वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट के लिए 10 बेस्ट फ्री होस्टिंग प्रोवाइडर

दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है वेबसाइट बनाने के लिए आपको दो चीजों की जरूरत होती है –


1. डोमेन नाम – इसको आप वेबसाइट का नाम कहते है जैसे google.com or wordpress.com


2. वेबहोस्टिंग – एक ऐसी Hosting storage space जगह होती है जहा पर आपकी वेबसाइट की सारी फाइल स्टोर होती है और जब वेबसाइट रन होती है तो ये फाइल एक्सेक्यूटे होती है

आपने अपना डोमेन खरीद लिया है और आपके पास बजट लिमिटेड है आप ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहते है |आप वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए Free Webhosting or Cheap webhosting सर्च कर रहे है |

दोस्तों हम आपके लिए 10 Best Free Hosting Providers In Hindi, free WordPress web hosting Provider फ्री वेबहोस्टिंग प्रोवाइडर की लिस्ट लेकर आये है यहाँ से आप अपनी वेबसाइट के लिए फ्री में वेबहोस्टिंग ले सकते है अपनी वेबसाइट को स्टार्ट कर सकते है जैसे ही आपकी वेबसाइट पॉपुलर हो या अच्छा रिस्पांस मिले तो पेड वेबहोस्टिंग पर जा सकते है

WordPress Website शुरू करने के लिए Free Web Hosting Provider List In Hindi

1.000Webhost

000Webhost एक free web hosting Provider है, यह सबसे पॉपुलर फ्री होस्टिंग प्रोवाइडर है ज्यादातर वेबसाइट क्रिएटर फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए इसको ही उसे करते है जो आपके वेबसाइट के लिए WordPress Auto Installer facility प्रदान करता है | इसमें आप आसानी से वर्डप्रेस वेबसाइट ब्लॉग बना सकते है |

000webhost Free Webhosting Features:

  • WordPress One-Click Installation
  • Bandwidth: 3 GB of bandwidth!
  • Disk Space: Almost endless 300 MB disk space
  • Support : 24×7 Support
  • Panel : Free Cpanel web hosting admin panel
  • Website Builder : Easy to use Free Website Builder
  • PHP Support : Full PHP & MySQL database support
  • Ads : No Ads

2.Freehostia

Freehostia

Freehostia भी एक पॉपुलर free web hosting services provider है जो आपको 1-click free Web Applications Installer के साथ website create करने की सुविधा प्रदान करता है ।

Freehostia Free Webhosting Features:

  • Hosted Domain : 5 Hosted Domain(s)
  • Disk Space : 250MB Disk Space
  • Bandwidth : 6GB Monthly Traffic
  • Email Account – 3 E-mail Accounts
  • Database Support – 1 MySQL v.5 Databases
  • 10MB MySQL Storage
  • Support – 24/7 customer suppor

 3.FreeHosting.com

FreeHosting.com एक बढ़िया free website hosting provider है जो साईट के लिए Unlimited bandwidth के साथ 10 GB Storage disk space प्रदान करता है। इसमें केवल आप एक डोमेन ही होस्ट कर सकते है साथ ही ये एक Mysql Datbase बना सकते है

Freehostings Free Webhsoting Features:

  • Domain : 1 hosted website
  • Bandwidth : Unlimited bandwidth
  • Space : 10 GB of disk space
  • Email Support : 1 e-mail account
  • Database Support : 1 MySQL database
  • No subdomains
  • No domain aliases

4.awardspace

Awardspace company 10 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ Awardspace Free Webhosting प्रदान करने करने वाली एक अग्रणी Company है , awardspace.com 1GB स्पेस के साथ फ्री वर्डप्रेस और जुमला इनस्टॉल करने की सुविधा प्रदान करता है

Awardspace Free Webhsoting Features:

  • Bandwidth: 5GB
  • Web Space: 1GB
  • Ads: No
  • MySQL Databases: 1
  • E-mail accounts: 1
  • Domain hosting: 1 Domain + 3 Subdomain
  • FTP: Yes
  • Website Builder: No, but Provide Joomla and WordPress One-Click Installer

