बेस्ट वर्डप्रेस मैगज़ीन थीम लिस्ट 2024

दोस्तों अगर आप न्यूज़ पोर्टल और आधुनिक मैगज़ीन पोर्टल बनाने के लिए लेटेस्ट वर्डप्रेस थीम News WordPress Theme In Hindi सर्च कर रहे है तो ये आर्टिकल आप के ही लिए है यहाँ हम एक से बढ़कर एक लेटेस्ट वर्डप्रेस मैगज़ीन थीम Best WordPress Magazine theme List 2024 लेकर आये है जिनका उपयोग करने के बाद आपकी वेबसाइट की परफॉरमेंस और सर्च इंजन रैंकिंग बढ़ा सकते है। ये सभी थीम आधुनिक वेब टेक्नोलॉजी जैसे वेब रेस्पॉन्सिव, RTL सपोर्ट, क्रॉस ब्राउज़र कपटिब्लिटी, लेटेस्ट पेज बिल्डर एलेमेंटर को सपोर्ट करते है |

दोस्तों अगर आपके ब्लॉग पर आप multi niche or multi category पर आपका ब्लॉग या न्यूज़ पोर्टल या मैगज़ीन पोर्टल की तरह आप हर केटेगरी या अलग अलग निश की एक वेबपोर्टल बनाना चाहते है | अपने ब्लॉग पर Multi Category केटेगरी मेन्टेन करते है और सभी के लिए अलग अलग पोस्ट लिखते है लिखते हो जैसे की news की तरह तो आप न्यूज़ थीम का उपयोग करके अपने ब्लॉग को एक Professional रूप दे सकते है |

तो दोस्तों चलिए शुरू करते है.. Best Magazine Theme In Hindi 2024

बेस्ट वर्डप्रेस फ्री मैगज़ीन थीम लिस्ट 2024

1. Newsup WordPress Theme

एक प्रोफेशनल न्यूज़ मैगज़ीन थीम है जो को बहुत भी बढ़िया डिज़ाइन के साथ आती है इस थीम के द्वारा आप मल्टी निश की वेबसाइट बन सकते है जिसमे कई सारे टॉपिक्स और केटेगरी हो जैसे Health, Finance, Sports etc. Newsup थीम के वर्डप्रेस में 10000+ से ज्यादा एक्टिव इनस्टॉल है वर्तमान समय की ये सबसे पॉपुलर न्यूज़ मैगज़ीन थीम है |

न्यूज़ थीम Fully Seo Optimize थीम है इस थीम के द्वारा अपनी न्यूज़ मैगज़ीन वेबसाइट बनाने पर उसके गूगल सर्च इंजन में उच्च रैंक पाने की संभावना बाद जायेगी | यह थीम Fully Responsive थीम है और सभी डिवाइस जैसे Mobile Phone, Iphone, Ipad,Laptop,लैपटॉप के साइज के अनुसार अपने आप को ढाल लेती है | इस थीम को आप मल्टीप्ल लैंग्वेज में भी ट्रांसलेट कर सकते हो यह थीम एलेमेंटर गुटेनबर्ग और अन्य पेज बिल्डर प्लगइन को भी सपोर्ट करता है Woocomerce रेडी थीम है जिससे आप अपनी वेबसाइट में शॉप पेज भी बना सकते है और अपना प्रोडक्ट सेल कर सकते है

  • यह एक मोबाइल फ्रेंडली व  Highly Customize theme responsive है।
  • इसको आप ज्यादा Customize करने के लिए Gutenberg व Elementor से भी कर सकते है ।
  • इसके अलावा, Newsup WooCommerce प्लगइन के साथ कम्पेटिबल है। आप इस प्लगइन का उपयोग करके अपनी साइट के भीतर एक ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं और उत्पाद बेच सकते हैं।

2. ColorMag WordPress Theme

अब तक की सबसे पॉपुलर  magazine WordPress theme थीम है इस थीम को 1 लाख से भी ज्यादा active install है अर्थात लाख से ज्यादा लोगो द्वारा अपनी वेबसाइट इस थीम का उपयोग कर बनायीं है यह इस थीम की पॉपुलैरिटी को दर्शाता है। यह एक free wordpress magazine theme है जिसको customize करना भी बहुत आसान है यह थीम न्यूज़ मैगज़ीन के लिए भी बेस्ट थीम है

