WordPress में Call to Action Buttons ऐड कैसे करे

Call to Action Buttons क्या होता है ?

Call To Action Buttons एक बटन होता है जिसको आप क्लिक करते है तो आपको किसी दूसरे पेज जैसे Productpage, Service or Deal or Special Offer or affiliate Link Page पर redirect करता है | अर्थात ये आपको दूसरे पेज पर भेजने के काम आता है आप अपनी साइट पर आये विजिटर को Pricing page, product page, services page पर आसानी से भेज सकते है। इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध Special offers, New products या affiliate links प्रमोट कर सकते है।

दोस्तों आप को  इस आर्टिकल आगे पढ़ते रहे इस आर्टिकल में हम आगे जानेंगे वर्डप्रेस वेबसाइट के पेज पर में Call to action buttons कैसे Add किया जाता है।

How To Add call To Action Button On WordPress Site

दोस्तों आप Call To Action Button कस्टम कोड करके Add भी कर सकते है इसके लिए आपको Custom Css कोड लिखना होगा लेकिन हम आज यहाँ वर्डप्रेस प्लगइन के द्वारा ऐड करना सीखेंगे

WordPress Posts / Pages में Gutenberg Editor का उपयोग करके Call to Action Buttons Add करना


WordPress Gutenberg editor/ Block में बटन add करना बहुत आसान है। Gutenberg Editor में ही Built In Facility है आप बटन को पूरी तरह से कस्टमाइज कर सकते है

सबसे पहले, आपको अपनी उस पोस्ट को Edit करना होगा जहां आप Call to Action Buttons बटन जोड़ना चाहते हैं।

इसके बाद ‘+’ icon पर क्लिक करें फिर Layout Elements सेक्शन से Button सेलेक्ट करें। जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है,

आपकी कंटेंट में Button Add हो जायेगा और कुछ इस तरह दिखेगा।

Add text…’ पर क्लिक करें और अपनी बटन के लिए टेक्स्ट add करें। इसके बाद अपनी URL पेस्ट करें।

टेक्स्ट और लिंक add करने के बाद Enter पर क्लिक करें।

यदि आप बटन को center में करना चाहते हैं, तो Align Center icon पर क्लिक कर सकते हैं।

आप अपनी Button की Style (default, outline और squared) और Color को भी customize कर सकते हैं।

हो जाने के बाद, आप live preview देखने के लिए अपनी पोस्ट को save या publish कर सकते हैं। इस तरह आप आसानी से Call To Action Add कर सकते है

WordPress Posts / Pages में Classic Editor का उपयोग करके Call to Action Buttons Add करना Using Forget About Shortcode Plugin 


यदि आप अपनी साइट पर Classic Editor का उपयोग कर रहे है Call To Action Add करने के लिए हम Forget About Shortcode Buttons उपयोग करेंगे

  • तो सबसे पहले अपनी साइट में Forget About Shortcode Buttons प्लगइन इनस्टॉल और Activate करें।

प्लगइन Activate करने के बाद अपनी उस पोस्ट को एडिट करें जिसमें आप button add करना चाहते है। फिर Insert Button Icon पर क्लिक करें।

यह एक पॉपअप लाएगा जहां आपको अपनी बटन के लिए Text और link add करना होगा।

आप अपने button के लिंक में nofollow tag जोड़ सकते हैं और लिंक को एक नए टैब में खोल सकते हैं। यहाँ एक गाइड है – WordPress Me External Links New Window Me Open Kaise Kare

इसके अलावा आप अपने बटन के लिए एक icon सेलेक्ट कर सकते हैं। बस Icon पर क्लिक करें और अपनी बटन के लिए Icon सेलेक्ट करें।

इसके बाद, आप Color box icon पर क्लिक करके अपने बटन के लिए text color और background color चुन सकते हैं।

Button style चुनने के लिए ड्रॉप-डाउन मेनू पर क्लिक करें।

आप अपनी बटन की Size भी चुन सकते हैं। बटन कस्टमाइज करने के बाद Update button पर क्लिक करें।

इन्हे भी पढ़े –

Web Push Notifications वर्डप्रेस वेबसाइट में कैसे ऐड करे

Conclusion –

दोस्तों आप उपरोक्त विधि द्वारा आप आसानी से Call To Action Button अपनी वर्डप्रेस साइट के पोस्ट और पेज पर जोड़ सकते है | आप अपने वर्डप्रेस पोस्ट में Call To Action कैसे ऐड करते है कृपया कमेंट करके बताये अगर आपके कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर लिखे

Leave a Comment