WordPress में Image Optimize कैसे करे

अगर आप अपने Wodpress Site के लिए image optimization कैसे करते हैं, जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े । अगर हम अपनी वेबसाइट की इमेज ऑप्टिमाइजेशन नहीं करते है तो website का परफॉरमेंस स्लो होता है और image search engine friendly नहीं होता है और website पर ज्यादा organic traffic नहीं मिल पाता है और वेबसाइट की रैंक पर भी इफ़ेक्ट पड़ता है। क्यों की गूगल वेबसाइट स्पीड को भी एक Seo Factor मानता है जिसकी स्पीड ज्यादा होती है उसको अच्छी रैंक देता है । 

Image Optimization क्यों जरूरी है ?

Image Optimization technique की help से आप अपने wordpress website की image को search engine friendly बना सकते हैं, जिससे आपके blog की user experience, performance और SEO rank improve हो हो जाएगी ।

Image Optimization के लाभ

Image search में आपके website का image आसानी से rank हो सकता है, जिसके जरिए आप ऑर्गनिक traffic पा सकते हैं और अपनी रैंक इम्प्रूव कर सकते है इसके निम्न लिखित लाभ है-

  • Website का loading time reduce होता है, Website speed Fast होती है ।
  • Website का bounce rate कम होता है, जिससे website का rank बढ़ता है ।
  • Social media और Marketing में ज्यादा traffic पाने के लिए image का एक अहम role होता है ।
  • यदि कोई blogger आपके custom image को अपने Post में use करके credit link देता है, तो इससे आप backlink हासिल कर सकते हैं ।

ब्लॉग पोस्ट के लिए कौनसी इमेज का उपयोग करे

ब्लॉग पोस्ट के लिए Right Images और कॉपीराइट फ्री इमेज का उपयोग करें

प्रत्येक website owner या ब्लॉगर अपनी साईट या ब्लॉग के लिए images का उपयोग करता है। लेकिन जब आप अपनी आर्टिकल के लिए Image use करते है तो, तो बहुत सावधानी पूर्वक सर्च करना चाहिए। इमेज सर्च करते समय आपको कॉपीराइट फ्री इमेज Use करनी चाहिए

अगर आप Google Images करते है तो सावधान हो जाये क्यों की वो कॉपी प्रोटेक्टेड इमेज होती आगे आपको बड़ी परेशानी में डाल सकते है।

Free Stock images का उपयोग करे

Internet पर कई सारी वेबसाइट है जो Free stock images offer करती है और ये कॉपीराइट फ्री भी होती है। FreeDigitalPhotosMorgueFilePixabayPexels आदि जैसी वेबसाइटें हैं जो मुफ्त में stock images प्रदान करती हैं। इसके अलावा आप कुछ पैसे खर्च करके ShutterStock पर high-quality और professional images आसानी से प्राप्त कर सकते है।

ब्लॉग पोस्ट के लिए Custom इमेज का उपयोग करें

यदि आपको अपनी वेबसाइट के लिए सही इमेज नहीं मिल पा रही है तो बेस्ट वे ये है की अपने ब्लॉग के लिए custom images बना कर Use करे। Custom images बनाने के लिए बहुत सारी website मौजूद है जैसे – Canvasnappa PicMonkey बहुत पोपुलर है। इनसे आप आसानी से अपने पोस्ट के लिए कस्टम इमेज कस्टम image create कर सकते है।

Search Engines के लिए Images Optimization कैसे करें?

1. Image के लिए Right File Name चुनें

  • Blog post में image upload करने से पहले उसे keywords के according rename जरूर करें. 
  • यह आपको Image Search Result में Higher रैंकिंग प्राप्त करने में मदद करता है।
  • इमेज का नाम हमेशा small letter में लिखें और हर word के बीच में dash(-) का use करें ।

2. Image का सही तरीके से Resize और Compression करे

यदि आप image uploading के समय इमेज की size और Compression पर ध्यान नही देते है, तो यह सीधे आपकी वेबसाइट loading speed पर प्रभाव डालता है। आपको अपने आर्टिकल के लिए बड़ी images का उपयोग नही करना चाहिए। यह आपके सर्वर लोड को बढ़ा देता है और नतीजतन आपकी साइट slow हो जाती है। जैसा कि हम सभी जानते है Google वेबसाइट लोडिंग Speed को एक ranking factor के रूप में उपयोग कर रहा है।

Resize Image size

यह आपके थीम और आर्टिकल पर Depend करता है। हालांकि अधिकतर ब्लॉग में कंटेंट area 600px-650px की होती है। अतः आप अपनी थीम के अनुसार image dimension का उपयोग कर सकते है। दोस्तों इमेज का डायमेंशन 650 X 360 pixels से ज्यादा का न रखे | अगर आपकी इमेज का डायमेंशन ज्यादा है तो उसको Resize करे

Image resize के लिए आप WordPress plugin या ऑनलाइन वेबसाइट का उपयोग कर सकते है जैसे – Imageresize.orgreSmush.it Image OptimizerEWWW Image OptimizerShortPixel Image Optimizer आदि।

Image Compression

यदि आप high quality stock images अपनी आर्टिकल में उपयोग करते है, तो यह आपके सर्वर पर बहुत लोड डाल सकता है। high quality image की size भी बहुत ज्यादा होती है।

अपनी इमेज की size को 50kb के अंदर रखने की कोशिश करें। यदि इमेज की size 50kb के ऊपर या MB में है, तो इससे साफ पता चलता है कि image high quality की है। ऐसी इमेज को हमेशा Resize करके और सही dimension के साथ अपलोड करें।

Internet में बहुत सारे tool available है जैसे  TinyPNG,  Optimizilla,  ImazeOptimizer  जिनकी मदद से आप image की quality को घटाएं बिना भी उसे 80% तक compress कर सकते हैं.

3. ALT Text का Use करें

ALT Text आपके इमेज को SEO friendly बनाता है यह सर्च इंजन को बताता है कि आपकी इमेज किस बारे में है। बिना Alt Text के सर्च इंजन जैसे Google इमेज को पढ़ नही सकता है ।

वह Alt text का उपयोग करके इमेज के बारे में पता करता है और विजिटर को best related image दिखता है। इसलिए आर्टिकल को Search Engine Friendly बनाने के लिए अपनी images में ALT text add करना बहुत जरूरी है।

Image ALT text के लिए अपनी keyword का उपयोग करें। यह आपको image सर्च रिजल्ट में बेहतर रैंक प्राप्त करने में मदद कर सकता है। आपकी ALT text आपकी आर्टिकल से रिलेटेड होनी चाहिए ।

इसे भी पढ़े –

दोस्तों आशा करता हूँ की इस आर्टिकल से आपको वर्डप्रेस साइट में इमेज ऑप्टिमाइजेशन करने के कुछ टिप्स मिले होंगे। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया होतो इसको शेयर करे। अगर आपके कोई वर्डप्रेस इमेज ऑप्टिमाइजेशन से सम्बन्ध्ति प्रश्न हो तो कमेंट करे।

Leave a Comment