WP Super Cache प्लगइन क्या है और इसको कैसे कॉन्फ़िगर करते है

WP Super Cache – WP Super Cache वर्डप्रेस की बहुत लोकप्रिय  यह प्लगइन है  | इस प्लगइन को Automattic कंपनी द्वारा Developed और highly rated caching plugin है। यदि आप अपनी वेबसाइट इनस्टॉल करना चाहते है और यदि आप अपनी WordPress Site पर पहले से किसी Cache Plugin का उपयोग कर रहे हैं, तो पहले उसे disable करें और WP Super Cache को इंस्टॉल और activate करें।

WP Super Cache In Hindi आपकी वर्डप्रेस साइट की static HTML files create करता है और स्टोर करके रख लेता है और जब कोई विज़िटर किसी पेज के लिए request करता है, तो यह dhyamic PHP files की बजाय instantly static HTML files जो स्टोर करके रखता है उसको Instanatly serves कर देता है । इस तरह website loading speed को कम करता है और user को बेहतर fast user experience प्रदान करता है।

WP Super Chache Plugin Download कैसे करे

WP Super Chache Plugin Download – Click Here

Activate करने के बाद, Settings >> WP Super Cache पर क्लिक करें। यह आपको WP Super Cache के सेटिंग पेज पर ले जाएगा।

यहां WP Super Cache plugin की Settings दी गयी हैं,

Easy Tab Setting

Advanced Tab Setting

Advanced setting में वो इम्पोर्टेन्ट ऑप्शन दिए है हैं, जो मैं अपनी वेबसाइट की सेटिंग  WP super cache configuration में चेक किया है

  • Enable Caching
  • Simple (Recommended)
  • Don’t cache pages for known users. (Recommended)
  • Compress pages so they’re served more quickly to visitors. (Recommended)
  • Cache rebuild. Serve a supercache file to anonymous users while a new file is being generated. (Recommended)
  • 304 Not Modified browser caching. Indicates when a page has not been modified since it was last requested. (Recommended)
  • Mobile device support. (External plugin or theme required. See the FAQ for further details.)
  • Extra homepage checks. (Very occasionally stops homepage caching) (Recommended)

सारी सेटिंग चेक करने के बाद  Update Status पर क्लिक करें।

Lazy Loading क्या है ? WordPress के लिए 5 Best Lazy Load Plugins

दोस्तों  WP Super Cache एक बहुत ही बढ़िया और बहुत पॉपुलर उसेफुल प्लगइन है इसको आप भी इनस्टॉल करके देख सकते है और अपनी वेबसाइट की स्पीड भी बढ़ा सकते है और विजिटर को एक अच्छा fast user exprience प्रदान कर सकते है |

Leave a Comment