WordPress vs Blogger कौन बढ़िया और क्यों

Blogger क्या है ?

Blogger एक फ्री प्लेटफार्म है जहा पर आप अपना ब्लॉग फ्री में बना सकते है यहाँ आपका कोई पैसा खर्च नहीं होता है । यह गूगल का Platform है और यह बिलकुल फ्री है । जैसा की आपको पता है की वेबसाइट बनाने के लिए Domain Name और Web Hosting पर खर्चा करना पड़ता है वो आपको यहाँ नहीं करना पड़ता है सभी कुछ आपको गूगल फ्री में Blogger पर प्रोवाइड करता है इसके लिए बस आपका एक Gmail पर ईमेल अकाउंट होना चाहिए और आप रेडी है ब्लॉगर उसे करने के लिए ।

Blogger पर ब्लॉग बनाना बहुत आसान है और उससे भी ज्यादा आसान Blog Maintain करना भी है । जैसे ही आप इसपर अपने आप को रजिस्टर करेंगे । आपको इसमें लॉगिन करना पड़ेगा और आपको एक Backend Dashboard मिलेगा जहा से आप इसकी सारी सेटिंग और Theme मैनेज कर सकते है

Blogger बिलकुल Free है और इसमें कोई पैसे भी नहीं लगते है तो जो नए Blogger है या वेबसाइट बनाना चाहते है वो शुरआत में Training Purpose से Blogger Platform use करते है इससे यहाँ उन्हें अच्छा खासा सीखने को मिलता है ।

Blogger पर ब्लॉग बनाने के लाभ

1. Blogger बिल्कुल फ़्री है यहाँ पर आपके बिलकुल पैसे नहीं लगेंगे ।

2. ब्लॉगर पर आपको Domain Name Purchase नहीं करना पड़ेगा । ब्लॉगर आपको खुद ही डोमेन नाम yourblogname.blogger.com प्रोवाइड करेगा ।

3. Hosting भी आपको खरीदने की जरूरत नहीं है ब्लॉगर खुद भी आपको आपके ब्लॉग होस्ट करने की सुविधा प्रदान करते है ।

4. ब्लॉगर पर आपको ब्लॉग बनाने के लिए थीम्स भी प्रोवाइड करता है जिसका उपयोग करके आप अपना ब्लॉग बना सकते है ।

5. Blogger पर वेबसाइट बनाना और मेन्टेन करना बहुत आसान है क्यों की इसका इंटरफ़ेस बहुत ही आसान है और कोई भी आसानी से मैनेज कर सकता है।

6. इसमें आपको सिक्योरिटी की चिंता करने की जरूरत नहीं है गूगल प्लेटफार्म है गूगल इसकी सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखता है ।

7.इस में आप ढेर सारे ब्लॉग फ्री में बना सकते है किन्तु इनसभी पर पूरा कंट्रोल गूगल का होता है आपका नहीं ।

WordPress क्या है और इसमें वेबसाइट क्यों बनाये

WordPress बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है जो Professional Blogging करना चाहतें है और Blogging में अपना कैरियर बनाना चाहतें है क्योंकि इसमें आपको हज़ारों Free WordPress Themes और free plugin मिलती है जिनके इस्तेमाल से आप अपना सेल्फ होस्ट Blog Single click बना सकते है ।

इसलिए सबसे पहले आपके लिए यह जाना आवश्यक है कि WordPress क्या है ताक़ि आप इसके बारे में आसानी से समझ सकें ।

इससे भी पढ़े

वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करे हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी

WordPress में ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए आपको Domain Name और Hosting Purchase करना पड़ती है । जिससे आप अपना सेल्फ होस्ट WordPress Blog / WordPress Site Create कर सकते है । WordPress में ब्लॉग बनाने के लिए आपको पैसे ख़र्च करने पड़ते है। इसमें बने ब्लॉग का सर्वे सर्वा मालिक आप ही होते है। इसका फुल कण्ट्रोल आपके पास होता है आप जो चाहे सो कर सकते है जो थीम प्लगइन अपलोड कर सकते है ।

