वर्डप्रेस एडमिन लॉगिन यूआरएल कैसे चेंज करे

दोस्तों अगर आपके पास वर्डप्रेस वेबसाइट डेवेलोप की है तो आप सभी जानते है की वर्डप्रेस एडमिन लॉगिन पेज डिफ़ॉल्ट रूप से https://www.wphindi.com/wp-admin होता है जहां से आप अपने डेशबोर्ड पर लॉगिन कर सकते है और अपनी वेबसाइट को कंट्रोल कर सकते है। इससे कई बार आपकी वेबसाइट हैक होने की संभावना बढ़ जाती है अपनी वेबसाइट की सिक्योरिटी और ब्रूटफोर्स अटैक से बचने के लिए इसको चेंज कर लेना चाहिए।

अगर आप WordPress login URL को change करना चाहते है? अगर आप वर्डप्रेस साईट की login page URL बदलना चाहते है। आप सही जगह आये है और इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़े।

इस आर्टिकल में आप सीखेंगे की किसी भी वेबसाइट ओनर और ब्लॉगर को अपनी साईट सिक्योर रखना बहुत जरूरी है इसके लिए WordPress login URL change करना जरूरी है ।

WordPress Admin Login URL Change करना क्यों आवश्यक है ?
WordPress Login Page URL कैसे Change करें ?

WordPress admin URL Change कैसे करें।

अपनी WordPress login page URL चेंज करने के बाद, जब आप अपनी साईट में लॉग इन करने के लिए डिफ़ॉल्ट पेज https://www.wphindi.com/wp-admin ओपन करेंगे, तो आपको 404 not found error पेज दिखाई देगा।

हम जानते है कि सभी वर्डप्रेस साईट की login page URL एक जैसी होती है और डिफ़ॉल्ट https://www.wphindi.com/wp-admin पर जाकर लॉगिन करना पड़ता है और यदि hacker को पता चल जाता है कि आपकी साईट WordPress platform पर है, तो वह Brute force attacking का उपयोग करके आपके साईट को हैक करने के चान्सेस बढ़ जाते है। इससे बचने के लिए हमे अपने वर्डप्रेस लॉगिन के पेज को चेंज कर देना चाहिए। साथ ही डिफ़ॉल्ट यूजरनाम admin को भी चेंज करना चाहिए। या आप अपने लॉगिन पेज पर इसके लिए आपको कॅप्टचा कोड भी लगाना चाहिए।

Brute force attacking एक ऐसी हैकिंग तकनीक है जिसमे hacker आपके वर्डप्रेस ब्लॉग में लॉग इन करने के लिए विभिन्न प्रकार के usernames और passwords combinations का उपयोग करता है। आपकी वेबसाइट में एंटर करने के लिए अगर वो एंटर कर जाता है तो आपकी वेबसाइट को हैक करके आपकी वेबसाइट को नुक्सान पंहुचा सकता है।

दोस्तों, wordpress.org में बहुत सारे free WordPress security plugins है, जिनका उपयोग करके आप WordPress admin URL को hide कर देते है।

तो दोस्तों चलिए देखते है WordPress login page URL change कैसे कर सकते है ये बहुत ही आसान है और मिनटों में आपकी WordPress admin URL को change कर देता है। इस तरह, हैकर्स आपकी साईट की login link नहीं ढूंढ पाते है और brute force attacks होने की सम्भवना कम हो जाती है।

WordPress Login Page URL कैसे Change करें


WordPress admin URL बदलने के लिए, सबसे पहले आपको अपनी site में WPS Hide Login प्लगइन इनस्टॉल और activate करना होगा।

प्लगइन को activate करने के बाद, Setting >> WPS Hide Login पर क्लिक करें। अब प्लगइन की सेटिंग पेज खुल जाएगी। यहाँ आपको अपनी Custom WordPress login URL add करके Save Changes पर क्लिक करनी होगी।

WordPress admin Login URL Change Kaise Kare

अब जब कोई यूजर या हैकर “https://www.wphindi.com/wp-admin” enter करेंगे, तो 404 not found error show होगी। इस तरह आपकी WordPress login page सिक्योर हो गया है और हैकर के लिए आपका login page URL खोजना मुश्किल हो जायेगा। जब तक आप किसी को ना बताये तो वो यह लॉगिन पेज नहीं जान पायेगा।

इन्हे भी पढ़े –

WordPress Blog का homepage कैसे चेंज करे

Leave a Comment