वर्डप्रेस 502 Bad Gateway Error कैसे फिक्स करे

WordPress site में 502 bad gateway error fix कैसे करें

यदि आप अपने वर्डप्रेस साइट पर आपको अचानक से 502 Bad Gateway error दिखाई देती है। तो आप सोचेंगे कि आपके साईट में क्या गलत हो गया है जिससे आपकी WordPress site या blog 502 error code दिखा रही है। इस आर्टिकल में हम आपको 502 Bad Gateway error fix करने के बारे में बताएँगे।

500 Internal Server Error क्या है और इसे Fix कैसे करें
WordPress Memory Exhausted Error fix कैसे करें

अधिकांश समय, यह error 502 bad gateway कुछ ही मिनटों में खुद से ठीक हो जाती है, लेकिन अगर यह अपने आप ठीक नहीं होती है, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े, इसमें हम आपको gateway error message fix करना सिखायेंगे।

WordPress site में 502 bad gateway error fix कैसे करें

WordPress site में 502 bad gateway एरर निम्न लिखित करने के कारण हो सकती है जिसे हमने नीचे विस्तार से बताया है

1. Website को Reload करें

यदि आपको अपनी site में 502 bad gateway error दिखाई देती है तो सबसे आसान और पहली चीज करनी है, एक मिनट तक Wait करें फिर अपनी Web page को reload करें। अब आपकी साइट फिर से open होने लगेगी। या आप एक अलग browser खोलकर अपनी site open कर सकते है।

साथ ही साथ आप downforeveryoneorjustme.com की साईट पर जाकरअपनी site की Down status को देख सकते है।

2. अपने Browser Cache Clear करें

जब भी आप ऐसे bad gateway error message का सामना करते हैं, तो अपनी browser cache को clear करना ना भूलें कभी कभी यह Browser cache के कारण भी हो सकता है।

3. CDN Disable करें

502 server error का कारण आपका CDN (content delivery network) भी हो सकता है। यदि आप 3rd-party CDN का उपयोग कर रहे हैं तो अपने CDN को disable करें। फिर अपनी साइट पर visit करके check कर सकते हैं।

4. DNS servers बदले

अपने DNS servers को बदलें, या तो अपने router का या अपने computer या device का। आपके site पर bad gateway errors का कारण DNS servers भी हो सकता है।

5. वर्डप्रेस वेबसाइट Plugins and Themes को चेक करें

यदि आप अपने site पर caching plugins को गलत configured करते है तो यह 502 error code उत्पन्न कर सकते हैं। इसे fix करने के लिए, अपने site plugins को deactivating करें। यदि आप plugins को deactivating करते हैं, तो आप किसी data को नहीं खोएंगे।

यदि आप आपने WordPress admin को access नहीं कर पा रहे है, तो अपनी साईट को FTP Client से connect करें या Web hosting cPanel के Root folder में जाकर wp-content >> plugins folder पर क्लिक करें इसके बाद plugins folder को plugins_old में rename कर दें। ऐसा करते ही आपकी साईट की सभी plugins deactivate हो जायेगी।

अब अपनी साइट पर visit करें। यदि आपकी साईट ठीक हो गयी है, तो अपने plugins_old फ़ोल्डर को फिर से “plugins” में rename कर दें। अब आप WordPress admin में login करें और प्रत्येक प्लगइन को बारी बारी से activate करें। प्रत्येक activation के बाद अपनी साईट के 4-5 page को visit करें।

Note : जब आप अपने अपने plugins_old फ़ोल्डर को फिर से “plugins” में rename करते है तो सभी plugins आपके साईट पर deactivate रहती है।

Theme के लिए भी ठीक इसी प्रकार अपनी wp-content >> theme folder पर क्लिक करें और theme folder को plugins_old में rename कर दें। फिर अपनी साइट पर visit करें।

6. browser cookies Delete करें

Browser cache clear करने के सामान, यदि आप browser में stored cookies को clear करते है तो 502 bad gateway error ठीक हो सकती है।

7. Browser को Safe Mode में Start करें

अपने browser को Safe Mode में run करें अर्थात default settings के साथ और बिना किसी add-ons और extensions के।

यदि error 502 अब आपकी साईट में नजर नहीं आ रही है, तो इसका मुख्य कारण ब्राउज़र extension या setting थे।

8. अपने कंप्यूटर को Restart करें। यदि आप एक से अधिक वेबसाइट पर 502 bad gateway errors देख रहे हैं तो इन मामलों में restart से आपको मदद मिल सकती है।

9. अपने networking equipment (modem, router, या अन्य networking devices) को Restart करें। आपके networking देवीकेस भी 502 bad request या अन्य 502 errors के कारण हो सकते हैं।

यदि आपके साईट से 502 bad gateway error अभी भी ठीक नहीं हुआ है तो इसके लिए आपको अपने hosting provider या किसी Developerसे contact करना होगा।

इन्हे भी पढ़े –

वर्डप्रेस Failed To Load Resource Error कैसे फिक्स करे

वर्डप्रेस File Exceeds the upload_max_filesize Issue कैसे फिक्स करे

WordPress में 404 errors क्या है और इसको कैसे फिक्स करते है ?

Leave a Comment