पेज बिल्डर क्या है और वर्डप्रेस बेस्ट पेज बिल्डर प्लगइन लिस्ट

Page Builder Kya Hai – Page Builder ऐसे बिल्डर होते है जो Drag and drop Option के साथ आते है जिनका उपयोग करके आप Drage and Drop द्वारा अपनी वेबसाइट के लेआउट को Customize कर सकते है Page Builder In Hindi इसमे आपको एक लाइन का भी code लिखने की जरूरत नहीं है पूरी वेबसाइट आप ड्रैग एंड ड्राप द्वारा बना सकते है । पेज बिल्डर के लिए कई सारे addon आते है जो इनके फीचर्स को बड़ा देते है । इनके द्वारा आप अपने वेबसाइट में एडवांस फीचर इनेबल कर सकते है

कई ऐसे नए ब्लॉगर हैं जिनको बिलकुल भी coding नहीं आती है जो अपने ब्लॉग को स्वयं ही एक कस्टम डिज़ाइन बनाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह बहुत कठिन काम लगता लगता है। वर्डप्रेस की रिपॉजिटरी में बहुत सारे drag and drop page builder plugins उपलब्ध है जो कोड की एक भी लाइन को छुए बिना कस्टम वेबसाइट डिजाइन बनाने में मदद करते हैं।

अगर आप वर्डप्रेस में अपनी वेबसाइट Page Builder द्वारा बनाना चाहते है तो आपको वर्डप्रेस थीम में WordPress Page Builder Plugin In Hindi इनस्टॉल करना होगा

Page Builder Plugin काम कैसे करता है –

दोस्तों जब आप अपनी साइट या ब्लॉग के लेआउट को कस्टम डिज़ाइन देना चाहते हैं, तब आपको एक page builder plugins को इनस्टॉल करना होगा है। ये प्लगइन्स आपके WordPress वेबसाइट की थीम्स के content editor में एक नया इंटरफ़ेस जोड़ते हैं और आपको किसी भी तरह से अपनी वेबसाइट को कस्टमाइज करने की क्षमता प्रदान करते हैं। Page Builder Plugins आपको अपनी साइट और ब्लॉग के लिए सुन्दर पोस्ट और पेज बनाने की क्षमता देता है।

Page Builder के साथ कुछ एडवांस Addon भी प्रदान करते हैं जिन्हें आप अपनी साइट के लेआउट में जोड़ सकते हैं और उसमे एडवांस फीचर ऐड कर सकते है । drag and drop WordPress page builder में pre built templates भी देते हैं जिन्हे आप एक क्लिक के साथ Import कर सकते हैं। उनको इम्पोर्ट करने के बाद आपकी वेबसाइट वैसी ही बन जाएगी जैसा की टेम्पलेट Demo में बताया गया है इस तरह के Import टेम्पलेट को ज्यादा कस्टमाइज भी नहीं करना पड़ता है ।

WordPress में drag and drop WordPress page builder plugin के साथ एक Professional Website बना सकता है और इसके लिए आपको कोई भी कोडिंग या technical skills की आवश्यकता नहीं है। लेकिन आपको अपनी creativity और इमेजिनेशन का उपयोग तो करना ही होगा तभी आप एक अच्छा कस्टम डिज़ाइन बना सकते है ।

WordPress Best Page Builder Plugins List

1. Elementor Page Builder

Elementor सबसे popular WordPress page builders में से एक है। ये उपयोग करने में बहुत आसान है इसका इंटरफ़ेस बहुत ही easy To Use है । ये ड्रैग और ड्राप सुविधा के साथ आता है । वर्डप्रेस रिपॉजिटरी में इसके 5+ millions से भी ज्यादा एक्टिव इनस्टॉल है । यह आपको साईट लेआउट Live Preview के साथ Customize करने की सुविधा प्रदान करता है अर्थात आप अपने द्वारा किये हुए परिवर्तनों को लाइव अपने वेबपेज पर live देख सकते हैं। प्लगइन high-end page design और advanced feature और Advance option के साथ आता है।

Elementor किसी भी थीम के साथ परफेक्ट काम करता है और इसे किसी भी पेज टाइप जैसे Home Page, Sales Page, Blog Post आदि के को बनाने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है जा सकता है। इसके अलावा, ये 100+ बिल्ट इन टेम्पलेट के साथ आता है Elementor के साथ थर्ड-पार्टी Addon और Plugin का उपयोग (ड्रैग एंड ड्रॉप करके) कर सकते हैं।

Elementor Plugin की सबसे बढ़िया खूबी है ये है, यह बहुत सारे pre-made templates के साथ आता है जिन्हें आप अपने पेज के लिए Single click के साथ Import कर सकते हैं। इन टेम्पलेट को आप अपनी वेबसाइट पर इनस्टॉल करके वैसा ही लुक एंड फील ला सकते है जैसा की दिखया है

इसके अलावा, Elementor में ढेर सारे add-ons, widgets, unique icons, and over 600 Google Fonts मौजूद हैं।

Elementor Maintanace Mode के साथ आता है जिसमे आप ‘Comming Soon’ पेज लगा सकते है जब आप वेब डिज़ाइन करते है और वो जब रेडी हो जाये तो उसको आप हटा कर लाइव कर सकते है ।

Elementor Plugin फ्री और Paid दोनों Version में आता है। Elementor Free Version शानदार फीचर्स के साथ आता है और जबकि Paid Version में और भी Advance अच्छे फीचर्स दिए गए हैं।

2.Visual Composer Website Builder

Visual Composer Website Builder एक बहुत ही बढ़िया इंटरफ़ेस और Drag and Drop सुविधा के साथ आता है जो आपको Custom Website लेआउट बनाने में मदद करता है। professional डिजाइन बनाने के लिए इसमें कई elements और professional templates हैं। इसके 80,000+ से ज्यादा एक्टिव इनस्टॉल है ।Visual Composer Website Builder 350+ से ज्यादा बिल्ट इन टेम्पलेट  Elements, Add-ons प्रदान करता है ।

Visual Composer Website Builder के साथ, आप अपने Blog post, logo, menus, headers, footers, sidebars इत्यादि को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। इससे आप एडवांस फीचर और इफ़ेक्ट भी कस्टमाइज कर सकते है जैसे stylish backgrounds, parallax effect, gradient, slideshow, carousel, zoom in/out, video जोड़ने की सुविधा देता है।

3.Beaver Builder

Beaver Builder एक Flexible ड्रैग और ड्रॉप पेज बिल्डर है इसके 300,000 से अधिक active installs के साथ, Beaver Builder भी एक लोकप्रिय और lightweight WordPress page builder है जो beautiful और professional WordPress पेज बनाने में मदद करता है।

Beaver Builder द्वारा आप sliders, carousel, backgrounds, content blocks, buttons इसके आलावा आप बहुत एडवांस फीचर भी जोड़ सकते हैं। यह प्लगइन कुछ बेहतरीन प्रीमियर क्वालिटी टेम्पलेट प्रदान करता है जो आपको बढ़िया वेबसाइट बनाने में मदद करते हैं। Beaver Builder कोर और थर्ड-पार्टी वर्डप्रेस विजेट और शॉर्टकोड को भी सपोर्ट करता है।

Beaver Builder सभी वर्डप्रेस थीम के साथ काम करता है। यह free and paid दोनों versions में उपलब्ध है। इसका फ्री वर्जन भी शानदार फीचर्स के साथ आता है। जबकि paid versions अधिक Advance सुविधाएँ प्रदान करता है।

इन्हे भी पढ़े –

Leave a Comment