5.infinityfree

दोस्तों https://infinityfree.net/ फ्री वेबहोस्टिंग कंपनी बहुत सारे premium features फ्री में प्रदान करती है जो की आपको कोई दूसरी फ्री होस्टिंग कंपनी नहीं देती इसलिए ये कंपनी फ्री होस्टिंग में सबसे Best Hosting Company मानी जाती है और आप अपनी वेबसाइट को आराम से Free Host कर सकते हो

 infinity free webhosting features 

  • Storage : Unlimited Disk Space
  • Bandwidth : Unlimited Bandwidth
  • Email Support : 10 Email Account
  • Subdomain : Free Sub Domain Name
  • SSL Support : Free SSL on All Website
  • CDN Support : Free Cloudfare CDN
  • DNS : Free DNS Service

6. Byte

दोस्तों Byte.host भी एक फ्री वेब होस्टिंग प्रोवाइडर है | अगर आप बिलकुल फ्री में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को ऑनलाइन चलना चाहते है तो आप इसको भी Use सकते है ये होस्टिंग भी काफी नए नए प्रीमियम फीचर फ्री में प्रदान कर रही है जैसे Free SSL CertificateOnline Free SupportUnlimited Addon DomainCpanel जैसे अच्छे फीचर्स आपको इस Free Hosting Site पर मिल जायेंगे

Byte Free Webhsoting Features

  • Disk Space : 5GB Disk Space
  • Domain Support :Unlimited Domain Addon
  • FTP Support : FTP Account and File Manager
  • Panel Support : Control Panel
  • Database Support – My SQL Database & PHP Support
  • Customer Support : Free Tech Support
  • SSL Support : Free SSL Certificate

7. GoogieHost

दोस्तों googiehost भी एक अच्छी फ्री वेबहोस्टिंग प्रोवाइडर है ये लेटेस्ट फीचर के साथ फ्री में वेबहोस्टिंग प्रोवाइड करती है ये एक बहुत बढ़िया होस्टिंग वेबसाइट है जहाँ आपको googiehost की तरफ से 24X7 Tech support मिलेगा अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है तो ये आपको पूरा सपोर्ट देंगे

Googiehost Free Webhosting Feature

  • SSD Support : 1GB SSD
  • Disk Space : 1000 MB storage
  • Bandwidth : Unlimited bandwidth
  • Email Support : 2 Email Addresses
  • FTP Support : 2 FTP Account
  • Backup : Self Backup

8. 5gbfree

5gbfree Free Hosting Beginner के लिए यह free web hosting एक अच्छी choice हो सकती है जो 5GB free web space और 20GB Bandwidth प्रदान करते है।

5gbfree Free Webhosting Features:

  • Bandwidth: 20GB
  • Disk Space: 5GB
  • Ads: No
  • MySQL Databases: 3
  • E-mail accounts: 0
  • 1-Click WordPress Intallation

9. x10hosting

X10hosting  एक फ्री क्लाउड वेबहोस्टिंग है प्रोवाइडर है जोकि अनलिमिटेड वेबहोस्टिंग स्पेस और बैंडविड्थ के साथ आता है |

x10hosting Free Webhosting Features

  • SSD Support : 100% cloud SSD servers
  • Websitebuilder : Free site builder
  • Installer : One-click software installer
  • Panel : cPanel/custom control panel
  • Banwidth : Unlimited bandwidth
  • Disk Space : Unlimited disk space

10. UHostfull

U Host Full एक free hosting site है unlimited server space और अनलिमिटेड बैंडविड्थ प्रदान करते है। वेबसाइट स्टार्ट करने के लिए ये भी एक बढ़िया प्लेटफार्म है |

Uhostfull Free WebHosting Features:

  • Bandwidth: 1000GB
  • Disk Space: 1000GB
  • Ads: No
  • MySQL Databases: 2
  • E-mail accounts: 2
  • FTP: Yes

Conclusion:

इन सभी WordPress Free Webhsoting Provide से आपको Hosting के सारे महत्त्वपूर्ण फीचर का ज्ञान हो गया होगा और वो कौन कौन सी फ्री सर्विस Facilities प्रोवाइड कर रही है उसके बारे में भी हमने आपके साथ Information Share की है आशा है की यह webhosting का आर्टिकल आपके लिए Helpful होगा ऊपर बताई गयी किसी भी वेबहोस्टिंग पर रजिस्टर करके अपने वेबसाइट और ब्लॉग को स्टार्ट कर सकते है |

Leave a Comment