WordPress Site में Google Translate कैसे कॉन्फ़िगर करे

Google Language Translator Feature Configuration –

यदिआप अपनी WordPress site में Google Translate feature configure करना चाहते है तो ये बिलकुल आसान है | आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताऊंगा WordPress वेबसाइट में Google Translate Button कैसे configure करते है तो बने रहिये हमारे साथ ।

Google Translate button क्यों उपयोग किया जाता है

दुनिया भर में 6000 से भी अधिक भाषाएं हैं। मान लीजिये आप अपनी साईट पर Hindi में कंटेंट शेयर करते है और आपकी साईट पर आया विजिटर किसी और लैंग्वेज को जनता है specific region (US) से है, तब वह इस Google translate feature का उपयोग करके आपके साईट के कंटेंट ब्लॉग पोस्ट को आसानी से पढ़ सकता हैं।

WordPress site में Google Translate कैसे करें Configure करे

Google translator Configure करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी साईट में Google Language Translator प्लगइन इनस्टॉल करना होगा और Activate करना होगा ।

Google translate प्लगइन को activate करने के बाद इसे configure करने के लिए आपको Settings >> Google Language Translator पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने इसकी setting पेज खुल जायेंगी।

यहाँ आपको सबसे पहले यह देखना होगा कि Plugin Status बॉक्स चेक है या नहीं। इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के लिए Default language सेलेक्ट करना होगा, और किन भाषाओं में आप अपनी वेबसाइट को translate करना चाहते हैं। सभी सेटिंग्स करने के बाद Save Changes बटन पर क्लिक करें।

सेटिंग्स Configure करने के बाद, Appearance >> Widgets पर क्लिक करें और अपने ब्लॉग की साइडबार में Google Language Translator widget को ड्रैग-ड्राप करके Add करें।

इस तरह आप आसानी से आपने अपनी साईट पर Google Translate Button Confiture कर सकते है । अब विजिटर आपके कंटेंट ब्लॉग पोस्ट को आसानी से को आसानी से अपनी पसंदीदा भाषा ट्रांसलेट करके पढ़ सकता है ।

Leave a Comment