10 बेस्ट फ्री ई-कॉमर्स वर्डप्रेस थीम 2024

दोस्तों अगर आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है आज हम इस आर्टिकल में आपको सभी बेस्ट ईकॉमर्स थीम के बारे में बताएँगे । इसके लिए आपको अपना ऑनलाइन स्टोर या ऑनलाइन शॉप बनानी होगी जिसको ईकॉमर्स वेबसाइट कहते है इसको बनाने के लिए बेस्ट ऑप्शन वूकॉमर्स थीम हैं।

WooCommerce themes in hindi थीम से मोबाइल-कम्पेटिबल ईकॉमर्स वेबसाइट बना सकते है जो को पूरी तरह से रेस्पॉन्सिव होती है । इसके लिए हमे हमने सभी मोबाइल-रेस्पॉन्सिव थीमों को शामिल किया है, जिससे यह एकमात्र सूची बन जाएगी जिसकी आपको कभी आवश्यकता होगी!

इन अद्भुत ईकॉमर्स थीम का उपयोग करके फैशन, फर्नीचर, परिधान, प्रौद्योगिकी, गृह सुधार, घड़ियाँ, गहने और बहुत कुछ बेचना संभव है। आप इनका उपयोग करके आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट बना सकते है

एक ऑनलाइन स्टोर बनाना जितना आप सोचते हैं उससे कहीं अधिक आसान और तेज़ होता है – कोडिंग और डिज़ाइन कौशल की आवश्यकता के बिना। आइए ईकॉमर्स वेबसाइट के लिए Best eCommerce WordPress Theme 2024 सर्वश्रेष्ठ वूकॉमर्स थीम पर एक नजर डालें।

  1. Big Store eCommerce WordPress Theme – बिग स्टोर थीम बहुत बढ़िया और बहतु सुन्दर थीम है इसको स्पेशली शॉपिंग वेबसाइट बनाने के लिए ही बनाया गया है। इस थीम के द्वारा आप किसी भी प्रकार की शॉपिंग वेबसाइट बना सकते है। इस थीम का उपयोग करके आप ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर, फर्नीचर शॉप, वाइन शॉप, ऑनलाइन कोथिंग स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक शॉप, मोबाइल शॉप, गैजेट शॉप, ग्रोसरी शॉप, मेडिकल शॉप इत्यादि बहुत ही अच्छे तरीके से बना सकते है। यह थीम पूर्णतः रेस्पॉन्सिव और मोबाइल फ्रिन्ड्ली है। इस थीम का कोड पूरी तरह से ऑप्टीमाइज़्ड है। यह थीम SEO फ्रिन्ड्ली भी है। इस थीम के होम पेज पर काफी बढ़िया तरीके से अलग अलग सेक्शन को दर्शाया गया है जिसके द्वारा आप अपने प्रोडक्ट को अच्छे से दिखा सकते है और बेच सकते है। इस थीम के होम पेज पर विभिन्न प्रकार के स्लाइडर दिए गए है और आप अपने ऑनलाइन शॉप के साड़ी केटेगरी को भी दिखा सकते है। अगर आप शॉपिंग वेबसाइट बनाने की सोच रहे यही तो इस थीम का उपयोग जरूर करे।

2. Storefront eCommerce WordPress Theme– स्टोरफ्रंट थीम एक परफेक्ट वर्डप्रेस थीम है जिसका उपयोग करके आप अपना ऑनलाइन स्टोर या ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट बना सकते है। इस थीम को वूकमर्स की कोर थीम ने बनाया है यह थीम बहुत सारे लेआउट और कलर्स के साथ आती है जिसका चुनाव आप अपनी पसंद और आवश्यकता के अनुसार कर सकते है। यह थीम पूर्णतः मोबाइल डिवाइस फ्रेंडली है और पूरी तरह से रेस्पॉन्सिव है। अगर आप ऑनलाइन स्टोर या शॉपिंग साइट बनाने के सोच रहे है तो इसका उपयोग कर के अपनी शॉपिंग वेबसाइट बना सकते है।

