वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए टॉप 10 फ़ास्ट थीम

दोस्तों क्या आप अपनी वर्डप्रेस साइट के लिए Best WordPress Themes, Fastest WordPress Themes की तलाश कर रहे हैं?

अपनी वर्डप्रेस साइट के लिए वर्डप्रेस थीम का सेलेक्ट करते समय एक यूजर को कई सारे फैक्टर को ध्यान देना चाहिए जिस से वो जैसी वेबसाइट बनाना चाहता है वो बना सके और वो जो सर्विस और फीचर प्रोवाइड करना चाहता है वो प्रदान कर सके और सबसे महत्वपूर्ण उसकी वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा विजिटर को आकर्षित कर सके इसके लिए नीचे बताये गए फीचर को विशेष तोर पर ध्यान में रख कर वर्डप्रेस थीम WordPress Themes को अपनी वेबसाइट के लिए सेलेक्ट करना चाहिए या खरीदना चाहिए –

एक Best fatest WordPress Themes में कौन कौन से features होने चाहिए-

Loading Speed – वर्डप्रेस थीम स्पीड ऑप्टीमाइज़्ड हो अर्थात ब्लॉग या वेबसाइट को लोड होने में कम समय लगाना चाहिए अगर ज्यादा टाइम लगा तो visitor आपके ब्लॉग या वेबसाइट को छोड़ कर चले जायेंगे और आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट ज्यादा होगा जो की SEO. के लिए अच्छा नहीं है इसलिए loading speed फ़ास्ट का होना ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी है।

Mobile Friendly and Responsvie – theme खरीदते समय ये जरुर check करे कि theme मोबाइल फ्रेंडली और फुल्ली रेस्पॉन्सिव होना चाहिए है या नही. यदि theme मोबाइल फ्रेंडली नही है. तो आपके ब्लॉग पर visitor न के बराबर होंगे क्योंकि आजकल visitors ज्यादा मोबाइल पर visit करते है |

SEO Optimized – यदि आप अपने ब्लॉग को google पर rank करवाना चाहते है तो theme SEO optimized हो. जिससे google में आसानी रैंक कर सके और ज्यादा से जयदा आर्गेनिक ट्रैफिक ला सके।

Adsense Ready – यदि आपका theme adsense ready है बढ़िया है तो आप अपने ब्लॉग से earning भी कर कर सकते है। इस बात का भी जरुर ख्याल रखे।


Language support – यदि कोई user हिंदी में ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो theme में muliti language support होना जरूरी है. जैसे कि मैं भी हिंदी में ब्लॉग लिख रहा हूँ तो मैंने भी खरीदते वक़्त check किया था ये Multilingual theme supportहै या नही ।

ऊपर बताये गए फीचर्स के अलग आपको ये रेक्विरेमेंट भी चेक करनी चाहिए जैसे -आपकी वेबसाइट की Requrirement Check और बजट करना चाहिए, कोड की गुणवत्ता Quality of Code and standerd और मानकों का ध्यान रखें Feature List जो आपको चाहिए Support and Updates

इन सबमे सबसे महत्वपूर्ण Theme की Loading Speed है ।

वर्डप्रेस थीम आपकी website की लोडिंग स्पीड पर बहुत इफ़ेक्ट डालती है । यदि आप एक अच्छी fast loading WordPress theme को सेलेक्ट नहीं करते हैं, तो यह आपकी वेबसाइट लोडिंग स्पीड को पूरी तरह तहस नहस कर देगा और यूजर पर कोई अच्छा इफ़ेक्ट नहीं डालता है ये आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट बढ़ाता है जो सो के लिए अच्छा नहीं है । ।

दोस्तों यहाँ पर मैंने टॉप १० best premium & free fast loading WordPress themes को लिस्टेड किया है।

Fastest WordPress Theme क्यों जरूरी है

Fast loading WordPress theme आपकी वेबसाइट लोडिंग स्पीड और user experience में सुधार करती है। इतना ही नहीं, यह आपकी Search engine ranking में भी सुधार करता है।

यदि आपकी वेबसाइट Loading Speed Slow है, तो अधिकतर विजिटर आपकी वेबसाइट Loading Speed देखकर आपकी साईट से बाहर निकल जायेंगे। इससे आपकी website Bounce Rate ज्यादा होगा और Seo पर बुरा प्रभाव पड़ता है। और आपकी साइट की bounce rate भी बढ़ जाएगी।

यदि आपकी वेबसाइट fast load होती है, तो Google ranking भी अच्छी होगी सर्च रिजल्ट में अच्छी रैंकिंग प्रदान करेगा।

WordPress Site Ke Liye Fastest Loading Themes

वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए कई थीम उपलब्ध हैं, जिसमें सही थीम चुनना मुश्किल हो जाता है।

टॉप १० वर्डप्रेस फास्टेस्ट वर्डप्रेस थीम लिस्ट – Top 10 faster loading WordPress themes List

यहाँ पर हमने Top 10 faster loading WordPress themes की एक लिस्ट बनाई है। जिससे आपके लिए बेस्ट थीम को सेलेक्ट करना आसान होगा

1. Astra

Astra एक बहुत ही Popular fastest WordPress theme है जो blogs, portfolios और business वेबसाइटों के लिए परफेक्ट है। यह बहुत ही lightweight है।

Customizations के लिए Astra कई sidebar options और widget areas प्रदान करता है, और आप इसके साथ किसी भी page builder plugin का उपयोग कर सकते हैं। डिफ़ॉल्ट में वो Elementer Page Builder Plugin उसे करते है |

