गूगल एनालिटिक्स क्या है ? वर्डप्रेस में गूगल एनालिटिक्स कोड कैसे ऐड करे

Google analytics क्या है –

Google analytics एक Google कंपनी द्वारा बनाया गया free tools है जो आपकी वेबसाइट और ब्लॉग पर आने वाले विजिटर को ट्रैक करता है और ट्रैकिंग डाटा को रिपोर्ट के फॉर्म में दिखता है l वेबसाइट के Analytic के लिए यह बहुत ही पोपुलर टूल है।

इस टूल की help से visitor से रिलेटेड सभी जानकारी जैसे – traffic soruce traffic किस city या country से आ रहा है , अभी वेबसाइट पर कितने एक्टिव यूजर विजिट कर रहे है, किस post पर किस महीने में कितना traffic आया ,visitor किस post को कितनी देर visit कर रहा है, और कितनी देर बाद website छोड़ कर जा रहा है Bounce Rate कितना है, Session by device visitor आपकी post को mobile,tablet या laptop पर देख रहे है इस बात की जानकारी भी मिल जाती है| Google Analytics टूल द्वारा visitor से related सारी जानकारी हमें इस टूल के माध्यम से प्राप्त हो जाती है।

गूगल एनालिटिक्स की विशेषताएं (Google Analytics Features )

अपनी साईट में Google Analytics install करने के लिए आपको अपनी साईट पर Google analytics द्वारा प्रदान किया जाने वाला tracking code add करना होग। इस Tracking code के द्वारा Google Analytics जब कोई विजिटर आपके साईट पर विजिट करता है, तो यह उन्हें ट्रैक करता है। विजिटर के ट्रैकिंग डाटा को विभिन्न रिपोर्ट के फॉर्म में आपको प्रदान करता है जिससे आप आने वाले विजिटर का एनालिसिस कर सके-

Google Analyrics tracking code द्वारा आप विभिन्न प्रकार के उपयोगी डेटा और रिपोर्ट प्राप्त कर सकते है:

  • Active user : आपकी साइट पर किसी समय पर कितने विजिटर विजिट कर रहे है इस की जानकारी मिलती है ।
  • Pageviews : आपकी साइट पर आने वाले प्रत्येक blog post और pages पर विज़िटर की संख्या की संपूर्ण जानकारी देता है।
  • Traffic Source : आपकी साइट पर विजिटर कंहा से आ रहे है Location, Age, Gender (Google search, paid traffic, दूसरी website, direct, या social media network आदि)
  • Bounce Rate : आपके साईट पर आने वाले विज़िटर आपकी साइट से कितना जल्दी Exit हो जाते है।
  • Session Duration and Pages per Session : विजिटर आपकी साइट पर कितनी देर तक रहे और अपने Session के दौरान वे कितने पेज पर गए।
  • Acquisition Report : हम यह देख सकते है कि traffic कहाँ-कहाँ से आ रहा है|
  • Behavior Report : यह देख सकते है कि visitor आपकी website पर सबसे ज्यादा क्या पसंद करते है और क्या नही?
  • Administrator report के द्वारा हम website की major details change कर सकते है|

WordPress में Google Analytics install कैसे करें

Google Analytics install करने के लिए आपको ऑफिसियल साइट https://analytics.google.com पर जाएं और अपने Gmail ID से Google Analytics लॉग इन करें। अगर Gmail ID नहीं है तो उसको क्रिएट करके लॉगिन करे और Gmail ID से लॉगिन करे लॉग इन करने के बाद आपको कुछ ऐसा स्क्रीन दिखाई देगा।

एक बार जब आप अपनी सभी आवश्यक जानकारी भर लेते हैं, तो “Get Tracking ID” बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक Google analytics code प्राप्त होगा। जिसे आपको copy करके अपनी साईट में Paste करनी होगी।

Google Analytics Code अपनी WordPress साईट पर Kaise install करते है।

WordPress साइट में Google analytics tracking code add करने के कई सारे तरीके हैं। manually Google analytics tracking code add बारे में बताऊंगा।

Google Analyrics Code को Manually Add करना

Google Tracking code manually add करने के लिए HTML, WordPress coding और WordPress template का Knowledge होना चाहिए। अपना Google Analytics tracking code manually add करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करे।

1. ऑफिसियल साइट https://analytics.google.com पर जाएं और अपने Gmail ID से लॉगिन करे ।

2.Google Analytics Dasboard पर जाकर आप अपनी tracking code को copy कर लेते है

3. अपने वर्डप्रेस वेबसाइट पर admin लॉगिन करें एडमिन डैशबोर्ड पर जाए और इसके बाद “Appearance >> Editor” पर जाएं।

4. स्क्रीन के दाईं ओर आपको templates की list दिखाई देगी। यहाँ “header.php” हैडर टेम्पलेट फाइल फ़ाइल सर्च करें। और “header.php” सर्च करें।

5.इसके बाद hedar.php file फाइल में थोड़ा स्क्रॉल करने पर आपको <head> और </head> सर्च करें और Copy किये Google Analytics tracking code को </head> से पहले Paste कर दें

6. Tracking Code paste करने के बाद, “Update File” बटन पर क्लिक करें और Changes सेव करे।

7. कुछ घंटो के बाद, Google Analytics tools में जाएं जहां से आपने अपना ट्रैकिंग कोड कॉपी किया था। वह अब आपको ट्रैकिंग कोड द्वारा डाटा दिखने लगेगा ।

तो आप लोगों ने देखा Google Analytics बहुत महत्वपूर्ण टूल है इसलिए इस टूल का use जरुर करे। Google Analytics code को अपनी वेबसाइट पर जरूर ऐड करे । यह आपकी साइट पर आने वाले विजिटर ट्रैफिक पर Analysis करके सुधार करने का अवसर प्रदान करता है। आपकी साइट पर विजिटर और रैंक बढ़ाने में उपयोगी साबित होगा ।

Leave a Comment