वर्डप्रेस वेबसाइट में गूगल फॉण्ट ऐड कैसे करे

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम कैसे वर्डप्रेस ब्लॉग और साइट में custom google Font add ऐड कैसे कर सकते है उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी | वर्डप्रेस ब्लॉग और वर्डप्रेस साइट के आकर्षक दिखने में Font का एक महत्त्वपूर्ण रोल होता है | अगर आपके वर्डप्रेस वेबसाइट और वर्डप्रेस ब्लॉग में दिखने में अच्छा आकर्षक Font लगा है तो Visitor आपकी साइट पर ज्यादा आएंगे और आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ेगा और आपकी रैंक भी अच्छी होगी

WordPress पर Custom Web Fonts /कस्टम Fonts Style) उसे करने के फायदे

  • आकर्षक फॉण्ट आपकी वेबसाइट को और अधिक आकर्षक बनता है
  • आपकी वेबसाइट से बाउंस रेट काम होगा और ट्रैफिक बढ़ेगा
  • विजिटर आपकी वेबसाइट पर ज्यादा टाइम स्पेंड करेंगे
  • विजिटर पर अच्छा प्रभाव दाल सकते है जिससे वो बार बार आपकी वेबसाइट पर आएगा

WordPress में Fonts Style कैसे Change करें ? 

अगर आप WordPress Platform Use करते है तो आप Googe Easy Font Plugin को Download करके इनस्टॉल करे इनस्टॉल कर इस Plugin से Fonts Style Change कर सकते हैं साथ ही आप Fonts की Size भी बदल सकते हैं |

यह प्लगइन आपको बिना कोडिंग के किसी भी वर्डप्रेस थीम में custom google fonts जोड़ने की अनुमति देता है। जब आप प्लगइन को इनस्टॉल करते है, तो यह WordPress Customizer में नया मेनू आइटम जोड़ता है ताकि जब आप अपनी साईट में Custom Google fonts add करें, तो उसे real-time में देख सकें।

Google Easy Font Plugin की विशेषताएं

  • यह प्लगइन आपको Installed Theme की stylesheet में editing किये बिना google fonts add करने की अनुमति देता है।
  • यह आपको थीम की typography पर full control प्रदान करता है।
  • यह आपको 600+ google fonts style प्रदान करता है।
  • आप Google fonts changes को realtime में देख सकते है।
  • Fonts Changing में Heading और Body Text भी कर Change कर सकते हैं.
  • यहाँ English, Hindi, Urdu जैसे सभी फोंट्स लगा सकते हैं. चलिए कोनसा Plugin हैं. जिससे हम Fonts Style सिर्फ एक Click में कर सकते हैं.

Plugin को WordPress में Install कीजिये. Go to- WordPress Dashboard>>Plugins>>Add New पर क्लिक करें |

वहां खाली बॉक्स में Easy Google Fonts सर्च करें. और install करके Active कर दीजिये |

Easy Google Fonts
Easy Google Fonts

फिर Appearance>>Customize पर क्लिक करना हैं फिर वहां Typography दिखेगा फिर Default Typography पर क्लिक कर दीजिये |

यह आपको सभी टाइपोग्राफी (Headings to Paragraphs) को नियंत्रित करने की अनुमति देता हैं।

यदि आप अपनी वेबसाइट की Paragraphs font को Customize करना चाहते है, तो Easy Google Fonts plugin आपको इसकी styles, appearance, और position को customize करने की अनुमति देता है।


Styles टैब आपको Script, Font Family, Font Weight, Text Decoration और Text Transform कस्टमाइज करने की अनुमति देता हैं। Font family आपको बहुत सारे font style प्रदान करता है।

Style Tab

इसके अलावा Appearance टैब आपको Font Colour, Background Colour, Font Size, Line Height और Letter Spacing configure करने की अनुमति देता है।

Appearance Tab

 Positioning टैब आपको margin, Padding, Border, Border Redius , Display आदि की सेटिंग करने की अनुमति प्रदान करता है |


यहाँ आपने देखा Easy Google Fonts प्लगइन द्वारा किसी भी वेबसाइट का font style change करना कितना असान है। इसका सबसे बड़ा फयदा जब आप font customize करते है, तो आप उनका live preview देख सकते है।

Leave a Comment