5 बेस्ट टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन वर्डप्रेस प्लगइन लिस्ट

वर्डप्रेस को वेबसाइट बनाने के लिए दुनिया के सबसे ज्यादा लोग उपयोग कर रहे है, वेबसाइट हैकर लोग अलग अलग तकनीक जैसे ब्रूट फोर्स अटैक का उपयोग करके वेबसाइट को हैक करने की कोशिश करते है ।

Brute force attack क्या है – Brute force attacks में, हैकर आपकी वेबसाइट का पासवर्ड और username को guess करके उसमे लॉगिन करने की कोशिश करते है । यदि आप एक आसान लॉगिन पासवर्ड का उपयोग करते हैं, तो वे आपकी साइट को हैक कारन बड़ा ही आसान होता है क्यों की इनेक पास कई एडवांस टूल होते है जो कई सारे लॉगिन पासवर्ड ट्राई करते है । इसका उपयोग करके कई सारे ोूटबेर के चैनल और वेबसाइट हैक हो चुकी है।

लेकिन इससे बचने के लिए, आप two-factor authentication (2 FA) protection का उपयोग कर सकते हैं। यह आपके साईट के लॉगिन सिस्टम को और सिक्योर बना देता है। क्यों की ये एक और ऑथेंटिकेशन सिक्योरिटी लेयर ऐड कर देता है। इस तरह आपको एक और लॉगिन और पासवर्ड बताने के बाद ही लॉगिन होता है इसलिए इसे 2FA कहते है।

Two-factor authentication (2FA) क्या है – आपकी वेबसाइट के एडमिन लॉगिन प्रोसेस में एक extra security layer जोड़ देता है। 2-factor authentication को इनेबल करने के बाद, जब आप लॉगिन पेज पर लॉगिन करने जाते है और username और password enter करते हैं, तो यह आपसे एक additional secret कोड मांगेगा।

Best Two Factor Authentication WordPress Plugin List

वर्डप्रेस में two-factor authentication इनेबल करने के लिए आपको अपनी साइट में third-party plugin इनस्टॉल करनी होती है और उसको कॉन्फ़िगर करना पड़ता है।
WordPress.org में कई सारी फ्री two factor authentication (2FA) प्लगइन को आप इनस्टॉल और Activate कर सकते है । यहाँ पर हमने 9 Best WordPress 2-factor authentication plugins को सेलेक्ट किया है जिन्हें हम अपने कई सारी वेबसाइट उपयोग कर रहे है और ये सभी ट्रस्टेड है आप बिना हिचक के इसको इनस्टॉल कर सकते हैं।

1.Two-Factor Plugin

– इसका उपयोग करने के लिए “Two-Factor Options” सेक्शन के अंदर “Users” → “Your Profile” में जाकर आप इनेबल और कॉन्फ़िगर कर सकते है। इस प्लगइन के द्वारा आपको निम्न लिखित प्रकार के Two-Factor Security सुविधा मिलेगी

  • ईमेल कोड्स
  • टाइम बेस्ड ओने टाइम पासवर्ड (TOTP)
  • FIDO यूनिवर्सल 2 फैक्टर (U2F)
  • Backup कोड्स बैकअप कोड्स
  • डमी मेथड (ओनली फॉर टेस्टिंग पर्पस )

2.miniOrange’s Google Authenticator – WordPress Two Factor Authentication (2FA , MFA, OTP SMS and Email) | Passwordless login

यह आपके वर्डप्रेस लॉगिन पेज पर two step verification ऐड के लिए बहुत अच्छी प्लगइन है। इसका सेटअप बहुत आसान है और इसमें कुछ क्लिक और 5 मिनट का समय लगता है । Google Authenticator प्लगइन को miniOrange कंपनी द्वारा डेवलप्ड है। इस प्लगइन के 20000 से ज्यादा डाउनलोड है।

3. WP 2FA – Two-factor authentication for WordPress

इस प्लगइन को सेटअप करने में भी बहुत आसान है, साथ ही मल्टीसाइट को भी सपोर्ट करता है। प्लगइन activate करने के बाद user profile page पर क्लिक करें और अपनी साइट के लिए Two-Factor Authentication settings को इनेबल कर सकते है। अपने WordPress वेबसाइट लॉगिन पेज और उसके user के लिए सुरक्षा की एक अतिरिक्त लेयर जोड़ देता है । २फॅक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA), कमजोर पासवर्ड का उपयोग करने वाले उपयोगकर्ताओं के खिलाफ सबसे अच्छी सुरक्षा, और ऑटोमेटेड पासवर्ड अनुमान लगाने और ब्रूट फाॅर्स के हमलों को नाकाम करने में सक्षम है ।

4. Keyy Two Factor Authentication (like Clef)

Keyy Two Factor Authentication भी एक पॉपुलर वर्डप्रेस प्लगइन है जो आपके साईट पर two step verification इनेबल करने की अनुमति देती है। यह प्लगइन आपकी वेबसाइट में RSA public-key cryptography सिक्योरिटी इनेबल कर देता है अर्थात अगर आप अपनी वर्डप्रेस साइट पर लॉगिन करना चाहते हैं, तो आपको अपने स्मार्टफोन द्वारा कोड स्कैन करना होगा। तभी आप लॉगिन कर सकेंगे।

5.Rublon Two-Factor Authentication (2FA)

Rublon 2FA को कॉन्फ़िगर और सेटअप प्रोसेस काफी आसान है। कुछ ही समय में अपनी साइट पर इसे सेटअप कर सकते हैं। इस प्लगइन का उपयोग करके आप login page की background, website logo और colors को भी कस्टमाइज़ भी कर सकते है ।

इन्हे भी पढ़े –

Leave a Comment