बेस्ट फ्री वर्डप्रेस थीम लिस्ट 2024

दोस्तों क्या आप अपनी वेबसाइट/ब्लॉग के लिए Best Free WordPress Theme की तलाश कर रहे है जो Light Weight, Fast Load, SEO optimizedऔर Fully Customizable हो ?

WordPress Theme क्या है?

WordPress Theme ब्लॉग के लिए एक लेआउट या उसका डिजाइन होता है, थीम के द्वारा हम वेबसाइट के लुक और फील को चेंज कर सकते है, उसमे अच्छे font, अच्छे अच्छे डिजाइन, लोगो, हेडर, फुटर, बॉडी डिजाइन आसानी से कर सकते है। वर्डप्रेस थीम द्वारा हम अपने ब्लॉग को एक नया रंग रूप, डिजाइन दे सकते है जिसे हमारी वेबसाइट/ब्लॉग देखने में सुंदर, अट्रैक्टिव लगे। जैसा की कहा जाता है फर्स्ट इम्प्रेस इस लास्ट इम्प्रैशन हर ब्लॉगर अपनी थीम को अट्रैक्टिव बना कर जयदा से ज्यादा यूजर और ट्रैफिक लाना चाहता है। इसलिए बढ़िया से बढ़िया थीम इनस्टॉल करना चाहता है।

WordPress Theme कितने प्रकार की होती है।

दोस्तो WordPress Theme मुख्य रूप से दो Free और Premium Theme ही प्रकार की होती हैं

1.Free Theme

Free Theme को आप गूगल सर्च करके डाउनलोड कर सकते हो और अपनी वेबसाइट/ब्लॉग में आसानी से लगा सकते है फ्री थीम को आप वर्डप्रेस में Theme के ऑप्शन में जाकर वहा सर्च करके इंस्टॉल कर सकते है। या आप डायरेक्ट जाकर भी WordPress.org से फ्री थीम डाउनलोड कर सकते है। फ्री थीम लिमिटेड ऑप्शन के साथ आती है।

2.Paid Theme

Paid Theme वो थीम होती है जिन्हे आप सिर्फ पैसे देकर ही खरीद सकते है इन्हे हम प्रीमियम थीम भी कहते है। और अपने ब्लॉग/वेबसाइट में लगा सकते हैं । लेकिन कुछ ऐसी थीम भी है जो paid भी है और फ्री भी है लेकिन इन थीम में आपको सभी फिचर्स नही मिलते है । इसीलिए अपनी वेबसाइट के लिए अच्छी Premium थीम का उपयोग करे । जिससे आप उसके पूरे फीचर का उपयोग कर सके। मैं तो कहता हूँ अपने बजट को देखे अगर बजट अच्छा है तो प्रीमियम पर जाए अगर नहीं है तो फ्री थीम भी बेस्ट थीम है स्टार्ट करने के लिए ।

Theme को Use करने से पहले इन सभी बातों का ध्यान जरूर रखें।

किसी भी WordPress theme को अपने ब्लॉग में Install करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जो की इस प्रकार है –

  • आपकी Theme Mobile Friendly और Responsive होनी बहुत जरूरी है।
  • Theme का Design और Font Simple attractive होने चाहिए।
  • Theme की loading फ़ास्ट होनी चाहिए।
  • Theme की Setting में Customize का ऑप्शन होना बहुत जरूरी है।
  • Theme का layout, Simple attractive होना चाहिए।

दोस्तों हम इस लेख के माध्यम से आज हम आपको Best free WordPress Themes in हिंदी में प्रदान कर रहे है ये WordPress free themes देखने में बहुत ही सुंदर और Fully Tested है जो रैंकिंग और loading speed दोनों को Improve करने में मदद करेंगे।