3. Envo Shopper eCommerce WordPress Theme – इन्वोशोप्पेर्स एक फ़ास्ट सुन्दर आधुनिक डिज़ाइन के साथ आती है। यह बहुत ही पॉपुलर ई-कॉमर्स वर्डप्रेस थीम है। यह थीम सभी पॉपुलर पेज बिल्डर जैसे एलेमेंटर, किंग कंपोजर, बीवर बिल्डर, साइट ओरिजिन, डीवी, विसुअल कंपोजर को सपोर्ट करती है। इस थीम के साथ सभी लेटेस्ट प्लगइन जैसे ईठ विशलिस्ट, ईठ कपड़े इतियादी के साथ पूर्णतः कम्पेटिबल है। यह थीम सो फ्रिन्ड्ली और ट्रांसलेशन रेडी थीम है। यह थीम मुख्यता ऑनलाइन शॉपिंग साइट जैसे फैशन शॉप, एलेक्ट्रोनि शॉप, ग्रोसरी शॉप इतियादी के लिए उपयुक्त है।

4. Best Shop eCommerce WordPress Theme – बेस्ट शॉप थीम सुन्दर और आधुनिक डिज़ाइन के साथ आती है । यह थीम लाइटवेट और फ़ास्ट थीम है। इस थीम का कोड पूरी तरह से ऑप्टीमाइज़्ड है और पूरी तरह से सो फ्रिन्ड्ली है जिसे आपके शॉपिंग स्टोर गूगल सर्च में बढ़िया रैंक प्राप्त कर सकता है। यह थीम सभी पेज बिल्डर जैसे एलेमेंटर, बीवर बिल्डर, साइट ओरिजिन, डीवी, विसुअल कंपोजर को सपोर्ट करती है। यह थीम काफी सारे सेक्शन के साथ आती है जिसमे आप अपने प्रोडक्ट को बढ़िया से दर्शा सकते है।

5. Orchid Store – आर्किड थीम सुन्दर आधुनिक स्टाइलिश फ्लेक्सिबल लाइटवेट और फ़ास्ट ई कॉमर्स थीम है । इस थीम के द्वारा आप इस थीम का उपयोग करके आप ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर, फर्नीचर शॉप, ऑनलाइन कोथिंग स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक शॉप, मोबाइल शॉप, गैजेट शॉप, ग्रोसरी शॉप, मेडिकल शॉप इत्यादि

6. M Shop eCommerce WordPress Theme – एम शॉप थीम सुन्दर आधुनिक स्टाइलिश फ्लेक्सिबल लाइटवेट और फ़ास्ट ई कॉमर्स थीम है । इसका आधुनिक और यूनिक डिज़ाइन इसको सभी ईकॉमर्स वर्डप्रेस थीम से अलग पहचान दिलाता है। यह थीम पूरी तरह से कस्टोमिज़ाबले है। यह थीम काफी पॉपुलर थीम है सभी अधिक ऑनलाइन शॉप द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा है। इस थीम के द्वारा आप इस थीम का उपयोग करके आप ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर, फर्नीचर शॉप, ऑनलाइन कोथिंग स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक शॉप, मोबाइल शॉप, गैजेट शॉप, ग्रोसरी शॉप, मेडिकल शॉप इत्यादि बना सकते है।

7. Jot Shop eCommerce Theme – जोट शॉप थीम एक आधुनिक सुन्दर और फ्लेक्सिबल लाइटवेट और फ़ास्ट ई कॉमर्स थीम है । यह थीम बहुत सारे कस्टोमिज़ाबले ऑप्शन के साथ आती। इस थीम का उपयोग करके आप ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर, फर्नीचर शॉप, ऑनलाइन कोथिंग स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक शॉप, मोबाइल शॉप, गैजेट शॉप, ग्रोसरी शॉप, मेडिकल शॉप इत्यादि बना सकते है। इस थीम का फ्रंट पेज इस तरह से बनाया गया है जोकि विजिटर को आकर्षित करता है और सभी प्रोडक्ट के बढ़िया तरीके से संपूर्ण डीटेल के साथ प्रदर्शित करता है। अगर आप शॉपिंग थीम बनाने के सोच रहे है तो ये थीम एक बहुत ही अच्छी थीम है इसका एक बार उपयोग जरूर करे।