  • यह एक मोबाइल फ्रेंडली व  Highly Customize theme है ।
  • इस theme के अंदर 15 से ज्यादा स्टार्टर साइट है यानी templates है. अलग अलग डिजाईन के जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हो ।
  • इसको आप ज्यादा Customize करने के लिए Gutenberg व Elementor से भी कर सकते है ।

3. NewsCard WordPress Theme

एक मल्टीपर्पसे न्यूज़ मैगज़ीन थीम है। इस थीम के 10000 से ज्यादा एक्टिव इनस्टॉल थीम है। न्यूज़ कार्ड थीम को मुख्या रूप से फ़ूड,ट्रेवल,म्यूजिक फैशन और फोटोग्राफी पर्सनल ब्लॉग के लिए ही बनाया गया है। इन सभी निश की वेबसाइट बनाने के लिए इसमें विशेष ऑप्शन दिए गए है। यह थीम टॉप बार फ्रोंटपेज के साथ आती है जिसको आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कस्टमाइज कर सकते है।

  • यह थीम बैनर स्लाइडर और सोशल प्रोफिलेर ऑप्शन के साथ आता है
  • यह थीम सभी पॉपुलर प्लगइन को सपोर्ट करती है
  • यह थीम सो ऑप्टिमाइज़ रेस्पॉन्सिव और ट्रांस्लेशन रेडी थीम है

4.Refined Magazine WordPress Theme

री डिफाइन मैगज़ीन थीम एक फ्री न्यूज़ मैगज़ीन थीम है। इस थीम के एक्टिव इंस्टालेशन 2000 से ज्यादा है । इसका उपयोग और कॉन्फ़िगर करना आसान है ये पूर्णतः कस्टोमिज़ाबले थीम है। यह रेस्पॉन्सिव और SEO ऑप्टिमाइज़ थीम है । इसकी लोडिंग स्पीड भी फ़ास्ट है क्यों की ये एकदम लाइट वेट थीम है। यह थीम वन क्लिक डेमो इम्पोर्ट ऑप्शन के साथ आती है। । यह थीम advertisement  ready थीम है । यह थीम सभी पॉपुलर प्लगइन को सपोर्ट करती है ।

  • इस थीम में 9 कस्टम विजेट और अनलिमिटेड कलर ऑप्शन है
  • यह थीम गुटेनबर्ग रेडी थीम है और सभी पगेबिल्डर को सपोर्ट करती है
  • RTL कम्पेटिबल और ट्रांसलेशन रेडी थीम है

5.TimesNews WordPress Theme

TimesNews मैगज़ीन थीम एक आधुनिक वर्डप्रेस थीम है। इस थीम के 6000 से ज्यादा एक्टिव इनस्टॉल है। इस थीम का उपयोग करके आप प्रोफेशनल न्यूज़ मैगज़ीन वेबसाइट बना सकते है । इस थीम का उपयोग करके आप सभी प्रकार के समाचार, समाचार पत्र, पत्रिका, मैगज़ीन प्रकाशन, ब्लॉग या review website आप बना सकते है।

  • यह थीम सभी आधुनिक web technology aspect जैसे performance, क्रॉस-ब्राउज़र कम्पेटिबिलिटी, Seo Ready और RTL का support करता है।
  • यह theme Social media sharing option के साथ आती है जिससे की आपके ब्लॉग पोस्ट को अधिक से अधिक सोशल मीडिया में पॉपुलर किया जा सके और अधिक से अधिक विजिटर तक पंहुचा जा सके।

6.Newsium WordPress Theme

न्यूज़ियम बेस्ट रेस्पॉन्सिव समाचार मैगज़ीन के लिए एक वर्डप्रेस थीम है जो आपको आसानी से article और ब्लॉग पोस्ट लिखने की सुविधा प्रदान करता है । इस थीम के वर्डप्रेस में 5000 से ज्यादा एक्टिव इनस्टॉल है । एक बेहतरीन समाचार वेबसाइट बनाने के लिए लाइव कस्टमाइज़र ऑप्शन और कस्टम विजेट के साथ आता है, जिसका उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट को अपनी पसंद के अनुसार डिज़ाइन कर सकते हैं । यह WooCommerce प्लगइन के साथ गुटेनबर्ग और RTL के साथ compatible है जो आपको हमारे समाचार पत्र टेम्पलेट के साथ एक ऑनलाइन Shop को एकीकृत करने में मदद करता है।

