WordPress में Unused Database Tables क्या होती है और उसको Delete कैसे करें

How To Delete Unused Orphan Database Tables

WordPress में Unused Database Tables Kya Hai Aur कैसे बनती है – दोस्तों वर्डप्रेस साइट में इनस्टॉल सभी प्लगइन और इनकी सेटिंग्स configuration की जानकारी को WordPress database के अलग अलग टेबल्स में स्टोर करती है जैसे ही हम कोई New Plugin प्लगइन वर्डप्रेस में Install Activate करते है तो उससे रिलेटेड टेबल्स और फ़ोल्डर्स फाइल को क्रिएट हो जाती है |

अगर प्लगइन को Deactivate भी करदे तब भी वो टेबल और फ़ोल्डर्स फाइल को वही बानी रहते है अर्थात हम जितनी ज्यादा से ज्यादा प्लगइन इंस्टाल करते है उतनी ही टेबल्स Databse में बनती जाती है इन्ही टेबल्स को Unused database tables कहते है जिससे database की size बढ़ जाती है। जिससे वर्डप्रेस की परफॉरमेंस पर भी बाद इफ़ेक्ट डालती है और साइट को स्लो कर देती है |इसको ऑप्टिमाइज़ करने के लिए आपको ये टेबल्स और फ़ोल्डर्स फाइल को को डिलीट करना होगा ये टेबल्स आप मैन्युअली या

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको  WordPress site में old Unused database tables  क्या होती है और अगर आप  Unused database tables डिलीट करना चाहते है तो कैसे करे इन सभी की जानकारी आज इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे |

Note : अपनी WordPress के Database से Old Unused Database Tables Delete करने से पहले आपनी वेबसाइट और डेटाबेस को बैकअप लेले जिससे कोई Issueआने पर अपनी website का database को फिर से restore कर सकें।

WordPress Database से Orphan Tables Delete कैसे करें

WordPress साईट से Unused Database Tables को Delete करना एकदम आसान है । आप कुछ ही देर में में अपने database से Unused Tables remove कर सकते हैं। यहां मैं orphan tables (Unused Database Tables) को हटाने के लिए दो प्लगइन्स के बारे में बताऊंगा जो परफेक्ट काम करते हैं।

  • Advanced Database Cleaner
  • Clean options plugin
  • Plugins Garbage Collector

Advanced Database Cleaner का उपयोग करके Unused Database Tables delete करना

WordPress database से Orphan Tables delete करने के लिए बहुत पोपुलर और highly rated प्लगइन है।

सबसे पहले, अपनी साइट पर Advanced Database Cleaner को install और activate करें।

यह प्लगइन आपके WordPress साईट से old revisions, old drafts, Unused Database Tables आदि जैसी orphaned data को remove करता है।

प्लगइन Activate होने के बाद, यह आपके वर्डप्रेस डैशबोर्ड में WP DB Cleaner के साथ एक New Menu Item जोड़ देगा ।

बस उस पर क्लिक करें यह आपको प्लगइन के सेटिंग पेज पर पंहुचा देगा |

यहां  Tables टैब पर जाएं और Detect orphan tables पर क्लिक करें। यह unused database tables को detect करना शुरू कर देगा।

Advanced Database Cleaner ने आपके Database से Unused orphan tables delete कर दिया है।

अपने डेटाबेस को और भी ऑप्टिमाइज़ करने के लिए General clean-up टैब पर जाएँ, फिर ड्रॉप-डाउन मेनू से Clean आप्शन चुनें और Apply बटन पर क्लिक करें।

Plugins Garbage Collector का उपयोग करके Unused Database Tables delete करना

सबसे पहले अपनी साईट में Plugins Garbage Collector प्लगइन को install और activate करें।

Plugins Garbage Collector आपके वर्डप्रेस डेटाबेस में Unused Database Tables को Scan करता है। यदि आपका ब्लॉग बहुत पुराना है, तो आपके वर्डप्रेस डेटाबेस में कुछ Unused Database Tables हो सकते हैं। इस प्लगइन द्वारा, आप Orphan Tables की जांच कर सकते हैं और उन्हें डिलीट कर सकते हैं।

प्लगइन Activate होने के बाद, यह Plugins Garbage Collector label लेबल के साथ Tool menu के अंदर एक नया मेनू आइटम जोड़ देगा।

बस  Tool >> Plugins Garbage Collector पर क्लिक करें । यह आपको प्लगइन के सेटिंग पेज पर ले जाएगा।

यहां Search none-WP tables और Show hidden tables के बॉक्स को चेक करें फिर Scan Database पर क्लिक करें।

Scan पूरा होने के बाद, आप डेटाबेस से unused plugins tables delete कर सकते हैं।

प्लगइन WordPress core or installed plugins से संबंधित database tables प्रदर्शित नहीं करता है।

उन tables को select करें जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं। फिर, नीचे स्क्रॉल करें और “Delete Tables” बटन पर क्लिक करें।

Unused old database tables delete करने के बाद,

यह आपको इस तरह notify करेगा – Tables are deleted successfully: ytmah_rank_math_redirections_cache

आपने अपनी WordPress Database से Orphan Tables Delete कर लिया है।

WP-Sweep plugin का उपयोग करके Unused Database Tables delete करना

सबसे पहले अपनी साईट  WP-Sweep प्लगइन को इंस्टॉल और Activate करना है।

Activate करने पर पर, बस अपने वर्डप्रेस डेटाबेस को Clean करने के लिए Tools >> Sweep  पर जाएं।

यह प्लगइन आपके वर्डप्रेस डेटाबेस का विश्लेषण करेगा और आपको एक रिपोर्ट दिखाएगा कि आप कितनी अव्यवस्था को साफ कर सकते हैं। स्वीप रिपोर्ट को आपके पोस्ट, टिप्पणियों, उपयोगकर्ता मेटा, विकल्प, नियम और डेटाबेस ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए अलग-अलग खंडों में विभाजित किया गया है।

आप आइटमों के माध्यम से जा सकते हैं और उन्हें व्यक्तिगत रूप से साफ कर सकते हैं, या आप पृष्ठ के नीचे तक स्क्रॉल कर सकते हैं और अपने वर्डप्रेस डेटाबेस में सब कुछ साफ करने के लिए सभी स्वीप कर सकते हैं।

आपका डेटाबेस कितना बड़ा है, इस पर निर्भर करते हुए सफाई में कुछ समय लग सकता है। WP-Sweep आपको पृष्ठ पर आँकड़े अपडेट करके प्रगति दिखाएगा।

आप अपने डेटाबेस को और अधिक clean and optimize करने के लिए WP-Optimize plugin का उपयोग कर सकते हैं।

Database size को कम करने और website speed को बेहतर बनाने के लिए Unused Database Tables delete करना बहुत जरूरी है।

Database से orphan tables delete करने के लिए इस आर्टिकल में मैंने आपको 3 प्लगइन्स के बारे में बताया।

3 प्लगइन्स का उपयोग करना बहुत आसान है और आप किसी का भी उपयोग कर सकते हैं।

इससे भी पढ़े – Best WordPress Backup Plugin In Hindi

एक बार फिर से Important बात याद दिलाना चाहता हु की आपको अपने डेटाबेस में कोई भी ऑपरेशन करने से पहले अपने डेटाबेस का बैकअप लें और आपको ये भी पता होना चाहिए आप कौन से Database Tables remove कर रहे हैं और इसका क्या इफेक्ट पड़ेगा अगर आपको इनसब की जानकारी नहीं है तो कृपया इसको डिलीट ना करे नहीं तो आपकी वेबसाइट Down भी हो सकती है ।

Leave a Comment