WordPress Memory Exhausted Error फिक्स कैसे करे ?

WordPress Memory Exhausted Error fix कैसे करें ?

क्या आपको अपने WordPress site में fatal error allowed memory size exhausted error आ रही है? यह एक common WordPress errors है, इसे आप आपनी WordPress PHP memory limit को बढ़ाकर आसानी से ठीक कर सकते हैं। इस Post में, हम आपको WordPress memory limit बढाकर WordPress Memory Exhausted Error fix करना सिखायेंगे।

WordPress Memory Exhausted Error क्या है?

आप सभी तो जानते ही होंगे कि WordPress CMS को PHP language में Program किया गया है और प्रत्येक वेबसाइट को Hosting Server की Memory की आवश्यकता पड़ती है जहाँ online Program run कर सकें।

Web server भी किसी computer की तरह ही होती हैं और इसे चलाने के लिए memory की आवश्यकता होती है किन्तु प्रोग्राम को करने वाली Memory कम हो तो और अधिक मेमोरी की जरूरत पड़ती है प्रोग्राम के हिसाब से और जब हमें online Program run करने के लिए अधिक memory की आवश्यकता होती है, तो यह exhausted error दिखाई देती है। जैसा कि आप नीचे देख सकते है

Fatal error: Allowed memory size of 67108864 bytes exhausted (tried to allocate 2348617 bytes) in /home4/xxx/public_html/wp-includes/plugin.php on line xxx

अगर आपकी PHP memory limit 64MB से कम है तो WordPress automatically PHP memory limit बढ़ाने की कोशिश करता है।

How To Fix WordPress Memory Exhausted Error

सबसे पहले आपको आपने WordPress site की wp-config.php file को edit करना होगा और इसकी PHP memory limit increase करनी होगी। यह आपके WordPress site के root folder में मौजूद रहता है। इसे Edit करने के लिए आपको अपने web hosting control panel में login करना होगा।

अब आपको अपने WP-config.php file में /* That’s all, stop editing! Happy blogging. */ message से पहले एक code paste करना होगा जिसे आप निचे देख सकते है।

define( ‘WP_MEMORY_LIMIT’, ‘256M’ );

अब यह कोड आपके WP memory limit को 256MB तक बढ़ा देगा।

WordPress memory exhausted error ठीक हुआ है या नहीं इसे देखने के लिए अब आप अपने WordPress site पर visit कर सकते हैं ।

अगर इससे भी WordPress memory exhausted error ठीक नहीं हुआ तो आपको php.ini फाइल में अपडेट करके मेमोरी बढ़ा सकते हो or Hosting Provider से कांटेक्ट करे वो वो इस एरर को फिक्स कर देगा |

Broken Link क्या होता है ? WordPress में Broken Link फिक्स कैसे करे

यदि fatal error allowed memory size exhausted ठीक नहीं हुआ है तो इसका मतलब यह है कि आपकी PHP memory limit नहीं बढ़ी है या web hosting provider इसे बढ़ाने की अनुमति नहीं देते है। इसके लिए आपको अपने hosting provider से contact करना होगा।

Leave a Comment