वर्तमान में, Astra ने GeneratePress को पीछे छोड़ दिया है।

  • Lightweight
  • SEO ready
  • Fast loading
  • Responsive
  • Awesome Font
  • Translation Ready
  • Regularly updated
  • WooCommerce Ready
  • Compatible with all major plugins
  • Compatible With all Pagebuilder

2. GeneratePress

GeneratePress एक बहुत ही  lightweight, Simple और free WordPress theme है। आप इसे WordPrss.org से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

आप अपनी साइट पर और अधिक फीचर जोड़ने के लिए इसके premium version का उपयोग कर सकते हैं।

यह एक Multipurpose theme है और पूरी तरह से customizable है। अतः आप इसे किसी भी तरह की वेबसाइट बनाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसके डेवलपर ने थीम को speed, SEO और Usability को ध्यान में रखते हुए डेवलप्ड किया है।

अपने responsive design के कारण, यह किसी भी स्क्रीन पर बहुत अच्छा लगता है और यह सभी पोपुलर ब्राउज़रों और Internet Explorer 8 के साथ भी compatible है।

Lightweight & Fast loading
SEO ready
Mobile Responsive
Easy Customization
Developer Friendly
Secure & Stable
Translation & RTL Ready
Awesome Font
Compatible with all major browsers

3. Genesis Framework

Genesis Framework एक वर्ल्ड पोपुलर WordPress theme है । यह एक बहुत अच्छा fast loading WordPress theme भी है। इसकी मदद से, एक newbie या advanced developer भी आसानी से सुंदर और प्रोफेसनल वेबसाइट बना सकता है।

Mobile Responsive
SEO Ready
fast loading
Theme Customizer
Customizable Header
Widget Ready
Auto-Sized Featured Images
Ready For Advertising
Layout Options

4. MH Magazine

MH Magazine न केवल fastest WordPress theme है। यह Search Engine  के लिए भी Fully Optimize है। यह magazines, news websites, professional blogs आदि के लिए सही आप्शन है। यह आपकी content, images और videos को अधिक आकर्षक बनाने में मदद करता है।

यह फ्री और प्रीमियम दोनों वर्शन में उपलब्ध है। यह थीम magazine वेबसाइट के लिए बहुत ही अच्छा थीम है।

SEO Ready
Speed Optimized
Responsive
High Coded
Layout options
Custom widgets
Child theme ready
Translation Ready
Compatible with all major browsers

5. Hestia

यह थीम एक परफेक्ट थीम है  जो की businesses, small businesses, startups, corporate businesses, online agencies and companies, portfolios, e-commerce (WooCommerce), और freelancers के लिए परफेक्ट आप्शन है।

SEO Friendly
Responsive
Speed Optimized
Retina-Ready
Live Customizer
WooCommerce ready
Translation & RTL Ready

6. Zillah

Zillah एक minimalist blogging WordPress theme है। यह एक fast loading & lightweight WordPress theme है जो modern blogs बनाने की अनुमति देता है।

SEO ready
optimized for speed
responsive design
SiteOrigin page builder Support
live customizer
custom backgrounds
Translation ready

7. OceanWP

OceanWP एक बहुत अच्छा fast loading WordPress theme है। आप इसका उपयोग किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनाने के लिए कर सकते हैं। यह फ़ास्ट लोड होता है और किसी भी डिवाइस पर आकर्षक लगता है।

SEO Friendly
Responsive Design
Fastest Page Load Time
eCommerce Ready
Fully Customizable
Translation & RTL Ready
Advanced Mega Menu

8. Flash

Flash theme यह बहुत ही अट्रैक्टिव थीम है इस थीम को अगर आप अपनी वेबसाइट पर उसे करेंगे तो वो बहुत ही सुन्दर दिखाई देगी । यह थीम Flash Toolkit और SiteOrigin Page Builder प्लगइन के साथ आता है।

SEO friendly
Fast loading
Responsive design
Multiple blog layouts
WooCommerce support
Multiple header styles
Multiple colour options
Drag and drop page builder
Flash Toolkit plugin

9. ColorMag

ColorMag magazine site के लिए बहुत ही पोपुलर वर्डप्रेस थीम है।यह थीम आपको बहुत सारी वेबसाइट में दिखाई दे जायेगी |आप ColorMag इसका उपयोग news, newspaper, magazine, publishing, business और किसी भी प्रकार की साइट के लिए कर सकते हैं।

SEO Friendly
Responsive
primary colour
Fast loading
Retina-Ready
boxed and wide layout option
WooCommerce Ready
Awesome Font

10. Newspaper

यदि आप एक blog, magazine, review site या news style website बनाने के बारे में सोच रहे है, तो Newspaper एक अच्छा आप्शन हो सकता है।

Newspaper एक बहुत अच्छी SEO ready और fast loading theme है। यह इस्तेमाल में बहुत आसान है। इसके अलावा, यह AdSense ready वर्डप्रेस थीम भी है।

SEO Ready
Faster loading
Responsive
Light & Dark Color Version
Widget Ready
tagDiv Composer page builder
Retina Ready

इन्हे भी पढ़े –


अब तक आपने देखा Top 10 FastestWordPress Themes यदि आप नए है तो इन 10 में से आप कोई भी theme select कर सकते है क्योंकि ये सभी थीम्स हमने अपनी किसी न किसी वेबसाइट में इसका उपयोग किया है और इसके बारे बहुत रिसर्च किया हुआ है तो आपको किसी और थीम्स के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। इसमें आप कोई भी theme select करोगे तो आपकी साईट की speed और SEOrankअच्छी रहेगी।
दोस्तों यदि आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो प्लीज अपने friends और रिलेटिव को जरुर बताये और शेयर जरुर कर दे जो वर्डप्रेस थीम और ब्लॉग्गिंग के बारे में जानना चाहते है।

Leave a Comment