॉग/वेबसाइट मे थीम अप्लाइ हो जाएगा अपने ब्लॉग को न्यू तब मे खोल कर देख सकते है ओर एक चीज़ धेयान देना है इनस्टॉल करने से पहले जब भी आप क्सिको सेलेक्ट करेंगे तो एक बार आप उसका रेटिंग Details and Live Preview से देखलिया करे थीम्स की रेटिंग मे कम से कम 3 स्तर होना चाहिए या उससे ज्यादा हो |

Downloaded WordPress डाउनलोडेड WordPress थीम को कैसे इनस्टॉल करे:-

ये वोडप्रेसस पर इनस्टॉल करने का दूसरा तरीका है, इससे आप फ्री/प्रीमियम दोनो ही इनस्टॉल कर सकते है |  अगर आपके पास कोई भी थीम है अपने कंप्यूटर लॅपटॉप मे तो आप उसको Upload कर के WordPress ब्लॉग पर इनस्टॉल कर सकते है. द्‍यान रहे की जो थीम की फाइल होती है वो Zip फॉर्मॅट मे होनी चाहिए |

Step 5: उसके लिए आप को Right Side Dashboard Panel  मे  Appearance  >> Themes >>  Add New पर क्लिक करने के बाद आप को Upload Themes का Option मिलेगा उसपर क्लिक करके Choose File फाइल पर क्लिक करना है |

Step 6:अब आप के सामने एक विंडोस खुलेगा जिस फोल्डर मे आप का है उसमे जाकर उसे सेलेक्ट कर के ओपन पर क्लिक करदेना है |

Step 7:जब आप ओपन पर क्लिक करेंगे तो चूज़ फाइल Choose File के बगल मे उसका नामे Zip शो होने लगेगा बस आप को Install Now  पर क्लिक कर के इन्ज़्टल करलेणा है |

WordPress Uploaded themes kaise Activate kare?

Step 8: अब आप को थीम्स इनस्टॉल्ड सक्सेस्फुली का मेसेज अजाएगा उसके बाद आक्टीवेट पर क्लिक कर के  Activate कर ले |

WordPress थीम्स को होस्टिंग सर्वर पर कैसे Upload करे –

तो चलये दोस्तो अब हम िसेभी जान लेते है ये तरीका भी बहुत आसान है. उसके लिए सबसे पहले आप अपने डोमेन http://www.yourdomainname/cpanel पर जाकर लॉगिन हो जाए

Step 9:- आब आप अपने होस्टिंग के Admin Panel मे पहुच गये है बस आप के Dashboard पेज मे तोड़ा सा स्क्रोल कर के नीचे जाएँगे तो आप को File Manager का फोल्डर मिलेगा बस उसपर क्लिक कर दे |

Step 10: अब आप न्यू तब मे अपने Root File मे पहुँच जाएँगे  Public_html यहा आप को Public_html>>> Wp-Content >>Themes section per jakar top baar Mein Upload पर क्लिक करना है |

Step 11:  न्यू तब मे आप का File Upload पेज खुले गा यहा आप को सिंपल Browse करे ओर अपने Themes Zip File Format को Select कर ओपन कर लेता है उसके बाद Uploading चालू हो ज़ायगा आप की फाइल Zip Format मे होनी चाहिए |

Step 12: आप का थीम्स Upload होगआया है अब आप अपने रूट फाइल मॅनेजर पेज पे जाकर सिंपल रिलोड पर क्लिक करने के बाद वो फाइल ज़िप फॉर्मॅट मे शो होने लगे गा बस यहा आप को उसे सेलेक्ट कर के एक्सट्रॅक्ट कर लेना है |

इसे भी पढ़े –

तो दोस्तो आख़िर आपने अपने Hosting पर भी थीम्स को Upload कर लिया है. इससे आक्टीवेट करने के लिए आप WordPress डॅशबोर्ड मे Appearance >> Themes मे जाकर Activate कर सकते है.

Leave a Comment