वर्डप्रेस इंस्टालेशन के बाद जरूरी प्लगइन इनस्टॉल करे

दोस्तो वॉर्डप्रेसस वेब साइट मे एक्सट्रा फीचर ऐड करने के लिए प्लगइनन्स की ज़रूरत पड़ती है | हम यहा पेर बेस्ट यूस्फुल वॉर्डप्रेसस की प्लगइन के बारे में जाँएंगे दोस्तो वॉर्डप्रेसस Installation करने के बाद हमे जो सबसे जरूरी Importan  प्लगइन है  वो इनस्टॉल करना चाहिए |

यहाँ पर दोस्तों मैं आपको 11 ऐसे जरूरी प्लगइन Best WordPress Plugins In Hindi की जानकारी दूंगा जो आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए अत्यंत जरूरी है और वो है

1. Askimat plugin

ये प्लगइन Spam Comments को फिल्टर करने के काम आता है| Spam Comments को रोकने के काम आता आता है | Spam कॉमेंट को Handle करना बहुत ही मुस्किल काम है | Sapm Comment ऑटोमॅटिकली जेनरेटेड होते है या मॅन्यूयेली कोँमनेट किए होते है | Spam Comment  इससे आपकी साइट के रेपोटेशन डाउन हो सकती है और सर्च इंजन द्वारा रैंकिंग भी डाउन हो सकती है अगर आप ये स्पैम कमेंट एप्रूव्ड करते है तो | वॉर्डप्रेसस यूज़र के लिए पहली जरूरी प्लगइन है इससे आपको जरूर इनस्टॉल करना चाहिए |

2. Jet Pack Plugin

ये फ्री और पेड मे आता है | फ्री वर्शन मे Limited Function  होते है | पेड मे Full Function  मिलते है यह एक मल्टी फीचर प्लगइन है  | जिसकी हेल्प से आप साइट को बेहतरीन बना सकते है|  Jetpack आपकी वेबसाइट की ट्रॅफिक डीटेल्स बताता है |
Jetpack को इनस्टॉल करने के बाद आप अपनी पोस्ट को Social Media जैसे फ़ेसबुक ट्विटर , गूगले+ पर ऑटोमॅटिक Share कर सकते है |Jetpack Plugin इससे आप रिलेटेड पोस्ट भी डिसप्ले कर सकते है |

3.Contact Form 7

अगर आपको वॉर्डप्रेसस में अच्छा Contact बना चाहते है तो ये प्लुगीन आपके लिए है| Contact Form 7 वॉर्डप्रेसस की एक पॉपुलर प्लुगीन है | जो Contact Form बनाने के काम आता आयी आपकी वेबसाइट के विज़िटर बड़ी आसानी से आपसे Contact Form के द्वारा Contact कर सकते है|

4. All In one wp security

WordPress Security प्लगइन में यहाँ बहुत जयदा पॉपुलर प्लगइन है | ६ लाख से जयदा डाउनलोड हो चूका है बार डाउनलोड हो चूका है | यह एक Multi Level Securiyt सिक्योरिटी प्लगइन है| यह Mainly Useraccount security , User Login Security , User Registration Security , Site Database Security, Filsystem Security etc में काम करता है |

5. Google analytics and webmaster

Seo करने के लिए आपको इश्स टूल्स की ज़रूरत पड़ेगी | इस  प्लगइन से आप वेबसाइट को Google में वेरिफाइ करवा सकते है | अपने वेबसाइट की XML फाइल को यहा सब्मिट कर सकते है

6.Wp smush

वॉर्डप्रेसस इमेज साइज़ को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए यह उपयोग मे आता है| यह प्लगइन वर्डप्रेस वेबसाइट ब्लॉग की Images के साइज को काम करने और लोडिंग टाइम को घटाने  के काम आता है| wp smush के द्वारा हम वेबसाइट Images  की साइज़ को कॉमप्रेस कर सकते है |  वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बड़ाने के लिए इमेज साइज़ कॉमप्रेस होना चाहिए | अगर आपकी वेबसाइट मे ज़्यादा बड़ी बड़ी इमेज है तो उसकी लोडिंग टाइम बढ़ जाता है क्यूकी बड़ी इमेज लोड होने मे ज्यदा टाइम लगती है |

7. Yoast Seo

ये वॉर्डप्रेसस वेबसाइट के बेसिक से लेकर Advance Seo मे हेल्प करता है| Yoast Seo Plugin से आप बेटर कॉंटेंट लिखकर आप वॉर्डप्रेसस साइट को Seo Frindly  बना सकते है | ये Plugin टाइटल डिस्क्रिप्षन, कॉंटेंट लेँगट, कीवर्ड्स को आनलाइज़ करता है| आपको एक बेटर रिज़ल्ट प्रवाइड करता है | इसके द्वारा आप अपनी हर के पोस्ट का Seo कर सकते है |

8. w3 total cache

ये वॉर्डप्रेस वेबसाइट को Cache करती है |अगर आप Website or blog की स्पीड बदाना चाहते है तो w3 total cache प्लुगीन इनस्टॉल करना चाहिए | इससे आप Easily वेबसाइट की Performance Improve कर सकते है | w3 total cache प्लुगीन एक बहुत ही बाड़िया प्लुगीन है जो की आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बड़ाने के काम आता है |

9. Redirection plugin

Redirection Plugin  एक WordPress प्लुगीन है जो आपके साइट के 301 Redirect को Manage करता है |

जब आप किसी पुरानी Post की Perma Link change करते हो और आप उस Parma Link  से Back Link को भी खोना नही चाहते है तो यह प्लुगीन ईज़िली 301 Redirection लगा सकते है और आपकी Parmalink चेंज कर सकते है |

10. UpDraftPlus Backup and Restoration

हमारे wordpress website and blog का सारा डाटा Content, Post, Images, हमारे Website की Hosting Server रहता है | जिसके कभी भी Lost हो जाने या Corrupt  हो जाने का खतरा रहता है | अगर हम अपने wordpress के database और files को बैकअप न करे| जब कभी हम प्लगइन इनस्टॉल करते है या अपनी वर्डप्रेस सेटिंग setting से छेड़छाड़ के कारण blog में problem आ सकती है| ऐसे cases में अगर आपने बैकअप किया होगा तो आप उसे restore करके अपने blog को पहले जैसा बना सकते हैं| WordPress Data Backup Restore में  हेल्प करता है UpDraftPlus Backup and Restoration plugin जिससे आप automatically backups set कर सकते हैं |

11. TinyMCE Advanced

WordPress के डिफॉल्ट एडिटर विंडो मे हम ब्लॉग पोस्ट लिखते है तो लिमिटेड Functions होते है| TinyMCE Advanced प्लुगीन्स से हम एडिटर विंडो Functions  की Functionality को Increase कर सकते है| यह इनस्टॉल करने के बाद आपके Editor मे अलग से Toolbar create  हो जाता है| फीचर्स मे आप Font Size Change कर सकते है. Find Replace, टेबल इनसर्ट करना  और भी बहुत से फीचर है |

इसे भी पढ़े – 

दोस्तों ये है हमारी वर्डप्रेस के जरूरी प्लगइन की लिस्ट | अगर आप वर्डप्रेस Installation के बाद कौनसी Important प्लगइन इनस्टॉल करना चाहिए तो ये आर्टिकल आपकी हेल्प करेगा | दोस्तों अगर आपको प्लगइन से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके पूछ सकते है और अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होतो शेयर करिये |दोस्तों ऐसी ही मेरे आर्टिकल पड़ते रहिये मैं यह पर WordPress से  Related सारी जानकारी देता रहूँगा |

Leave a Comment