बेस्ट फ्री वर्डप्रेस थीम लिस्ट 2024

1. Generate Press

Generate Press थीम काफी popular है । ये lightweight और फ़ास्ट है । यह एक elementor based theme है इसमें एक एडवांस drag& Drop editor के साथ आता है simple, sleek, and मॉडर्न और फ़ास्ट थीम है।

ये थीम इतनी सिंपल और easy to install है कि आप install करने के बाद फ़ौरन ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर सकते है।

इस थीम से आप अपने ब्लॉग को superfast बना सकते है। में आपको पर्सनली ये थीम recommend करूँगा इसका paid version जरूर इस्तिमाल करे । ये एक बहुत ही बढ़िया outstanding थीम है काफी सारे ब्लॉगर इसी थीम को उसे करते है ।

GeneratePress के प्रमुख फीचर्स :

  • GeneratePress Theme की लोडिंग Speed बहुत तेज है।
  • यह थीम पूरी तरह से कस्टोनिजबले है
  • इस थीम से आपकी वेबसाइट को Search Engine में टॉप रैंक करने में मदद मिलेगी।
  • Free Theme का साइज मात्र 1.1MB है, यह बहुत ही Light-Weight थीम है।
  • GeneratePress थीम Schema-Optimized थीम है।
  • यह थीम 20 से ज्यादा लैंग्वेज में ट्रांसलेट उपलब्ध है
  • GeneratePress Theme की मदद से आप किसी भी तरह के ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं।
  • GeneratePress Premium थीम में आपको सभी प्रीमियम फीचर मिलते हैं।
  • इसमें 9 विजेट एरिया है

2. Astra

Astra theme पूरी तरह से कस्टोमिज़ाबले थीम है इस थीम को Personal blogs, portfolios business और Shopping, ecommerce websites के लिए उपयोग किया जा सकता है। यह पूरी तरह से SEO ready Light Weight और लोडिंग के हिसाब से fastest loaded WordPress theme है। Astra Theme सभी लोकप्रिय पेज बिल्डरों के साथ अच्छी तरह से काम करता है, जिसमें बीवर बिल्डर, डिवाई, एलीमेंटर, आदि शामिल हैं। यह 600,000+ Active Installs के साथ सबसे पॉपुलर थीम है ।

Astra WordPress Theme Main Features

  • Lightweight
  • SEO ready
  • Fast loading Speed
  • Fully Responsive Theme
  • Awesome Font Collection
  • WooCommerce Ready
  • Compatible with all major plugins
  • Full support for all major page builder like Beaver Builder, Divi, Elementor.
  • Translation Ready
  • Regularly updated

3.OceanWP


OceanWP premium थीम के जैसी कई साड़ी फ्री प्लगइन और सुविधाओं के साथ आती है | ये थीम free responsive & fastest WordPress theme है । ये थीम 500,000 active install के साथ बहुत ही पॉपुलर वर्डप्रेस थीम है इसका अपना Compainion Plugin ये थीम फ्री पेज बिल्डर प्लगइन को भी सपोर्ट करता है इसका उपयोग करके आप beautiful & professional डिज़ाइन के साथ किसी भी प्रकार की website developed कर सकते है। इस थीम में बानी वेबसाइट किसी भी डिवाइस मोबाइल और Laptop device पर देखने attractive लगता है।

OceanWP WordPress Theme Main Features

  • SEO Friendly
  • Responsive Design
  • Advanced Mega Menu
  • Fastest Page Load Time
  • eCommerce Ready
  • Fully Customizable and Extendiable
  • RTL Ready
  • Fully Translation Ready

