मॅनेज्ड वर्डप्रेस होस्टिंग क्या होती है ?

दोस्तों अगर आप वर्डप्रेस वेबसाइट ओनर है या वर्डप्रेस वेबसाइट चला रहे है तो आपने जरूर वर्डप्रेस मैनेज्ड होस्टिंग के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन आपको ये जानकारी नहीं है की मैनेज्ड वर्डप्रेस वेबसाइट क्या है और इसमें वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने के क्या फायदे है इन सबको जानना चाहते है तो दोस्तों आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ।

अगर आप इस फील्ड में नए नए है तो आप को सबसे सस्ती वेबहोस्टिंग शेयर्ड वेबहोस्टिंग मिलती है और हम उसमे अपनी वर्डप्रेस साइट होस्ट कर देते है जहा पर हमे ही सारे काम जैसे वर्डप्रेस इंस्टालेशन, वेबसाइट बैकअप, Customization हमको खुद ही करने पड़ते है |किन्तु मैनेज्ड वर्डप्रेस होस्टिंग बिलकुल अलग होती है ।

Managed WordPress Hosting क्या है?

दोस्तों वर्डप्रेस आजकल इतना पॉपुलर है की होस्टिंग कंपनीज़ ने WordPress Website के लिए स्पेशल होस्टिंग प्लान स्टार्ट की है जिसे हम मॅनेज्ड वर्डप्रेस होस्टिंग कहते हैं| Managed WordPress होस्टिंग मे वर्डप्रेस पर किए जाने वेल सभी टेक्निकली वर्क को होस्टिंग कंपनी मॅनेज करती है| इसलिए इससे मैनेज्ड वर्डप्रेस होस्टिंग कहते है ।

इन सभी वर्क में वर्डप्रेस को पूर्णतः सिक्योर रखना, हाइ-स्पीड मेनटेन रखना, WordPress का रेग्युलर बॅकप लेना ताकि Data Secure रहे, रेग्युलर अपडेटेड रखना और कंप्लीट 100% वर्डप्रेस साइट को Update रखना ।

अगर आपको वर्डप्रेस का टेक्निकल वर्क नहीं आता है और वेबसाइट बनाकर Business करना है तो आप मॅनेज्ड वॉर्डप्रेसस होस्टिंग Select कर सकते हैं ।

Managed WordPress Hosting मे आपको प्रीमियम हेल्प मिलती है | Customer Care पर आपकी बात को प्राइयारिटी पर सुना जाता है| यह भी एक प्लस पॉइंट है | वैसे तो आपको कोई प्राब्लम नही आती है अगर आ भी गयी तो आपको फुल एंड फास्ट सपोर्ट प्रवाइड किया जाता है ।

Popular Managed WordPress hosting

आजकल सभी होस्टिंग कंपनी अब मॅनेज्ड वर्डप्रेस होस्टिंग प्रवाइड करती है| इन सब मे कुछ होस्टिंग कंपनी के मैनेज्ड होस्टिंग प्लान काफी सस्ते होते है और कुछ कंपनी के काफी कॉस्टली होते है –

Hostgator, Dreamhost and Bluehost मॅनेज्ड वर्डप्रेस होस्टिंग काफ़ी कम प्राइस मे प्रवाइड करती हैं| अगर आपका बजेट कम है तो आप इन 3 कंपनी को चूज़ कर सकते हैं Per Monsth अंडर $30 आपको स्पेंड करना होगा| आप Monthly ओर Yearly पेमेंट कर सकते हैं| दोस्तों आपको मैं एक सलाह दूंगा की आप एक साथ 2-3 Year की होस्टिंग ले उसमे आपको हेवी डिसकाउंट मिलता है ।

सबसे Costly मॅनेज्ड वर्डप्रेस होस्टिंग प्रवाइड करने वाली कंपनीज़ मे Siteground, Pagely हैं| इन होस्टिंग कंपनीज़ का सपोर्ट एंड होस्टिंग ऑफर्स बेस्ट है इसलिए प्राइस काफ़ी ज़्यादा है. एक न्यू ब्लॉगगेर के लिए इसे पर्चेस करना मुस्किल है ।

Managed WordPress Hosting Advantages & Disadvantage

अब हम वर्डप्रेस मॅनेज्ड होस्टिंग की Advantage और Disadvantange के बारे मे जानते हैं. वैसे इसमे डिसद्वातगे जैसा कुछ है नही.

Managed WordPress Hosting Advantage-


Fast Speed : यह स्पेशली वर्डप्रेस के लिए होस्टिंग है इसलिए इसकी स्पीड सूपरफास्ट होती है । चाहे कितना भी ट्रॅफिक क्यू ना हो यह होस्टिंग फास्ट वर्क करती है ।

Regular Backup – मैनेज्ड होस्टिंग प्लान लेने से आपकी Backup लेने की टेंशन से आप फ्री हो जयाएंगे| होस्टिंग प्रवाइडर कंपनी आपकी साइट का Regular Backup लेते हैं ।


Security – मैनेज्ड होस्टिंग प्रोवाइडर की सेक्युर्टी काफी टाइट होती है यहा आपकी साइट को पूरी तरह से सेक्यूर कर दिया जाता है ।


100% Uptime – मैनेज्ड होस्टिंग प्रोवाइडर की होस्टिंग का अपटाइम 100% होता है ।


Automatic All Update – आपकी वॉर्डप्रेसस से रिलेटेड सभी फाइल्स ऑटोमॅटिक अपडेट रहेंगी, आपको मॅन्यूयेली कुछ भी अपडेट नही करना पड़ेगा ।


Excellent Support – कोई भी प्राब्लम आने पर आपको प्रीमियम क्वालिटी सपोर्ट प्रवाइड किया जाता है ।

Managed Hosting Disadvantage:


High Price – मॅनेज्ड वर्डप्रेस होस्टिंग अपनी फीचर्स एंड सर्विसेज के कारण काफ़ी कॉस्ट्ली है, एक न्यू ब्लॉगगेर इसे अफोर्ड नही कर सकता है । अगर आप ब्लॉग्गिंग अच्छी चल रही है और अच्छा बिज़्नेस कर रहे हैं तो आप इस होस्टिंग को पर्चेस कर सकते हैं ।


Limited Plugin Installation : हमारी साइट को होस्टिंग कंपनी मॅनेज करती है इसलिए हमारा कंट्रोल साइट पर नही रहता, मीन आप कोई भी थर्ड पार्टी प्लुगीन इनस्टॉल नही कर सकते| क्यूंकी मॅनेज्ड वॉर्डप्रेसस होस्टिंग की सेक्यूरिटी काफ़ी अच्छी होती है|

इन वर्डप्रेस पोस्ट को भी पढ़े

दोस्तों अगर आप वर्डप्रेस वेबसाइट बनाकर लोंग-टर्म बिज़्नेस करना चाहते है तो मॅनेज्ड वॉर्डप्रेसस होस्टिंग ही बेस्ट है । क्यूंकी यही एक ऐसी जगह है जहा आपकी वेबसाइट 100% सेफ रहेगी । Shared Hosting मे आप Long Term Business नही कर सकते और ना ही अधिक ट्रैफिक को मॅनेज कर सकते हैं । Managed Hosting लेना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा ।

Leave a Comment