SSL क्या है क्यों जरूरी है

SSL क्या है क्यों जरूरी है – what Is SSL In Hindi

– SSL का फुल फॉर्म Secure Sockets Layer है यह एक सिक्योरिटी लेयर होती है जो वेब सर्वर और ब्राउज़र के बीच एक Encryption का काम करता है । जिसे हम https भी कहते है यह आपके वेब सर्वर और ब्राउज़र के बीच Transmitted सभी डेटा को encrypt करके भेजा जाता है जिससे उसको पढ़ना सामान्य यूजर और किसी प्रोग्राम के लिए पढ़ना आसान नहीं होता है | इससे आपके कीमती डाटा जो ब्राउज़र से सर्वर के बीच में ट्रांसमिट होते है उनकी सिक्योरिटी पक्की होती है और किसी भी फ्रॉड और हैकिंग से बचा जा सकता है | इस SSL तकनीक का विकास नेटस्केप ने सन 1990 में किया था | 90 के दशक में नेटस्केप कंपनी का नेटस्केप नेविगेटर नाम से एक प्रसिद्द ब्राउज़र था | इस तरह के होने वाले डाटा ट्रांसमिशन को सिक्योर ट्रांसमिशन कहते है | इससे डाटा की सिक्योरिटी बानी रहती है और उसको हैक करना आसान नहीं होता है |

इसलिए आपने देखा होगा की SSL एन्क्रिप्शन ई-कॉमर्स वेबसाइटों के लिए आवश्यक है ऐसी वेबसाइट जो आपका क्रेडिट कार्ड नंबर या पैसो का लेनदेन करती है सभी Online Shopping, Bill Payment, Ticket Booking, Mobile Recharge फाइनेंस और बैंकिंग से रिलेटेड वेबसाइट जहा डाटा की सिक्योरिटी बहुत जरूरी होती है उन्हें SSL उसे करना कंपल्सरी है और गूगल भी उन्ही साइट को Search रिजल्ट और रैंकिंग प्रेफरेंस देता है जो SSL उसे करती है | विथाउट SSL ecommerce वेबसाइट को पेनलिज़्ड भी करता है और उन्हें अपने सर्च रिजल्ट से बहार कर देता है |

वेबसाइट SSL/HTTPS Enabled है या नहीं कैसे चेक करें

General Url – दोस्तों अगर आपकी वेबसाइट SSL का उपयोग नहीं करती तो उसका यूआरएल http: से शुरू होता है ये एक जनरल यूआरएल है http://www.yourwebsite.com होता है

SSL Enabled Url – अगर आपकी वेबसाइट SSL Use करती है या SSL इनेबल्ड है तो उसका यूआरएल https: से शुरू होता है https://www.yourwebsite.com होता है |

जैसा की नीचे दिए गए इमेज में बताया गया है आपकी वेबसाइट का यूआरएल https or padlock symbol दिखाई देगा जो यह ensure करता है की ये वेबसाइट SSL इनेबल्ड Secure website है

SSL Enabled Url

यहाँ https को ही SSL enabled Secure URL कहते है | SSL एन्क्रिप्शन ई-कॉमर्स वेबसाइटों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है क्योंकि यह उन्हें अपने कस्‍टमर्स के साथ विश्वास बनाने में मदद करता है।

SSL सर्टिफिकेट्स क्या है – SSL Certificate Kya Hai

SSL Certificate एक Encryption Protocol है जिसका Use सभी Ecommerce वेबसाइट के द्वारा किया जा रहा है। यह Protocol Website और Internet Browser के साथ एक Secure connection प्रदान करता है। SSL certificate में दो तरह का key का उपयोग होता है एक है Public key और दूसरा है Private key ये दोनों key एक साथ मिल कर सिक्योर कनेक्शन बनाते हैं जिसके जरिये data सिक्योर तरीके से सेंड और रिसीव होता है।
आजकल सभी Online Business करने वाली Ecommerce वेबसाइट SSL Protocol का Use कर रहे है जिससे वो कस्टमर्स द्वारा किये जा रहे ऑनलाइन को Secure कर सके।

SSL Certificate के प्रकार

SSL कई प्रकार के होते है और अलग-अलग वेबसाइट के लिए अलग-अलग certificate की जरूरत होती है ये वेबसाइट से ट्रांसफर होने वाले डाटा की सेंसिविटी पर निर्भरकरता है की कौनसा सर्टिफिकेट लगेगा

