WordPress Themes को Cpanel के File Manager द्वारा कैसे Install करे

WordPress थीम्स को होस्टिंग सर्वर पर कैसे Upload करे –

तो चलये दोस्तो अब हम  जानलेते है ये तरीका भी बहुत आसान है. उसके लिए सबसे पहले आप अपने डोमेन http://www.yourdomainname/cpanel पर जाकर लॉगिन हो जाए.

Step 1:- आब आप अपने होस्टिंग के Admin Panel मे पहुच गये है बस आप के Dashboard पेज मे तोड़ा सा स्क्रोल कर के नीचे जाएँगे तो आप को File Manager  का फोल्डर मिलेगा बस उसपर क्लिक करे |

Step 2: अब आप न्यू तब मे अपने Root File मे पहुँच जाएँगे  Public_html यहा आप को Public_html >> Wp-Content >>Themes section per jakar top baar Mein Upload पर क्लिक करना है|

Step 3:  न्यू तब मे आप का File Upload पेज खुले गा यहा आप को सिंपल Browse करे ओर अपने Themes Zip File Format को Select कर Open  kar leta है उसके  baad Uploading चालू होज़ायगा आप की फाइल Zip Format मे होनी chahiye |

Step4: आप का थीम्स Upload होगआया है अब आप अपने रूट फाइल मॅनेजर पेज पे जाकर सिंपल रिलोड पर क्लिक करने के बाद वो फाइल ज़िप फॉर्मॅट मे शो होने लगे गा बस यहा आप को उसे सेलेक्ट कर के एक्सट्रॅक्ट कर लेना है |

तो दोस्तो आख़िर आपने अपने Hosting पर भी थीम्स को Upload कर लिया है. इससे आक्टीवेट करने के लिए आप WordPress डॅशबोर्ड मे   Appearance  >> Themes मे जाकर Activate कर सकते है.

इसे भी पढ़े – 

मुझे आशा है की मेरे इस आर्टिकल से आपको WordPress Theme Installation के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी | आप आपने वेबसाइट में अच्छी अच्छी और नयी नयी  WordPress theme  इनस्टॉल करके Look and feel  को improve कर सकते है |

Leave a Comment