8. Supermarket eCommerce WordPress Theme – सुपर मार्किट ईकॉमर्स वर्डप्रेस थीम सुन्दर और आधुनिक डिज़ाइन के साथ आती है । यह थीम SEO Frinedly है। इस थीम का कोड पूरी तरह से ऑप्टीमाइज़्ड है । यह थीम सभी पेज बिल्डर जैसे एलेमेंटर, बीवर बिल्डर, साइट ओरिजिन, डीवी, विसुअल कंपोजर को सपोर्ट करती है।

9. eCommerce Star WordPress Theme – ई कॉमर्स स्टार्ट थीम सुन्दर आधुनिक लाइटवेट और फ़ास्ट ई कॉमर्स थीम है । इस थीम के द्वारा आप इस थीम का उपयोग करके आप ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर, फर्नीचर शॉप, ऑनलाइन कोथिंग स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक शॉप, मोबाइल शॉप, गैजेट शॉप, ग्रोसरी शॉप, मेडिकल शॉप इत्यादि। यह थीम सभी पेज बिल्डर जैसे एलेमेंटर, बीवर बिल्डर, साइट ओरिजिन, डीवी, विसुअल कंपोजर को सपोर्ट करती है। इस थीम के साथ सभी वूकमर्स प्लगइन भी बढ़िया से वर्क करते है। यह थीम ट्रांसलेशन रेडी थीम है।

10. Amaz Store WordPress Theme – अमेज़ स्टोर आधुनिक वर्डप्रेस ई कॉमर्स थीम है । इस थीम में आपके प्रोडक्ट को सेल करने के लिए कई सारे सेक्शन दिए गए है। इस थीम में प्रोडक्ट को दर्शाने के लिए कुछ विशेष सेक्शन भी दिए गए है जो आपको किसी और ईकॉमर्स थीम में नहीं मिलेंगे। इस थीम के द्वारा आप इस थीम का उपयोग करके आप ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर, फर्नीचर शॉप, ऑनलाइन कोथिंग स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक शॉप, मोबाइल शॉप, गैजेट शॉप, ग्रोसरी शॉप, मेडिकल शॉप इत्यादि। यह थीम सभी पेज बिल्डर जैसे एलेमेंटर, बीवर बिल्डर, साइट ओरिजिन, डीवी, विसुअल कंपोजर को सपोर्ट करती है। यह थीम ट्रांसलेशन रेडी थीम है।

11. Spacr WordPress Theme – स्पैकर एक बहुत ही पॉपुलर ईकॉमर्स वर्डप्रेस थीम है जो को आपको फ्लिपकार्ट और अमेज़न के जैसे ऑनलाइन स्टोर बनाने में हेल्प करता है इसके द्वारा आप कपड़े, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, ईबुक, ड्रेस स्टोर, स्पोर्ट्स शॉप, मार्केटप्लेस, मल्टीवेंडर, उपकरण या ऑनलाइन उत्पादों को बेचैन के लिए जैसे ई-कॉमर्स स्टोर बना सकते है । यही एक तेज़, हल्का, कम्पेटिबल और आधुनिक दिखने वाला मुफ्त उत्तरदायी WooCommerce वर्डप्रेस थीम है। थीम नए ब्लॉक एडिटर (गुटेनबर्ग) और एलिमेंटर, बीवर बिल्डर, साइटऑरिजिन, थ्राइव आर्किटेक्ट, डिवी, ब्रिज़ी, विज़ुअल कंपोज़र आदि जैसे लोकप्रिय पेज बिल्डरों के साथ पूरी तरह से काम करती है। थीम YITH WooCommerce विशलिस्ट, YITH WooCommerce तुलना, WooCommerce वेरिएशन स्वैच और के साथ संगत है। अन्य लोकप्रिय प्लगइन्स. थीम SEO फ्रेंडली, WPML और RTL रेडी है।

इन वर्डप्रेस पोस्ट को भी पढ़े –

Leave a Comment