4.Neve Theme

नेव एक सुपर फास्टलोडिंग थीम है ये थीम आसानी से Customizable है । ये एक Multiporpose बहुउद्देश्यीय थीम है। यह ब्लॉग, छोटे व्यवसाय, स्टार्टअप, एजेंसियों, फर्मों, ई-कॉमर्स दुकानों (WooCommerce स्टोरफ्रंट) के साथ-साथ व्यक्तिगत पोर्टफोलियो साइटों और सभी प्रकार की केटेगरी के लिए एक दम उपयुक्त है। Neve Theme पूरी तरह से गुटेनबर्ग और सबसे लोकप्रिय पेज बिल्डरों (एलिमेंटर, ब्रेज़ी, बीवर बिल्डर, विज़ुअल कम्पोज़र, साइटऑरिजिन, डिवाई) को सपोर्ट करता है और बढ़िया से काम करता है करता है। Neve Theme WooCommerce Support भी पूरी तरह से प्रदान करती है |

Neve WordPress Theme Main Features

  • SEO Friendly
  • Fully Responsive Design
  • AMP Support
  • Maltiporpose theme
  • Fastest Page Load Time
  • eCommerce Ready
  • Fully Customizable and Extendiable
  • RTL Ready
  • Fully Translation Ready

5. Hestia WordPress Theme

Hestia  WordPress Theme Themeisle Company द्वारा डेवलप्ड एक Multipurpose, responsive और SEO optimized WordPress theme है। यह थीम small businesses, startups, businesses, online agencies and companies, portfolios, e-commerce और freelancers के लिए Perfect WordPress Theme है।

यह Parallax Slider, Photo Gallery, Travel Map and Elementor Page Builder के साथ compatible है।

Hestia WordPress Theme Main Features

  • Fully SEO-Friendly Theme
  • Fully Responsive Theme
  • Speed Optimized
  • Retina-Ready
  • Live Customizer
  • WooCommerce ready

6. PopularFX WordPress Theme

पेजलेयर के साथ आप बहुत सुंदर और फीचर रिच वेबसाइट बना सकते है । आपकी वेबसाइट आपके व्यवसाय का एक सुन्दर प्रेजेंटेशन है। यह एक लाइट वेट फ़ास्ट लोडिंग वर्डप्रेस थीम है । यह आपकी वेबसाइट को डिज़ाइन करने के लिए 100 प्रे डिज़ाइन टेम्पलेट प्रदान करता हैं । इसे नवीन और रोमांचक बनाए रखें । पॉपुलरएफएक्स वर्डप्रेस थीम में एक खूबसूरत वेबसाइट बनाने के लिए कई आधुनिक विशेषताओं के साथ आती हैं।

पॉपुलरएफएक्स वर्डप्रेस थीम एक Pagelayer पेज बिल्डर के साथ आती है जो आपको पावरफुल 500+ डिज़ाइन किए गए टेम्पलेट और 1000+ पहले से बनाये गए ब्लॉक और टूल प्रदान करती है जो आपकी वेबसाइट निर्माण प्रक्रिया को सरल बनाती है।

popularfx WordPress Theme Main Features

  • Fully SEO-Friendly Theme
  • PopularFX uses Pagelayer editor
  • Offers Drag&Drop Visual Inline Pagebuilder
  • Fully Responsive Theme
  • Speed Optimized
  • Live Editing
  • It is fully compatible with WooCommerce,

7.Sydney WordPress Theme

सिडनी एक बहुत पॉपुलर और पावरफुल व्यावसायिक free WordPress theme है जो आपकी वेबसाइट को एक प्रोफेस्टिवल और सुन्दर रूप प्रदान करती है। यह थीम बहुत सारे फीचर के साथ आती है जैसे फ़ुल-स्क्रीन स्लाइडर, कस्टम हेडर आदि । यह थीम कई लेआउट विकल्पों के साथ आती है , सिडनी उन व्यवसायों, फ्रीलांसरों और एजेंसियों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है जो एक मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति बनाना चाहते हैं।

Sydney WordPress Theme Main Features

  • Fully SEO-Friendly Theme
  • Fully Responsive Theme
  • Speed Optimized
  • Retina-Ready
  • Live Customizer
  •  full color control
  • Sticky navigation 
  • Compatible with Elementor

