Sticky Post क्या होती है और किसी पोस्ट को Sticky Post कैसे बनाते है

WordPress में Sticky Post क्या होती है ?

वर्डप्रेस में Sticky Post वह पोस्ट होती है  जो सभी नए Posts के ऊपर सबसे पहले Top पर show कराई जाती है | आपके ब्लॉग WordPress Website में सबसे पहले Top पर Sticky Post डिस्प्ले होगी अगर आपने Sticky Post ऑप्शन सेलेक्ट किया है|  अगर आपको अपनी साइट में कोई पोस्ट ऐसी है जिसे आप चाहते है यूजर सबसे पहले पढ़े या कोई इम्पोर्टेन्ट इन्फो शेयर करना चाहते है तो आप अपनी उस पोस्ट को स्टिकी पोस्ट बना सकते है और वह पोस्ट सबसे पहले डिस्प्ले होगी या सभी ब्लॉग पोस्ट के टॉप पर डिस्प्ले होगी WordPress आपको डिफ़ॉल्ट रूप से एक Sticky post/Featured post बनाने की की Functionality प्रोवाइड करता है |जिसको Enable करके आप किसी भी पोस्ट को Sticky Post बना सकते है|

WordPress में Sticky Post कैसे Create करें ?

आप वर्डप्रेस में किसी भी पोस्ट को स्टिकी पोस्ट बना सकते है जिसे आप चाहते है सबसे पहले टॉप पर दिखे

Sticky Post बनाने की प्रक्रिया के तहत सबसे पहले अपनी वर्डप्रेस साइट पर लॉग इन करें

फिर उस Post या Page Edit करें। जिसे आप Sticky Post बनाना चाहते हैं।

यहां, आपको साइडबार में Document >> Status & Visibility सेक्शन के अंदर Stick to the top of the blog आप्शन दिखाई देगा। बस इस आप्शन को चेक करें। जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है,

अब Update बटन पर क्लिक करें। वर्डप्रेस आपके Sticky Post को सभी नए Posts के ऊपर Top मे display करेगा।

WordPress Classic Editor में Sticky Post कैसे Create करें

अपनी वर्डप्रेस साइट पर लॉग इन करें फिर उस पोस्ट या पेज एडिट करें। जिसे आप Sticky Post बनाना चाहते हैं।

यहां, आपको साइडबार में Visibility: Public आप्शन दिखाई देगा। आपको Edit बटन पर क्लिक करना होगा।

एडिट बटन पर क्लिक करने के बाद, Stick this post to the front page आप्शन को चेक करें और Ok पर क्लिक करके Update बटन पर क्लिक करें।

अब, वर्डप्रेस आपके Sticky Post को सभी नए Posts के ऊपर Top में Show करेगा।

यदि आप एक नयी किसी विशेष पोस्ट को पोस्ट को featured post या WordPress sticky post बनाना चाहते हैं, ऊपर बताये गए Steps फॉलो करें और  Publish बटन पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़े – 

मुझे आशा है की मेरे इस आर्टिकल से आपको sticky post के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी | आप आपने वेबसाइट में popularpost को ऊपर बतायी गई विधि के द्वारा sticky post बना सकते है |

Leave a Comment