WordPress वेबसाइट में SVG Images File Upload कैसे करे

दोस्तों आजकल SVG (Scalable Vector Graphics)  फॉर्मेट बहुत पॉपुलर हो रहा है क्या आप अपने वर्डप्रेस साइट पर SVG Format File Add करना चाहते हैं? वर्डप्रेस डिफ़ॉल्ट रूप से .jpg.jpeg.png , and  .gif  formats अपलोड करने की अनुमति देता है। लेकिन आप वर्डप्रेस में SVG file format अपलोड नहीं कर सकते है क्योकि वर्डप्रेस इसका सपोर्ट प्रदान नहीं करता है है।

SVG क्या है

SVG का फुल फॉर्म Scable Vector Graphics होता है | जिससे हम 2D Graphics और Graphical Application XML में बना सकते है। ये सबसे ज्यादा Vector Type Diagrams create करने के लिए जाना जाता है | SVG images की फाइल साइज़ JPEGs या PNG की तुलना में कम होती हैं | Vector images को आप जितना चाहे उतना बडा या छोटा कर सकते है वह भी बिना quality को खराब किये। यही कारण है की vector graphics, बहुत ज्यादा use होते है, logo, business cards, hoardings की design उपयोग में आता है ।

SVG Image Format के लाभ

SVG Image Format उपयोग करने के कुछ लाभ हैं:

  • SVG images की फाइल साइज़ JPEGs या PNG की तुलना में कम होती हैं जो आपकी साइट को फ़ास्ट लोड होने में मदद करती है और पेज साइज़ को कम करती है।
  • यह ब्राउज़र और फोटो एडिटिंग टूल दोनों में आसानी से scalable हो जाता है। अगर आप इसे zoom करते है इसका साइज बड़ा करते है तो इसकी क्वालिटी ख़राब नहीं होती है|
  • आप CSS का उपयोग करके SVG file को animate कर सकते हैं।
  • SVG Format का ज्यादा उपयोग icons, icon fonts, website logos, और branding images के लिए उपयोग किए जाते हैं।
  • SVG format files सिक्योरिटी के हिसाब से Secure नहीं है हैं। इस कारण से वर्डप्रेस डिफ़ॉल्ट रूप से SVG file uploads सपोर्ट नहीं करता है।

WordPress में SVG Image Format Upload कैसे करें

जैसा की आप जानते है की वर्डप्रेस SVG format को सपोर्ट नहीं करता है। लेकिन आप Safe SVG और SVG Suppor का उपयोग करके अपनी वेबसाइट में SVG support Add कर सकते हैं।

सबसे पहले, अपनी वर्डप्रेस साईट में Safe SVG प्लगइन इनस्टॉल और activate करें।

प्लगइन को activate करने के बाद आपको इस प्लगइन के लिए कोई सेटिंग कॉन्फ़िगर करने की आवशयकता नहीं है क्योकि इसमें कॉन्फ़िगर करने के लिए कोई सेटिंग नहीं दी गयी है । बस आपको बिना किसी सेटिंग के SVG files अपलोड करना शुरू कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – 

दोस्तों आप आप SVG Support प्लगइन का उपयोग कर सकते है जो advanced फीचर के साथ आता है। SVG Support Plugin अपने मीडिया लाइब्रेरी में SVG फ़ाइलों को सुरक्षित रूप से अपलोड कर सकते है और उन्हें किसी अन्य Image की तरह उपयोग कर सकते है ।

Leave a Comment