WordPress में वेबसाइट क्यों बनाना चाहिए

1. WordPress में आप Professional Blog और website बना सकते है।

2. आज के समय में वर्डप्रेस सबसे पॉपुलर CMS है और ये दुनिया की 37% पर्सेंट वेबसाइट WordPress में ही बनी है इसका मार्किट शेयर पर्सेंट तेजी से बढ़ रहा है।

3. इसको उपयोग करना बहुत ही आसान है। इसका बैकेंड डैशबोर्ड बहुत ही आसान है इससे कोई भी आसानी से मैनेज कर सकता है ।

4. WordPress Repository में आपको ढेरो free Theme और Plugin मिलते है।

5. WordPress में बानी वेबसाइट की Google Search Ranking जल्दी आती है और WordPress ब्लॉग वेबसाइट Seo Friendly फ्रिन्ड्ली होती है।

WordPress vs Blogger में क्या अंतर है

1. Blogger एक दम फ़्री है जबकि WordPress पर ब्लॉग बने के लिए आपको पैसे ख़र्च करने पड़ते है।

2. Blogger की तुलना में WordPress को SEO Optimisation करना बहुत आसान है।

3. Blogger में By Defalut HTTPS Security दे गयी है जबकि WordPress पर आपकों HTTPS Setup आपको स्वयं करना पड़ेगा।

4. Blogger पर Theme कॉन्फ़िगर करने में टाइम लगता है आपको कई सारी कस्टम कोडन करना पड़ती है । जबकि WordPress पर आप एक क्लिक में Blog Theme बदल सकते है ।

5. WordPress पर आपको हजारों free theme और free Plugin मिलती है और आप अपनी थीम बना कर भी डाल सकते हो परन्तु Blogger पर नही मिलती है।

6. WordPress में किसी advance फ़ीचर को लाने के लिए आपको सिर्फ़ एक Plugin install करना पड़ता है जबकि Blogger पर आपको कोडिंग करनी पड़ती है।

8. Blogger Limited Themes है और उनमे सिंपल डिज़ाइन मिलता है । WordPress आपको हज़ारो थीम और प्लगइन मिलते है जिससे आप बढ़िया से बढ़िया सुन्दर प्रोफेशनल Blog बना सकते हो ।

9. Blogger की तुलना में WordPress की Loading स्पीड बहुत fast है और स्पीड बढ़ाने के लिए आप Third Party प्लगइन भी कॉन्फ़िगर कर सकते हो ।

10. WordPress समय-समय पर अपडेट होता है और नये फ़ीचर डालता है जबकि Blogger पर ऐसा कुछ नही है।

11. Blogger फ़्री है और इसका फुल कण्ट्रोल गूगल के पास है गूगल चाहें तो ब्लॉगर को कभी भी बंद कर सकता है। WordPress Blog पर आपका फुल कण्ट्रोल होता है आप चाहे जैसे चंगेस कर सकते है

12. Blogger पर आप Limited Customization कर सकते है । WordPress का फुल कण्ट्रोल आपके पास होता है आप अपने हिसाब से इसे कस्टमाइज कर सकते है ।

13. Blogger की कोई थीम और प्लगइन रिपॉजिटरी नहीं है जबकि WordPress के लिए free Theme और Plugin repository है और आप वह अपनी थीम और प्लगइन बना कर अपलोड कर सकते हो ।

14. Blogger में काम करते समय आपको गूगल के नियम कायदे का ख्याल रखना पड़ेगा नहीं तो गूगल आपके ब्लॉग को Suspend कर देगा । WordPress में कोई ऐसे Specific नियम नहीं है आप अपनी रिस्क पर जो चाहे सो कर सकते है ।

इन्हे भी पढ़े –

Leave a Comment