वर्डप्रेस Gutenberg Plugin क्या है और उसको कैसे Use करते है

Gutenberg Plugin – दोस्तों जल्द ही गुटेनबर्ग एडिटर लांच होने वाला है | Gutenberg एक आधुनिक वर्डप्रेस एडिटर है । यह एक पेज बिल्डर प्लगइन की तरह है | यह वर्डप्रेस कोर 5.0 Version में डिफ़ॉल्ट वर्डप्रेस एडिटर होगा। इसका मुख्य उद्देश्य WordPress writing experience और पोस्ट-बिल्डिंग में सुधार करना है।

Gutenberg Editor एक Page तैयार करेगा और पोस्ट-बिल्डिंग अनुभव जो पोस्टों को आसानी से लिखता है, और इसे आसान बनाने के लिए “ब्लॉक” है जो आज शॉर्टकोड, कस्टम एचटीएमएल एम्बेड खोज ले सकता है

यह एक पेज बिल्डर प्लगइन की तरह है जो पोस्ट और पेज में ड्रैग और ड्रॉप के द्वारा वर्क करता है । इसमें बहुत सारे आप्शन है जो इसको को Unique और Attractive और आसान है।

यदि आप अपनी वर्डप्रेस साइट में Gutenberg Plugin का उपयोग करना चाहते हैं, तो वर्डप्रेस टीम ने एक गुटेनबर्ग प्लगइन लांच किया है जिसे आप अपनी साइट में Install करके Gutenberg WordPress Editor का और उसके अलग अलग फीचर का भी लाभ उठा सकते हैं |

WordPress Gutenberg Pugin को कैसे Install करें

सबसे पहले आपको वर्डप्रेस की साइट https://wordpress.org/plugins/gutenberg/ पर जाकर गुटेनबर्ग प्लगइन को Direct डाउनलोड करे |

वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में जाकर प्लगइन >>Add New Plugin

सर्च बार में gutenberg plugin लिख कर gutenberg plugin सर्च करे और गुटेनबर्ग प्लगइन को इनस्टॉल करे |

WordPress Gutenberg Plugin की मुख्या विशेषताए क्या है

  1. Blocks
  2. What You See Is What You Get (WYSIWYG) Editing
  3. Dynamic Option
  4. Document Outline
  5. Tables
  6. Buttons
  7. Text Columns
  8. Full Width Alignment
  9. Font Size – Easily Adjustable Font Size

WordPress Gutenberg Plugin को कैसे उसे करते है

WordPress वेबसाइट से Gutenberg Plugin को कैसे Disable करें

Gutenberg ज्यादा Popular नहीं हो सका है । अभी इसमें काफी इम्प्रूवमेंट चल रही है | आगे आने वाले टाइम में इसका नया इम्प्रूव वर्शन आएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसको अच्छे से उसे Use करे सकेंगे | बहुत से लोग मानते हैं कि Gutenberg का Use करना बहुत मुश्किल है| वर्डप्रेस कोर टीम गुटेनबर्ग को डिफ़ॉल्ट एडिटर बनाने जा रही है।

वर्डप्रेस कोर टीम ने गुटेनबर्ग को Disable करने के लिए एक Classic Editor plugin बनाया है, जो आपको ऐसा करने की अनुमति देता है। WordPress Classic Editor plugin को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए आपको साइट
https://wordpress.org/plugins/classic-editor/ पर जाना होगा जिसे आप डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है

or वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में जाकर प्लगइन >>Add New Plugin से भी सर्च कर इनस्टॉल कर सकते है

WordPress Gutenberg को disable कैसे डिसएबल करे

How to Disable Gutenberg | वर्डप्रेस साईट से Gutenberg editor को कैसे Remove करें।

Gutenberg Plugin Disable करके WordPress Classic Editor को कैसे वापिस लाये
यदि आप WordPress Gutenberg को disable करना चाहते हैं और WordPress classic editor को वापस लाना चाहते है?

अपनी साइट में Classic Editor plugin को इनस्टॉल और Activate करें।

Activate करने के बाद, यह प्लगइन आपके साईट से ऑटोमेटिकली Gutenberg को Disable कर देगा।

आप आपनी साईट पर Gutenberg और Classic editor दोनों एक साथ रख सकते है। और अपनी सुविधा के अनुसार इसका उसे कर सकते है

बस Settings >> Writing section पर जाएं। यहां आपको Classic editor settings का आप्शन दिखाई देगा।

यदि आप दूसरा चेकबॉक्स चुनते हैं “Use the Gutenberg editor by default and include optional links back to the Classic editor”, तो प्लगइन पोस्ट मेनू के अंदर Classic Editor option जोड़ देगा।

How to Disable Gutenberg Plugin

इसके अलावा आप Classic editor का उपयोग करके पुराने wordpress Post को भी एडिट कर सकते हैं।

बस आपको Posts >> All Posts पर क्लिक करें |

यहां आपको पोस्ट के नीचे एक Edit (Classic) लिंक दिखाई देगा।

जिसके द्वारा आप पोस्ट को क्लासिक एडिटर के द्वारा एडिट कर सकते है|

इन्हे भी पढ़े –

पेज बिल्डर क्या है और वर्डप्रेस बेस्ट पेज बिल्डर प्लगइन लिस्ट

एलिमेंटर क्या है? एलीमेंटर से वेबसाइट कैसे बनाये

10 बेस्ट फ्री ई-कॉमर्स वर्डप्रेस थीम 2024

2 thoughts on “वर्डप्रेस Gutenberg Plugin क्या है और उसको कैसे Use करते है”

Leave a Comment