8. Zakra WordPress Theme

ज़करा एक बहुत ही बढ़िया फ्री मल्टीपरपोज़ वर्डप्रेस थीम है। यह एक सिंपल डिज़ाइन के साथ आती है लेकिन इसमें विविध कलर्स प्रदान किये है। यह उन क्रिएटिव लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है, यह अधिक से अधिक विसिटारो को आकर्षित करती है।

इसके द्वारा आप एक ब्लॉग, समाचार साइट, ई-कॉमर्स स्टोर किसी भी तरह की वेबसाइट बना सकते है, अपना पोर्टफोलियो प्रदर्शित कर रहे हों, एक बिज़नेस साइट, एलएमएस, या अलग अलग प्रकार की साइट (जैसे कैफे, स्पा, चैरिटी, योग स्टूडियो, विवाह स्थल, दंत चिकित्सा अभ्यास) बना रहे हों , फ़ोटोग्राफ़ी, रेस्तरां, या शैक्षणिक संस्थान) आदि बना सकते है ।

पोर्टफोलियो डेमो रंग के पॉप होते है यह एक कॉर्पोरेट-शैली हेडर का उपयोग करता है और फिर कुछ ग्राफिक्स, बहुत सारे विजेट स्थान, कुछ शानदार फ़ॉन्ट और एक बेस्ट पोर्टफोलियो ब्लॉक के साथ एक रंगीन पृष्ठ में प्रकट होता है। बेस्ट कलर्स और ग्राफ़िक्स का कॉम्बिनेशन इसको बेस्ट बनता है ।

Zakra WordPress Theme Main Features

  • Fully SEO-Friendly Theme
  • Mobile-first responsive design
  • Speed Optimized
  • Retina-Ready
  • Live Customizer
  •  full color control
  • Sticky navigation 
  • Compatible with Elementor, Brizy, BlockArt, and the Gutenberg editor

9.YITH Wonder WordPress Theme

YITH Wonder वर्डप्रेस थीम एक ब्लॉक-आधारित, मल्टीपर्पज़, वर्डप्रेस थीम है। इस थीम के द्वारा आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट बना सकते है । फुल साइट एडिटिंग (एफएसई) का पॉवरफुल सपोर्ट और ढेर सारे पहले से डिज़ाइन किये हुए ब्लॉक पैटर्न के साथ आती है । ब्लॉक पैटर्न की विस्तृत श्रृंखला के साथ अपनी पसंद के किसी भी डिज़ाइन में फिट होने के लिए अपने पेज बनाएं। पूर्व-निर्मित पेजेज आपकी वेबसाइट को एक अद्भुत वेबसाइट में बदलने और बदलने में आपकी सहायता करेंगे। अपना अपनी वेबसाइट को क्रिएटिविटी, रंगों और फ़ॉन्ट के कॉम्बिनेशन से यूनीक और आकर्षक बना सकते है ।

YITH Wonder WordPress Theme Main Features

  • Block Based WordPress Theme
  • Light Weight and Fast Loading
  • FSE Full Site Editing
  • Support Block Pattern
  • Fully SEO-Friendly Theme
  • Live Customizer

इन्हे भी पढ़े –

दोस्तों ऊपर बताई गयी सारी वर्डप्रेस थीम एक प्रीमियम क्वालिटी की बहुत ही पॉपुलर थीम है और ये थीम सभी पैमानों पर खरी उतरी है और इनके हजारो लाखो यूजर है। अगर आप इन थीम्स का उपयोग करके अपनी वेबसाइट बनाएंगे तो आपकी वेबसाइट की गूगल सर्च में रैंक आने की अच्छी संभावना होगी। आप बेफिक्र होके इन थीम्स का उपयोग कर सकते है इन थीम्स का उपयोग करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की की ये पूरी तरह से ऑप्टीमाइज़्ड और लाइट वेट है और इनकी फॉर्मन्स उत्तम कोटि की है।



Leave a Comment