जैसा कि इसमें कई उपयोगी विशेषताएं शामिल हैं, जिन्हें एक बहुत बढ़िया दिखने वाली News Portal website बनाना चाहते है उनके लिए ये एक दम परफेक्ट थीम है, थीम ब्लॉगिंग के लिए एकदम सही है और एक समाचार, समाचार पत्र, पत्रिका, प्रकाशन या रिव्यु वेबसाइट के लिए Best है। यह थीम बढ़िया से SEO ऑप्टिमाइज़ की हुए थीम है जिससे आपकी सर्च रैंकिंग बढ़ने की सम्भावना बाद जाती है ।

7. News Portal WordPress Theme

अगर NewsPortal संबंधित साइट बनाने की सोच रहे है तो आपको एक बार आपको इस News portal थीम को अपने साइट पर कॉन्फ़िगर करके जरूर देखना चाहिए। यह mysterythemes द्वारा डेवेलोप और मेन्टेन की गयी है इस थीम को 9000 से भी एक्टिव इनस्टॉल है | आप इसमें अलग अलग केटेगरी के रिलेटेड Blog बना सकते हो । यह थीम फुल्ली विजेट थीम है और यह सिंगल क्लिक डेमो इम्पोर्ट सुविधा के साथ आती है ।

  • यह एक responsive डिजाईन के साथ आता है. यानी android, iphone, desktop, tablet आदि के अंदर यह रेस्पॉन्सिव होता है.
  • यह theme प्रीमियम लगती है जिसमे sharp text, colors, सूंदर icon आदि. होते है.
  • इसको आप आसानी से customize कर सकते हो. इसमें multiple colors, layout, कैटेगरी आदि के साथ आता है

8.MH Magazine lite WordPress Theme

MH Magazine lite WordPress Theme बहुत ही popular है | यह थीम काफी पुरानी थीम है लेकिन इसको टाइम तो टाइम अपडेट करके मोर्डर्न थीम बनाये रखा गया है | इस थीम के 30 हजार से भी ज्यादा एक्टिव इनस्टॉल है इस थीम को mhthemes कंपनी द्वारा बनाया गया है |

  • यह बहुत ही फ़ास्ट, रेस्पॉन्सिव, सिक्योर, SEO फ्रेंडली थीम है
  • इस थीम को Customize करना बहुत ही आसान है
  • इस थीम को विशेष रूप से न्यूज़ साइट बनाने के लिए बनाया गया है जैस की राजनीती, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, हेल्थ, पर्सनल ब्लॉग्गिंग आदि के लिए भी आप इस थीम का उपयोग कर सकते है

9. AccessPress Mag WordPress Theme

AccessPress Mag WordPress Theme भी news website के लिए best free wordpress थीम है | इस थीम को 3000 से भी ज्यादा बार डाउनलोड कर रखा है | इस थीम को कंपनी द्वारा बनाया गया है |

अगर इन थीम की विशेषता की बात करे तो

  • यह एक मॉडर्न मैगज़ीन थीम है जो की पूरी तरफ से रेस्पॉन्सिव है
  • इसमें 2 से ज्यादा post layout है, sticky menu, author block, social media integration सबकुछ आपको इस थीम में फ्री में मिलता है
  • इस थीम में आपको न्यूज़ टिकर, स्टिकी मेनू और ऑथर ब्लॉक विशेष रूप से मिलेगा

इन्हे भी पढ़े –

दोस्तों आशा करता हूँ आपको ये हमारी मैगज़ीन थीम लिस्ट Best WordPress Magazine Theme List In Hindi 2024 बेस्ट वर्डप्रेस मैगज़ीन थीम लिस्ट इन हिंदी पसंद आयी होगी आप इसमें बताई गयी थीम्स का उपयोग करे और कमेंट करके अपनी राये बताये।

Leave a Comment