WordPress Site URL कैसे चेंज करे

WordPress Site URLs Change कैसे करें

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की जैसे हम वेबसाइट को Local Host से Live Hosting Server पर ट्रांसफर करते है वर्डप्रेस वेबसाइट का डोमेन नाम बदलने पर, HTTP to HTTPs पर Move करने पर आदि। जिसके कारन से आपको अपने WordPress URL को बदलना पड़ सकता है।

वर्डप्रेस वेबसाइट पर जब भी आपको URL बदलने की आवश्यकता पड़ती तो वर्डप्रेस में ऑप्शन दिए गए है आप इसको आसानी से URL बदल सकते है हैं। दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको WordPress Website की URL बदलने के लिए अलग अलग तरीके बताऊंगा। लेकिन दोस्तों इसको बदलने से पहले अपनी वेबसाइट का बैकअप बना कर रखे जरा सी भी गलती से आपकी पूरी साइट डाउन हो सकती है |

 Admin Dashboard से WordPress URL Change करना

सबसे पहले आप वेबसाइट में एडमिन लॉगिन करे यदि आप अपनी WordPress Dashboard में लॉग इन कर पा रहे है, तो यह सबसे आसान और बेस्ट तरीका है ।

बस अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में लॉगइन करें और Settings >> General पेज पर जाएं। यहां आप “WordPress Address” और “Site Address” URL बदल सकते हैं।

अपनी WordPress URL change करने के बाद Save Changes बटन पर क्लिक करे । अब आप अपनी साईट पर विजिट कर सकते है और चेक कर सकते है Website ठीक से काम कर रहा है या नहीं।

wp-config.php File से WordPress URL Change करना

wp-config.php file से वर्डप्रेस वेबसाइट का URL Change करने के लिए बस अपनी साईट को एक FTP client से कनेक्ट करें

उसके बाद wp-config फाइल को Edit करें।

फिर नीचे दिए गए कोड को ‘That’s all, stop editing! Happy publishing’ के उपर पेस्ट करें।

define( ‘WP_HOME’, ‘https://mywebsite.com’ );
define( ‘WP_SITEURL’, ‘https://mywebsite.com’ );

https://mywebsite.com को अपने Website  के डोमेन नाम से बदलें।

अब आप अपने Changes को Save करें और फ़ाइल को अपनी server पर फिर से अपलोड करें।

अब आप अपनी Website विजिट कर सकते है और चेक कर सकते है Website चल रही है या नहीं।

Leave a Comment