WordPress Blog में Live Chat Widget कैसे Add करे

Live Chat Widget क्या है

दोस्तों अगर आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट चला रहे है जहा पर आप अपना कोई प्रोडक्ट और सर्विस सेल करते है | साथ ही चाहते है जो भी विजिटर आपकी साइट पर आ रहे है उनसे Live Chat की जाए ये आप Live Chat Widget के द्वारा कर सकते है |

How to Add Live Chat to Your WordPress Site in Hindi?


Live Chat Widget के द्वारा आप Live chat Support प्रोवाइड कर सकते है, Users की प्रॉब्लम सोल्वे करना चाहते है , विजिटर को किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देना चाहते है , यूजर को कोई प्रोडक्ट Sell करना चाहते है जैसा की Godaddy Hostgator और अन्य सपोर्ट और सर्विस साइट पर मिलता है आप उनसे आप उनसे लाइव चाट कर देना चाहते है तो ये सब आप Live Chat Widget से कर सकते है | अगर आपकी वेबसाइट ब्लॉग कोई प्रोडक्ट सेल करते है या आप कोई सर्विस प्रोवाइड करते है तो आपको लाइव चाट विजेट अवश्य ऐड करना चाहिए इससे आपके प्रोडक्ट की सेल बाद जाएगी

WordPress Site में Live Chat Plugin कौन कौन से है

वर्डप्रेस में Crisp Live Chat Tool , WP Live Chat, Tidio Live Chat, https://www.tawk.to/  जैसे live chat plugins उपलब्ध है इन प्लगइन का उपयोग करके आसानी से अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में Live Chat setup कर सकते है।

WordPress Site में Live Chat Widget कैसे ऐड करे

दोस्तों आज हम आपको Crisp Live Chat Tool ऐड करना बताएँगे ये बिलकुल फ्री है और easy to use है


 Method 1: Create an account on CrispLive Chat Add करने के लिए आपको नीचे दी गयी 2 Steps को Follow करना हैं:-


Step 1: सबसे पहले आपको https://crisp.chat वेबसाइट पर विजिट करना होगा
सबसे पहले आपको Signup करके हमे Crisp पर account बनाना होगा।

Step 2:
Get Started or Use Crisp For Free Button करना होगा पर Button क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। इस पेज में आपको अपना Email address, Password, First Name, Last Name भरना हैं।

crisp signup form
crisp signup form

सभी Information भरने के बाद Continue पर क्लिक करे।


Step 3:
अब आपको अपने ब्लॉग/वेबसाइट का नाम और लिंक भरना हैं।

Add Website Crisp Live Chat

Step 4: Continue Button पर क्लिक करे अब हमारा Crisp account create हो गया हैं। अब आपके सामने welcome windows open होगी। Discover My Dashboard पर क्लिक करे।

Dsicover My Dashboard on Crisp chat


Step5 – Discover My Dashboard पर क्लिक करे। क्लिक करने के बाद अब एक नया पेज खुल जायेगा।

crisp chat dashbaord

Setp 6 – इसके बाद आपको Crisp Live Chat Box कोड आपको अपनी वेबसाइट पर ऐड करना होगा जिससे ये चैटबॉक्स आपकी वेबसइट पर दिखाई देगा |

इसके लिए आपको Dashboard Setting -> website Setting डैशबोर्ड में बने सेटिंग मेनू में जाना होगा और उसको क्लिक करना होगा उसके बाद वेबसाइट सेटिंग पर क्लिक करना होगा जैसा चित्र में बताया गया है

crisp dashbaord setting and website setting

Step 7 – Integration Button पर क्लिक करके script कोड अपनी वेबसाइट पर ऐड करना होगा

अब यह है Live Chat inbox. यहाँ से आप अपने ब्लॉग के Visitors से Chat कर सकेंगे।

दोस्तों इस Method के द्वारा आपको वेबसाइट पर जाकर Signup करके अकाउंट बनाकर chat script code अपनी वेबसाइट पर ऐड करना होगा


 Method 2: Install Crisp Chat Widget Using WordPress Plugin

Crisp Chat WordPress Plugin को इनस्टॉल करने के लिए ये steps follow करें।


Step 1: Crisp Chat Plugin को अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट पर इनस्टॉल और एक्टिवटे करे

इसके लिए आपको अपने WordPress site के Dashboard में जाये। Plugins option पर जाये और Add new पर क्लिक करे। अब Crisp Live Chat Plugin को सर्च करे।

अब Crisp Live Chat Plugin को install now पर क्लिक करके इनस्टॉल करे और Activate करे।

Step 2: Crisp Live Chat Plugin के activate हो जाने के बाद एक नया पेज आपके सामने दिखाई देगा। Connect with Crisp पर क्लिक करे और उसके बाद Continue पर क्लिक करे।

Step 3: अब Crisp account connect हो गया हमारी WordPress site से।
अब Live Chat inbox में जाने के लिए Go To My Inbox पर क्लिक करे। अब Live Chat हमारी site पर Active हो गयी हैं।

अब आपकी साईट को ओपन करने पर bottom left में live chat widget open होगी, इस तरह से।


इस तरह से आप बड़ी आसानी से अपनी wp site में live chat widget add कर सकते हो।

इसे भी पढ़े – 

NOTE – Crisp Live Chat Tool का Use आप 2 सप्ताह के Trial के तोर पर Free में Use कर सकते हैं उसके बाद Crisp Live Chat Tool का इस्तेमाल करने के लिए आपको amount Pay करना होगा। इसको Use करने के लिए आप इसके प्राइसिंग टेबल को देख सकते है crisp chat live widget pricing

दोस्तों ये आर्टिकल कैसा लगा बताने के लिए प्लीज् कमेंट करे आप कौनसा Live chat plugin अपनी वेबसाइट में उसे उसे कर रहे है वो कमेंट करके बताये


Leave a Comment