  • Domain Validation
  • Wildcard SSL
  • Organization Validation
  • Extended Validation
  • SAN/Multi-domain SSL
  • Multi Domain Wildcard SSL Certificate

Domain Validation (DV)

Domain Validation Certificate एक ब्लॉग और small वेबसाइट के लिए होता है। यह सबसे सस्ता SSL certificate है इसमें आपको अलग से किसी विशेष सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती है इस सेर्टिफिकेट को उसे करना आसान है ये सर्टिफिकेट ज्यादातर होस्टिंग प्रोवाइडर फ्री में प्रदान करते है ।

Wildcard SSL Certificate

इस SSL Certificate से आप अपने डोमेन और सभी sub-domain को सिक्योर कर सकते है Wildcard SSL सर्टिफिकेट डोमेन और organization validation भी प्रदान करता है ।

Organization Validation Certificate

जैसा की नाम से ही स्पष्ट है यह ऑनलाइन business को verify और secure करने के लिए उपयोग में आता है इससे costumer को ये विश्वाश होता है वो एक secure और verified वेबसाइट को visit कर रहे है ।

Extended Validation Certificate

जिन वेबसाइटों पर फाइनेंसियल transaction होता है उनके लिए Extended Validation सर्टिफिकेट बहुत जरूरी होता है। ये एक highly सिक्योर encrypted SSL certificate है । यह URL में business name के साथ एक पैडलॉक प्रदर्शित करता है।

SAN/Multi-domain SSL Certificate

Multi-domain SSL certificate को SAN certificates  भी कहते है । एक Multi-Domain SSL मदद से आप 250 domains को सिक्योर रख सकते है इस सर्टिफिकेट के साथ आपको Domain Validation, Organization Validation और Extended Validation मिलता है।

Multi Domain Wildcard SSL Certificate

इस प्रकार का सर्टिफिकेट Multiple domain names के साथ Unlimited sub-domains को Secure करता है।आप इसे Domain Validation (DV) और Organization Validation (OV) के साथ प्राप्त कर सकते हैं।

Top SSL Providers – SSL कहाँ से खरीदे

SSL का service बहुत सारी होस्टिंग कंपनी भी प्रदान कर रही है जैसे- GoDaddy, BigRock, HostGator etc. जब हम अपने website के लिए hosting खरीदते हैं तो हमे वो hosting कंपनी भी SSL service प्रदान करते हैं आजकल ज्यादातर होस्टिंग कंपनी फ्री में होस्टिंग के साथ SSL भी प्रदान कर रही है जब भी आप होस्टिंग ख़रीदे तो SSL के बारे में जानकारी करले होस्टिंग प्रोवाइडर SSL फ्री में दे रहा है की नहीं ।

1.Comodo

Comodo एक टॉप क्लास HTTPS providers है। यह पेड SSL certificate के साथ मुफ्त SSL certificate भी प्रदान करता है। इसे आप 90 दिनों के लिए zero cost पर उपयोग कर सकते है इसके बाद आपको इसे Renew करना होगा।

2.Cloudflare Free SSL/TLS

Cloudflare एक बहुत ही पॉपुलर CDN सर्विस है जो लाइफटाइम के लिए फ्री में HTTPS certificate प्रदान करता है। इसका उपयोग करने के लिए आपको इसकी साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा और अपना डोमेन नाम कॉन्फ़िगर करना पड़ेगा ।

3.SSL For Free

SSL For Free लाइफटाइम के लिए free में HTTPS प्रदान करता है और इसके लिए आपको भी पैसे पे करने की जरूरत नहीं है यह एकदम फ्री है ।

दोस्तों आजकल विजिटर का डाटा सिक्योरिटी एक जरूरी काम है जिसको हम SSL से Secure कर सकते है SSL वेब सर्वर और ब्राउज़र के बीच एक सिक्योर कनेक्शन Create करता है और सिक्योर डाटा का ट्रांसफर करता है। अपनी वेबसाइट को SSL इनेबल्ड करना चाहिए।इससे आपकी रैंकिंग भी सुधरती है और कस्टमर की विश्वनीयता भी बढ़ती है |

Leave a Comment