WordPress वेबसाइट के लिए Name Servers कैसे कॉन्फ़िगर करे

Domain Name क्या है :-

डोमेन नाम एक ऐसा Human readable नाम है नेमिंग सिस्टम जिससे हम किसी वेबसाइट को इंटरनेट पर Identify कर सकते है | सभी वेबसाइट किसी ना किसी IP Address से कनेक्टेड होती है IP Address एक Numeric Address है जो ब्राउज़र को बताता है की ये वेबसाइट इंटरनेट में कहा किस सर्वर पर मौजूद है

Name server or DNS Domain Name Server क्या है :-

डोमेन नाम प्रणाली (या DNS) मानव द्वारा पढ़ सकने वाले डोमेन नाम (जैसे: www.google.com) को इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) पतों (जैसे: 173.194.36.51) में परिवर्तित करता है।

हर Website का अपना एक IP Address होता है, जिससे कंप्यूटर उन्हें पहचानता है |लेकिन मनुष्यो द्वारा हर Website को उसके IP Address से याद रखना बहुत कठिन है | इसलिए मनुष्यों के लिए इसे आसान बनाने के लिए IP Address के बजाय Domain Name का उपयोग किया जाने लगा |

Name server DNS का फुल फॉर्म   Domain Name System होता है| DNS एक डेटाबेस है जो कंप्यूटर के लिए एक Phonebook की तरह काम करता है | यह www.mywebsite.com इस तरह के Domain Name को 174.194.113.64  रूप में एक मशीन पठनीय (machine-readable) IP Address में बदल देता है |

DNS को IANA (Internet Assigned Numbers Authority) और ICANN (Internet Corporation for Assigned Names and Numbers) सहित कई संगठनों द्वारा संभाला जाता है |

जब भी आप अपने Browser में एक Domain टाइप करते हैं , Domain Name server आपके Browser को Domain का IP Address प्रदान करते हैं | यदि DNS मौजूद नहीं होता, तो आपको हर Website जिसमे आप जाना चाहते हैं के लिए संख्या की लंबी कतार याद रखना होता जोकि एक बहुत ही मुश्किल काम है |

आईये समझते है जब हम किसी Website पर विजिट करते है तो DNS कैसे काम करता है

  1.  Browser में  किसी भी वेबसाइट का नाम  www.mywebsite.com टाइप करे
  2. आपका ब्राउज़र www.mywebsite.com के Name server को देखने के लिए DNS का उपयोग करता है |
  3. Name server ns1.companyname.com और ns2.companyname.com प्राप्त होंगे |
  4. आपका ब्राउज़र www.mywebsite.com के IP Address को देखने के लिए Name server का उपयोग करता है |
  5. आपके ब्राउज़र को “20.251.115.99” से response मिलती है |
  6. आपका Browser विशेष पृष्ठ जहाँ आप पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं के साथ “20.251.115.99” के लिए एक request भेजता है |
  7. Web Server जो आपकी Website को होस्टिंग प्रदान कर रहा है आपके ब्राउज़र पर request पेज भेजता है |

Configuring Name servers :-

Name servers configure करने का अर्थ है Domain Name को Hosting or Ip address से Connect करना है | यदि आप एक ही कंपनी के Hosting और Domain Name का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको फिर से Name server  configure करने की जरूरत नहीं है क्योकि वह डिफ़ॉल्ट में उस कंपनी का Name Server सेव रहता यही जिसे आपको चेंज करने की जरूरत नहीं है | यह केवल तब आवश्यक है जब आपका Domain Name और Hosting अलग अलग कंपनियों से लेते हो | Domain Name को ipadress assign करने के लिए जरूरी है की आपका Domain, Name server Hosting को point करे |

इन्हे भी पढ़े –

Leave a Comment